WhatsApp New AI Feature: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, WhatsApp ने समय-समय पर अपने फीचर्स में काफी बदलाव किया है। अब कंपनी एक नया फीचर देने वाली है। इसकी मदद से आप आसानी से डीपी अपडेट कर सकते हैं। खास बात है कि यहां पर खुद ही आपकी डीपी तैयार हो जाएगा। हाल ही में इसको लेकर जानकारी सामने आई है और टिप्सटर ने इसकी जानकारी भी साझा की है।
यह फीचर आने के बाद आप एआई जनरेटेड प्रोफाइल पिक्चर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यानी आपके लिए बिलकुल अलग एक्सपीरियंस होने वाला है। व्हाट्सऐप की तरफ से इस फीचर पर काम किया जा रहा है। एक बार इस फीचर का इस्तेमाल करने के बाद यूजर्स ओरिजनल पिक्चर का उपयोग करने से बच सकेंगे। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
मैसेज को कर पाएंगे आसानी से मैनेज
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक यह पता चला है कि, इस फीचर के माध्यम से हर WhatsApp यूजर्स को आने वाले मैसेज को आसानी से मैनेज करने में आसानी होगी। साथ ही WhatsApp के एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.24.11.13 में यह फीचर यूजर को मिलने लगा है। हालांकि, इस केवल कुछ यूजर्स के लिए ही रोल आउट किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp के इस फीचर को नोटिफिकेशन सेटिंग्स में देखा जा सकता है।
रिपोर्ट में दिए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक, यूजर्स को सेटिंग्स में नोटिफिकेशन मैनेज करने का नया ऑप्शन मिलगा। इसमें यूजर्स को High Priority नोटिफिकेशन और Reaction नोटिफिकेशन के साथ-साथ ऐप ओपन करने के साथ Unread मैसेज को क्लियर करने का भी विकल्प मिलेगा, जिसका मतलब यह है कि आप इसे इनेबल करने के बाद बिना पढ़े हुए मैसेज को ऐप से हटा सकेंगे।
कुछ दिन पहले ही लांच हुआ चैट फिल्टर
वैसे तो WhatsApp की तरफ से कुछ वाल्ट पहले ही चैट फिल्टर फीचर को रोलआउट किया गया था। इसकी मदद से हर WhatsApp यूजर्स को आसानी से ढूंढा जा सकता है। कहने का सीधा मतलब यह है कि, अब आप इसका उपयोग करके रोजाना के काम को काफी आसान बना सकते हैं।
अगर आप एक बार AI रोलआउट होने के बाद आप आसानी से चैटिंग भी कर पाएंगे। जी हां, चैटिंग का मतलब है कि आपको सिर्फ एक क्लिक करना होगा और फिर सभी चैटिंग स्टार्ट हो जाएगी।
Meta बहुत दिनों से AI पर कर रहा है काम
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, ऐसा पहली बार नहीं जब Meta की तरफ से इस फीचर पर काम किया जा रहा है। बल्कि, सोशल मीडिया ऐप्स पर पहले ही इस मेटा की तरफ से इन नए फीचर्स को रोलआउट कर दिया गया है।
इसके आलावा इंस्टाग्राम पर भी यूजर्स को AI Search का ऑप्शन दिया गया है। लेकिन, अब WhatsApp पर भी यूजर्स को ऐसा फीचर मिल जाएगा तो ये उनका एक्सपीरियंस बहुत हद तक बढ़ जायेगा या यूँ कहे कि, सबसे हटके रहेगा।
ये भी पढ़े:
Ray-Ban Smart Glasses से कर सकेंगे WhatsApp पर वीडियो, जाने इसके बारे मे जानकारी !
WhatsApp Update 2024: WhatsApp पर आया एक और कमाल का फीचर, CEO ने खुद दी इसकी जानकारी।
WhatsApp AI Feature: अब WhatsApp पर भी AI का फीचर्स, मिलेंगे हर सवालों का जवाब !
WhatsApp Status Tricks: किसी का भी चुपके से देख सकते है स्टेटस, Seen List में नहीं आएगा आपका नाम !
WhatsApp Call Recording: इन स्टेप्स को फॉलो कर, कर सकेंगे WhatsApp पर कॉल रिकॉर्ड !
WhatsApp New Feature हुआ लांच, अब चुटकी में रिकवर करे पुराणी फोटो, वीडियो और चैट !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google