WhatsApp Filtering Feature: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, WhatsApp इस समय दुनियाभर के स्मार्टफोन यूजर्स का एक प्रमुख ऐप्लिकेशन बन चुका है। आज के समय में इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए सबसे ज्यादा वॉट्सऐप का ही इस्तेमाल किया जाता है।
अगर वॉट्सऐप के यूजरबेस की बात करें तो करीब 2 बिलियन से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करते हैं और यही वजह है कि यूजर्स की सहूलियत के लिए कंपनी नए नए फीचर्स लाती रहती है। वॉट्सऐप ने अब अपने यूजर्स के लिए चैट सेक्शन में एक जरूरी फीचर रोल आउट कर दिया है।
यूजर्स की सिक्योरिटी और चैटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने पिछले कुछ समय में कई सारे धांसू फीचर्स प्लेटफॉर्म में जोड़े हैं। मेटा के स्वामित्व वाली इस कंपनी ने अब अपने फीचर्स की लिस्ट में एक नया फीचर Chat Filters को भी जोड़ दिया है।
WhatsApp ने इस फीचर की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करके दी। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
जानिए क्या कुछ कहा WABetaInfo ने
वैसे तो इस फीचर को लेकर WABetaInfo ने जानकारी देते हुए कहा है कि, इसे 2.24.12.7 वर्जन में देखा गया है। साथ ही इस फीचर में चैट पिनिंग सुविधा भी मौजूद है, जिसमें यूजर्स सिर्फ 3 मैसेज को पिन कर सकते हैं। इसके आलावा WABetaInfo ने इसको लेकर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें दिखाया गया है कि चैट पेज पर यूजर्स को चार ऑप्शन मिलने वाले हैं।
इसमें से पहला All का है, दूसरा Unread, तीसरा Favourites और चौथा Groups का है। यहाँ तक की यूजर्स अपने हिसाब से एंटर करके चैटिंग कर सकते हैं। इससे पहले WhatsApp ने एक और नये फीचर के बारे में जानकारी दी थी, जिसमें बताया गया कि अब WhatsApp Status पर 1 मिनट का वॉयस मैसेज पोस्ट किया जा सकता है, जिसकी टाइम लिमिट 30 सेकंड थी।
क्या है फेवरेट फिल्टरिंग फीचर
जानकारी के मुताबिक आपको बताते चले कि, इस फीचर में आप अपनी पसंद के किसी भी कॉन्टैक्ट और ग्रुप चैट को फेवरेट बना सकते हैं। इससे आपको जो चैट को फेवरेट बना सकते है। इसके साथ ही एक नया “फेवरेट्स” सेक्शन भी होगा।
जहां आप फेवरेट चैट्स को मैनेज कर पाएंगे। इसके आलावा यह सेक्शन यूजर को किसी को फेवरेट लिस्ट में शामिल करने, हटाने और उसकी चैट को रीऑर्डर करने की सुविधा देगा। आपके व्हाट्सएप पर बहुत सारे चैट हैं तो ये फीचर काफी काम आएगा, क्योंकि इससे आपको जरूरी चैट ढूंढने में लगने वाला समय कम हो जाएगा।
WhatsApp ने बढ़ाई वॉयस मैसेज की लिमिट
अगर हम बात करे इसकी voice message की तो इसे ऑल, अनरीड और ग्रुप फिल्टर का ऑप्शन जोड़ा गया है। साथ ही अब चौथा फिल्टर जोड़ा गया है, जो अजीब ढंग से काम करता है, जिसमें क्लिक करके यूजर्स अपने हिसाब से चैट को हटा सकते हैं, एडिट कर सकते हैं।
इसके आलावा अभी यह फीचर बीटा में रोल आउट हो रहा है, जिसके कारण बीटा यूजर्स को देखने में आसानी नहीं होगी। लेकिन वे बाद में इस फीचर का लाभ ले सकेंगे। और WhatsApp ने तो अभी हाल ही में अपनी वॉयस मैसेज की क्षमता एक मिनट की है, जो पहले कम थी। 30 सेकेंड है तो वही फिलहाल रहेगा।
ये भी पढ़े:
WhatsApp Theme Color Feature: अब अपने WhatsApp को कलर में कर पाएंगे यूज, जल्द आ रहा फीचर।
WhatsApp AI Feature: अब WhatsApp पर भी AI का फीचर्स, मिलेंगे हर सवालों का जवाब !
WhatsApp Status Tricks: किसी का भी चुपके से देख सकते है स्टेटस, Seen List में नहीं आएगा आपका नाम !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google