Whatsapp KaiOS Update: व्हाट्सऐप ने लिया बहुत बड़ा फैसला, अब इन फ़ोन में व्हाट्सऐप नहीं करेगा काम। इससे बजट यूजर्स को लगेगा झटका, क्योंकि KaiOS में WhatsApp वर्क नहीं करेगा। बता दूं कि यह पहली बार नहीं है, जब मेटा की तरफ से ऐसा फैसला लिया गया है।
इससे पहले भी नवंबर 2021 में Android 4.0.3, iOS 9, और KaiOS 2.5.0 में व्हाट्सऐप वर्क करना बंद कर चुका है। यानी पहले भी कुछ OS को लेकर ऐसा फैसला लिया जा चुका है।
एक मीडिया रिपोर्ट में ऐसा दावा किया जा रहा है कि WhatsApp ने KaiOS 2.5.4 या इसके बाद वालों पर वर्क नहीं करेगा। यानी अब Jio Phone समेत Nokia 6300 4G फोन्स पर ये वर्क नहीं करने वाला है। इससे बहुत सारे फीचर्स फोन्स में इसका प्रभाव पड़ने वाला है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स के द्वारा इसको लेकर जानकारी दी गई है। यूजर्स को कहना है कि उनके फोन में व्हाट्सऐप ने अचानक वर्क करना बंद कर दिया है। तो आइये इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
WhatsApp ने बंद किया KaiOS का सपोर्ट
KaiOS की वेबसाइट के माध्यम से ऐसा दावा किया जा रहा है कि, व्हाट्सऐप को पिछले महीने 25 जून 2024 को ही बंद करने का फैसला लिया गया है। इसके साथ ही अब कोई नया यूजर इसे डाउनलोड और लॉगइन नहीं कर पाएगा।
वहीं, मौजूदा यूजर्स 2025 की शुरुआत तक इस ऐप का इस्तेमाल कर पाएंगे। KaiOS का इस्तेमाल कीपैड फोन्स में किया जाता है। इसी फोन में यूट्यूब, फेसबुक जैसी ऐप्स का भी इस्तेमाल हो सकता है। दरअसल, WhatsApp की तरफ से इसकी आधिकारिक घोषणा अभी तय नहीं की गई है।
इन सभी फोन्स में वर्क नहीं करेगा WhatsApp
- Jio Phone
- Jio Phone 2
- Nokia 2720 Flip
- Nokia 6300 4G
- Itel और Karbonn के फीचर फोन्स।
यहाँ तक की जो फोन्स KaiOS बेस्ड होंगे उन्हें इस ऐप का इस्तेमाल करने पर मुश्किल होगी।
Login करने पर बताएगा एरर
एक WhatsApp यूजर ने रिपोर्ट में जानकारी दी की WhatsApp को लॉगिंग करने पर Something Went Wrong मेसेज दिख रहा है। इसके आलावा और कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
ये लोग नहीं कर पाएंगे WhatsApp का यूज़
जानकारी के लिए बता दूं कि, जिन लोगो ने 25 जून 2024 से पहले इस डिवाइस को खरीदा तो है, लेकिन इस डिवाइस को लॉगिंग नहीं किया है। वो लोग अब उस फ़ोन पर WhatsApp का उपयोग नहीं कर सकते है।
ये भी पढ़े:
WhatsApp AR Feature: अब Audio और Video कॉल करने वालों की होगी मौज, जल्द मिलेगा AR का सपोर्ट।
Whatsapp AI Blue Tick: अब AI के साथ WhatsApp अकाउंट पर मिलेगा ब्लू टिक।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।