WhatsApp Profile Update: बहुत जल्द WhatsApp होगा अपडेट, इस अपडेट के बाद सभी व्हाट्सप्प यूजर्स के चैटिंग करने का अनुभव पहले से और भी ज्यादा मजेदार बनेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, पहले WhatsApp यूजर्स के चैटिंग को बेहतरीन बनाने के लिए अवतार फीचर लेकर आया था।
लेकिन, अब खबर मिली है की WhatsApp मैसेजिंग ऐप के इस फीचर्स को एक्सपेंड करने की तैयारी कर रही है। इससे सभी WhatsApp यूजर्स को अन्य कॉन्टैक्ट की इंफो स्क्रीन में अवतार देख पाएंगे। व्हाट्सप्प के इस खासियत यह है कि इस अवतार को कस्टामाइज करने की भी सुविधा मिलेगी। तो चलिए WhatsApp के यूजर्स के लिए नया अवतार फीचर्स के बारे में जानते है।
WhatsApp Avatars Chat Info फीचर्स
WhatsApp लाने जा रहा है अपकमिंग Google Play Store पर मौजूद WhatsApp Android 2.24.17.10 बीटा अपडेट से अवतार फीचर की जानकारी मिली है। इसका सपोर्ट यूजर्स को आने वाले भविष्य में मिलेगा।
जानकारी मिली है कि इस फीचर के प्लेटफॉर्म पर आने से यूजर्स खुद को बेहतर तरीके से दर्शा सकेंगे। साथ ही अन्य यूजर्स भी अवतार को आसानी से देख सकेंगे। दावा किया जा रहा है कि, यह सुविधा इंस्टाग्राम पर पहले से उपलब्ध फीचर के समान होगी, जहां यूजर प्रोफाइल में अवतार दिखाई देती है।
WhatsApp अपडेटेड अवतार फीचर भी लाएगा
एक मीडिया रिपोर्ट कि मानें तो अवतार को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कि जा रही है। इससे यूजर्स को बेहतर लुक मिलेगा, जिसे अपने हिसाब से एडिट किया जा सकेगा। नए अवतार के आते ही अन्य यूजर्स को तुरंत नोटिफिकेशन मिलेगा।
कब मिलेगा ये खास फीचर
Whatsapp इस समय अवतार फीचर के अलावा Meta AI Voice को लाने की प्लानिंग कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट कि मानें तो यह टूल न केवल यूजर्स के सवालों का जवाब बोलकर देगा, बल्कि बोलकर भेजे गए वॉइस मैसेज को टेक्स्ट में भी बदल देगा। फिलहाल, इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है।
ये भी पढ़े ! WhatsApp Ring Feature है बड़ा मजेदार, एक क्लिक में देगा आपके सारे सवालों का जवाब।
I’m extremely inspired with your writing talents and also with the format on your weblog. Is this a paid theme or did you modify it yourself? Either way keep up the nice high quality writing, it’s uncommon to peer a nice blog like this one these days!