WhatsApp iOS New Feature: दुनिया का सबसे पापुलर मैसेजिंग WhatsApp उनमे से एक है, जिसपर दुनिया भर में दो बिलियन से ज्यादा यूजर एक्टिव रहते है। इसके आलावा इसकी पॉपुलैरिटीइतनी इतनी ज्यादा इसलिए भी है, क्योंकि यह यूज करने में काफी आसान होने के साथ यूजर के रोजमर्रा वालो कामो में भी बहुत लाभदायक साबित हुआ है।
इसके आलावा ज्यादातर यूजर को WhatsApp Group और Contact के भी बहुत तरह के जानकारी प्राप्त होते रहते है, शायद यही वजह है कि यूजर्स के अनुभव को और WhatsApp और भी बेहतर बनाते जा रहा है।
इन 5 फीचर को और बेहतर बनाने के लिए WhatsApp iOS पर कर रही है काम
प्राइवेसी ऑप्शन
WhatsApp कई सारे प्राइवेसी फीचर प्रोेवाइट करता है, जैसे कि एक निश्चित समय के बाद मैसेज अपने आप डिटेल हो जाना, चैट और कॉल के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और प्रोफाइल इमेज और मौजूद अपडेट के लिए अनुकूलन योग्य प्राइवेसी सेटिंग के अंतर्गत आते रहते है।
स्टिकर और एडिटिंग टूल
Meta कंपनी WhatsApp यूजर्स को स्टिकर बनाने और उन्हें पर्सनलाइज करने का परमिशन देता है, जिससे बातचीत ज्यादा दिलचस्प और मजेदार हो बन सके। इसके आलावा ऐप में फोटो और एडिटिंग टूल भी शामिल हैं, जोकि यूजर्स को इमेंज में टेक्स्ट, इमोजी और इमेज जोड़ने में सक्षम बनाता है।
वॉइस और वीडियो कॉल
व्हाट्सप्प से ग्रुप में हाई क्वालिटी वाली वॉयस और वीडियो कॉल का भी सपोर्ट प्रदान करती है।
WhatsApp वेब और डेस्कटॉप ऐप
इसके आलावा WhatsApp यूजर वेब या फिर स्टैंडअलोन डेस्कटॉप ऐप के जरिए से डेस्कटॉप कंप्यूटर पर अपनी बातचीत को सहजता से जारी रख सकते है।
स्टेटस अपडेट
कंपनी ने अब WhatsApp में भी इंस्टाग्राम स्टोरीज की तरह यूजर्स को स्टेटस अपडेट पोस्ट करने का फीचर मिल चूका है, जिसका लाभ यूजर वर्त्तमान में उठा रहे है। इसके आलावा यह 24 घंटे के बाद गायब हो जाते हैं, जिससे उन्हें अपने कांटेक्ट के साथ पलों को शेयर करने का परमिशन मिलता है।
WhatsApp पर आने वाला नया फीचर
वैसे तो WABetaInfo ने WhatsApp के लेटेस्ट iOS बीटा (v24.17.10.74) का हवाला देते हुए दावा किया है कि, अब यह नए ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) फिल्टर और वीडियो कॉल के दौरान बहुत ही अहम और नए ऑप्शन पर काम कर रही है।
इसके आलावा यह नया फीचर कई फेशियल फिल्टर के साथ आता है। यह यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान रियल टाइम में अपनी मौजूदगी को लांच करता है। साथ ही इसमें लो-लाइट मोड टॉगल को भी शामिल किया है। यह कम रोशनी में भी अपना काम करने में सक्षम है।
इसके अलावा, इसमें टच-अप मोड भी दिया गया है, जोकि यूजर्स की त्वचा को और भी ज्यादा चिकना बनाता है। यह चेहरे पर मुंहासों के निशान मिटाने और इसे फोटोजेनिक बनाने में बहुत ज्यादा मदद करता है।
ये भी पढ़े ! WhatsApp लाया वीडियो कॉलिंग के लिए कमाल के नए फीचर, अब बैकग्राउंड को भी कर पाएंगे चेंज।
A person essentially assist to maake critically posts I would state.
That is the very first time I frequented your web page and so far?
I surprised with the analysis you made to create this particular post extraordinary.
Excellent process! https://Glassiuk.Wordpress.com/