WhatsApp New Features: दुनिया में सबसे अधिक इस्तेंमाल करने वाला मेसेजिंग ऐप व्हाट्सप्प लेके आ रहा है एक नया फीचर्स। इस नए फीचर्स के माध्यम से आप रिसीव इमेज व मैसेजे को गूगल पे सर्च करके के उसकी ऑथेंसिटी को चेक कर सकेंग। इस नए फीचर्स का मुख्य उदेस्य ये है की गलत इमेज व मेसेज को रोकना है, क्यूंकि आज कल इंटरनेट के माध्यम से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पे गलत तारीके से शेयर किया जा रहा है जिसके कारण कंपनी को इस फीचर को लाना बेहद जरुरी हो गया था।
Wabetainfo के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, व्हाट्सप्प के इस नए फीचर्स को अभी पूरी तरह से यूजर के लिए उपलब्ध नहीं किया गया है, इसे कंपनी अभी Beta वर्जन में टेस्टिंग के लिए कुछ चुनिंदा यूजर के लिए उपलब्ध कराया गया है.
इस नए फीचर की अवि टेस्टिंग चल रही है, टेस्टिंग के बाद इससे स्टेबल वर्शन पे अपडेट कर दिया जायेगा, जिससे की सभी यूजर इस बेहतरीन फीचर्स का मजा ले पाए। में बता दू की कंपनी इस अपडेट को “Search Images On The Web” नाम से लॉच किया है।
क्या है व्हाट्सप्प का नया फीचर “Search Images On The Web” ?
Wabetainfo के माध्यम से मिली जानकारी के हिसाब से इस उपकमिंग अपडेट को व्हाट्सप्प “Search Images On The Web” के नाम से WhatsApp Beta Android 2.24.23.13 पर लाया गया है. इस फीचर्स के माध्यम से यूजर अपने अप्प्स से डायरेक्ट इमेज व मेसेज को गूगल पे सर्च कर पाएंगे और उस इमेज व मेसेज की ऑथेंसिटी को चेक कर पाएंगे।
कैसे करेगा काम “Search Images On The Web” फीचर
Wabetainfo ने अपने ट्वीटर पोस्ट के माध्यम से डिटेल्स में बताया है की व्हाट्सप्प पे कोई भी मैसेज हो या फिर कोई भी इमेज इससे आप गूगल पे डायरेक्ट सर्च कर सकते है जिसके लिए सबसे पहले आपको अपने चाट को खोलना होगा उसके बाद उसपे दिए गए तीन डॉट वाले ऑप्शन पे क्लिक करके इसे आप गूगल पे डायरेक्ट सर्च करने का ऑप्शन मिलेगा।
📝 WhatsApp beta for Android 2.24.23.13: what's new?
— WABetaInfo (@WABetaInfo) November 5, 2024
WhatsApp is rolling out a feature to search shared images on the web, and it's available to some beta testers!
Some users can experiment with this feature by installing certain previous updates.https://t.co/FatAbFYHTA pic.twitter.com/FEjzeB7dwO
कब तक सभी यूजर को मिलेगा Search Images On The Web का फायदा
Wabetainfo के अनुसार जल्दी ही कंपनी इस नए फीचर्स को अपने सभी यूजर के लिए उपलब्ध करने वाली हैं, सबसे पहले iOS यूजर को इस नए फीचर्स का लाभ मिलेगा उसके बाद धीरे धीरे सभी यूजर के लिए उपलध हो पायेगा।
ये भी पढ़े ! जल्द आएगा WhatsApp चैट लिस्ट के लिए नया फीचर, मिलेगा इंडिविजुअल और ग्रुप चैटिंग का असली मजा।
Definitely believe that which you said. Your favorite reason appeaared too be
on the net thhe simplest thing to be aware of. I saay to you, I definitely get
irked wile people think about worries that they just don’t know
about. You managed to hit the nail upon the top as well as defined out the
whole thing without having side-effects , people can take a signal.
Wiill probably be back to get more. Thanks https://U7Bm8.mssg.me/