WhatsApp Message Pin Feature: देश में लगभग हर एक घर में या यूँ कहे हर दूसरे आदमी के पास स्मार्टफोन मौजूद है। और मेटा के पॉपुलर ऐप WhatsApp का इस्तेमाल लगभग हर स्मार्टफोन में किया जा रहा है, जोकि आपके रोजाना जानकारी के लिए, ऑफिस के कामों के लिए, या फिर अन्य डॉक्युमेंट फाइल के लिए बेहद हेलफुल साबित हुआ है।
इसके आलावा स्मार्टफोन यूजर WhatsApp का उपयोग चैटिंग के अलावा, कॉलिंग और फाइल शेयरिंग के लिए करते होंगे। लेकिन, क्या आपके साथ भी यह परेशानी आती है कि काम का डॉक्युमेंट किसी चैट में शेयर होने के बाद भी जरूरत के समय यह मिल नहीं पाता।
अगर आपके साथ भी ऐसी समस्या होती है तो अब नहीं होंगे, क्योंकि आज हम आपको WhatsApp फीचर के बारे में बताएँगे, जिसके माधयम से आप अपने काम को और भी आसानी तरीको से कर सकते है, जिसका नाम है WhatsApp Message Pin Feature, तो चलिए इसके बारे में जानते है।
WhatsApp Message Pin Feature क्या है
दरअसल, यहाँ पर हम आपको वॉट्सऐप के मैसेज पिन फीचर उपयोग के बारे में बात कर रहे है। यदि आप वॉट्सऐप मैसेज पिन फीचर को इनेबल करते है तो अपनी जरूरी डॉक्युमेंट को आप कम से कम 30 दिन के लिए सुरक्षित रूप से WhatsApp में ही सेव रख सकते हैं।
इसके आलावा इस फीचर को Meta कंपनी ने बीते साल दिसंबर में ही रिलीज कर दिया था। साथ ही अभी वर्तमान में भी ऐसे बहुत कम यूजर्स हैं, जो इस फीचर का इस्तेमाल किसी खास टास्क के लिए करते हैं।कंपनी का दावा है कि इस मैसेज पिन फीचर के साथ यूजर्स अपने जरूरी मैसेज को लंबे समय तक चैट में हाइलाइट कर चैट में टॉप पर रख सकते हैं।
आप चाहे तो मैसेज पिन भी आकर सकते है, वो भी 24 hours, 7 days या 30 days तक संभल कर रख सकते हैं। इसकी सबसे खास बात ये है कि कंपनी का यह फीचर जरूरी मैसेज ही नहीं, बल्कि फोटो और डॉक्युमेंट्स के लिए भी काम करता है।
कब करें इस फीचर का इस्तेमाल
इस फीचर का उपयोग आप तभी करे, जब किसी भी चैट में जरूरी फोटो, डॉक्युमेंट और मैसेज को अच्छे से सेव रखना हो। आप चाहे तो इस फीचर के जरिये किसी भी चैट में एक ही समय पर तीन जरूरी मैसेज को संभाल सकते हैं।
ऐसे करें WhatsApp पर मैसेज को पिन
- इसके लिए सबसे पहले अपने WhatsApp को ओपन करें।
- इसके बाद अब किसी कॉन्टैक्ट की चैट पर आना होगा।
- आप जिस भी मैसेज को पिन करना चाहते हैं, उस पर लॉन्ग प्रेस करना होगा।
- ऐसा करने के बाद अब तीन डॉट ऑप्शन से पिन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अब 24 Hours, 7 Days, 30 Days में से एक ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।
- अब आपका Timeinge सेलेक्ट होने के बाद पिन पर टैप करना होगा।
- ऐसे आप अपने WhatsApp Messages को पिन कर सकते है।
ये भी पढ़े ! WhatsApp iOS कर रहा है नए फीचर की टेस्टिंग पर काम, अब और भी बेहतर होगी वीडियो कॉलिंग।