WhatsApp new feature, WhatsApp दुनिया भर का बेहद फेमस चैटिंग प्लेटफार्म है, जिसे हर कोई किसी को संदेश भेजने में उपयोग करता है गूगल प्ले स्टोर पर व्हाट्सएप के आज के समय में 5 बिलियन डाउनलोड्स है और 182 मिलियन रिव्यू है जो इसकी लोकप्रियता को प्रदर्शित करते हैं, शायद दुनिया में कोई ऐसा शख्स नहीं होगा जो व्हाट्सएप के बारे में न जानता हो।
WhatsApp ने हमेशा अपने यूजर्स को सफलताएं और सुविधाएं प्रदान की है और लोगों के काम को आसान बनाया है इसीलिए व्हाट्सएप अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए और यूजर के स्थायित्व को बढ़ावा देने के लिए अपने नए-नए फीचर्स लॉन्च करती रहती है। जैसे ही व्हाट्सएप का कोई नया फीचर लॉन्च होता है भारी संख्या में लोग उसका फायदा उठाते हैं।
जैसे कि अभी-अभी व्हाट्सएप ने चैनल का फीचर लॉन्च किया था ताकि लोग चैनल से जुड़कर व्हाट्सएप पर स्थाई रहे और अपना ज्यादा समय व्हाट्सएप पर गुजारे और उनका यह है फीचर कामयाब हुआ इसी सफलता को देखते हुए व्हाट्सएप कुछ नई फीचर्स को भी लॉन्च करने जा रहा है। इन फीचर्स में से एक फीचर Ai का भी है इन फीचर्स के काम देखकर इसे भी आशा है कि यह बड़े लेवल पर कामयाबी हासिल करेंगे।
तो चलिए जान लेते हैं उनके बारे में की कौन-कौन सी वेब फीचर हैं जो व्हाट्सएप पर लॉन्च करने जा रहा है। और वह यूजर्स के लिए किस तरह लाभदायक है।
व्हाट्सएप करेगा AI फीचर लॉन्च
जैसे-जैसे समय गुजर रहा है AI का करेज उतना ही बढ़ रहा है दिनों दिन नए-नए Ai टूल्स लॉन्च किया जा रहे हैं इसी बात को देखकर व्हाट्सएप ने भी अपना Ai फिचर लॉन्च करने के बारे में सोचा है और कुछ ही समय में व्हाट्सएप अपना Ai फीचर लॉन्च करेगा जिससे यूजर्स को काफी बड़े लेवल पर मदद मिलेगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप पर अपने चैटिंग सपोर्ट के लिए ए फीचर लॉन्च कर रहा है जिसका मतलब है कि यदि यूजर्स को किसी भी प्रकार की मदद चाहिए और उस समय व्हाट्सएप के सपोर्ट मेंबर उपलब्ध नहीं है या बिजी हैं तो यूजर्स की हेल्प करने के लिए उनकी सवाल के उतर AI देगा |
और यदि आप AI के उत्तरों से सहमत नहीं है तो आप टीम मेंबर से बात करने के लिए भी रिक्वेस्ट कर सकते हैं और आपको तुरंत टीम मेंबर का मैसेज आएगा इस प्रकार Ai को यूजर्स की मदद के लिए तुरंत उत्तर देने के लिए रखा जाएगा जो की एक अच्छा फीचर है इसके रहते यूजर्स को स्पोर्ट मेंबर्स के रिप्लाई यानी की मदद लेने के लिए ज्यादा टाइम इंतजार नहीं करना पड़ेगा उनको तुरंत अपने प्रश्नों का उत्तर मिलेगा।
व्हाट्सएप लॉन्च करने जा रहा है एक और नया फीचर
व्हाट्सएप हर महीने नए-नए फीचर्स लांच करता रहता है इसी के साथ व्हाट्सएप ने एक और नए फीचर को लॉन्च करने का दावा किया है जिसके अनुसार हमें अब चैटिंग में नंबर लगाने की जरूरत नहीं है यदि आप नहीं समझे कि हम क्या कहना चाहते हैं? तो अच्छी तरह से समझने के लिए नीचे दिए गए पैराग्राफ को पढ़ें
जब हम किसी से चैट कर रहे होते हैं और हम उन्हें कोई चीज समझने के लिए पॉइंट यानी की 1 2 3 आदि नंबर का उपयोग करते हैं तो हमें हर बार नंबर लगाने की जरूरत पड़ती है लेकिन व्हाट्सएप के इस नए फीचर के अनुसार यदि हम कोई massage 1 नंबर लगाकर लिखेंगे और इस नंबर वाली लाइन पूरा होने पर जब स्पेस देंगे तो ऑटोमेटेकली नंबर 2 लगेगा और जब हम नंबर 2 वाली लाइन पूरी करेंगे और स्पेस दबाएंगे तो ऑटोमेटेकली नंबर 3 लगेगा।
इस प्रकार से ज्योतिष को काफी सहायता मिलेगी और नंबर्स के अलावा व्हाट्सएप ने इसमें डॉट आदि भी ऐड किये हैं। व्हाट्सएप की ऑफिशल साइट का दावा है कि व्हाट्सएप पर यह फीचर कुछ ही समय में लॉन्च करने वाला है और यह फीचर अभी एंड्रॉयड के लिए है और आईओएस के लिए भी यह फीचर कुछ ही समय में आ जाएंगे |
यह भी पढ़ें |
WhatsApp Upcoming Features 2024: अब गूगल को टक्कर देगा व्हाट्सएप
WhatsApp Service: अब WhatsApp इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने पड़ेंगे