WhatsApp Call Recording: व्हाट्सएप पूरी दुनिया का फेमस चैट प्लेटफार्म है जिसे हर कोई उपयोग करता है क्योंकि व्हाट्सएप में लोगों के काम बहुत ही आसान बना दिए हैं पहले लोगों को किसी भी छोटे-मोटे काम के लिए कॉल करना पड़ता था |
लेकिन अब मिनी सेकंड में मैसेज भेज सकते हैं और किसी से भी कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं लोग आजकल व्हाट्सएप्प का उपयोग अपने दोस्तों, फैमिली मेंबर्स, रिश्तेदारों इत्यादि के साथ चैट,फोटोस, वीडियो भेजने के लिए करते हैं।
व्हाट्सएप को आज 5 बिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर रखा है इसी को देखते हुए व्हाट्सएप पर अपने नए-नए फीचर्स लांच करता रहता है जिससे कि यूजर्स का एक्सपीरियंस बताता है और लोग इसे बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन पहले व्हाट्सएप पर कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन नहीं था।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप ने हाल ही में नया फीचर लॉन्च किया है जिसके अनुसार आप व्हाट्सएप पर किसी भी कॉल को रिकॉर्ड कर सकोगे और अपनी ड्राइव में एक रिकॉर्डिंग फाइल के रूप में सेव कर पयोगे और जब चाहो तब सुन सकोगे…तो चलिए बिना किसी देरी के इस फीचर के बारे में पूरी डिटेल से समझ लेते हैं कि कैसे इस फीचर का उपयोग एंड्रॉयड और आईफोन में किया जाएगा?
क्या है ‘WhatsApp Call Recording’ फीचर?
व्हाट्सएप ने हाल ही में अपना एक नया फीचर लॉन्च किया है जो की काफी धमाकेदार साबित होने वाला है क्योंकि इस फीचर के जरिए आप व्हाट्सएप की किसी भी कॉल को रिकॉर्ड कर सकोगे जैसा कि आपको पता ही होगा कि पहले यह फीचर व्हाट्सएप में उपलब्ध नहीं था लेकिन कुछ सेटिंग करने के बाद आप इस फीचर को Allow कर पाओगे। चलिए जान लेते हैं कि इस फीचर को आईफोन और एंड्रॉयड में कैसे Allow करें.?
आईफोन में ‘WhatsApp Call Recording’ कैसे करें?
आईफोन में व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए हमने नीचे कुछ स्टेप्स को बताया है अगर आप नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करते हैं और बताइए कि सभी सेटिंग्स को ऑन करते हैं तो आप आसानी से अपनी व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड कर सकोगे
स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने आईफोन में QuikTime नाम की एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है।
स्टेप 2. अगले स्टेप में आपको अपने आईफोन को मेक में कनेक्ट करना है और इसके बाद डाउनलोड की गई एप्लीकेशन को ओपन करना है।
स्टेप 3. इसके बाद आपको फाइल के ऑप्शन पर क्लिक करना है और इसमें new audio recording का ऑप्शन ढूंढना है और इस पर क्लिक करना है।
स्टेप 4. अब दिए गए ऑप्शंस में से आईफोन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 5. अब आपको QuikTime एप्लीकेशन पर दिख रहे रिकॉर्डिंग के आइकॉन पर क्लिक करना है।
स्टेप 6. अब आपको किसी को भी व्हाट्सएप कॉल करना है और रिकॉर्डिंग की आइकॉन पर क्लिक करना है आप देखेंगे कि आपकी कॉल रिकॉर्ड हो रही है और यह कॉल रिकॉर्ड होने के पश्चात आपका डिवाइस की फाइल मैनेजर में से हो जाएगी।
एंड्रॉयड में ‘WhatsApp Call Recording’ कैसे करें?
अगर आप एक एंड्रॉयड यूजर है और आपको नहीं पता कि व्हाट्सएप की कॉल को रिकॉर्डिंग कैसे किया जाए तो हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें। अगर आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़ते हैं और फॉलो करते हैं तो आप बड़ी आसानी से अपने एंड्रॉयड फोन में व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड कर पाओगे….
स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने गूगल प्ले स्टोर पर चले जाना है और वहां सर्च करना है call recorder: Cube ACR। और अब इस एप्लीकेशन को अपने एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड कर लेना है।
स्टेप 2. और अब डाउनलोड कीजिए एप्लीकेशन को ओपन करें और वहां दिए गए Voice कॉल के लिए Force VOLP call के ऑप्शन को allow करें।
स्टेप.3 इसके बाद जब आप किसी को भी व्हाट्सएप कॉल करेंगे तो आपको कॉल रिकॉर्डिंग का एक ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप बड़ी आसानी से किसी भी कॉल को रिकॉर्ड कर पाओगे।
इन बातों का ध्यान रखें?
अगर आप व्हाट्सएप पर कॉल रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं तो आप सामने वाले पर्सन से इस बात के लिए जरूर पूछे की क्या मैं आपकी कॉल रिकॉर्डिंग कर सकता हूं?
क्योंकि यदि आप उसको बिना बताए कॉल रिकॉर्डिंग करते हैं तो यह नियमों के विपरीत स्थापित होता है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छत्तीसगढ़ में स्थित हाई कोर्ट पिछले साल ही एक ऐसे ही केस की सुनवाई की थी जिसमें अगले व्यक्ति की इजाजत के बिना कॉल रिकॉर्डिंग की गई थी और इस केस को अनुच्छेद 21 के अनुसार निजता के अधिकार का उल्लंघन बताया था।
इससे बेहतरीन नहीं होगा कि आप सामने वाले पर्सन की इजाजत जरूर ले। और अगर आप बिना बताएं कॉल रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं तो यह संभव नहीं है।
ये भी पढ़े:
WhatsApp New Feature हुआ लांच, अब चुटकी में रिकवर करे पुराणी फोटो, वीडियो और चैट !
WhatsApp Block Profile Screenshots: अब WhatsApp पे नहीं ले पाएंगे प्रोफाइल फोटो का स्क्रीशॉट
Best WhatsApp Tips: अब बिना फोन के भी चलेगा व्हाट्सएप सुपरफास्ट , आ गया नया फीचर्स, जाने कैसे?
WhatsApp Tips: अब QR कोड से करो अपने व्हाट्सएप डाटा को ट्रांसफर, जाने पूरी जानकारी !
WhatsApp New Feature: गजब का फीचर्स जोड़ने जा रहा है WhatsApp अपने यूजर के लिए, होगा बहुत फायदा !
WhatsApp Upcoming Features 2024: अब गूगल को टक्कर देगा व्हाट्सएप
WhatsApp Service: अब WhatsApp इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने पड़ेंगे
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image