WhatsApp New Feature: दुनिया भर में काफी ऐसे प्लेटफार्म है जो अपने यूजर्स को चैट करने की सुविधा प्रदान करते हैं लेकिन WhatsApp ही एक इकलौता ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसे पूरी दुनिया चैटिंग और फोटो, वीडियो शेयरिंग के लिए इस्तेमाल करती है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप के टोटल डाउनलोड्स 5 बिलियन से भी ज्यादा है जिससे व्हाट्सएप की लोकप्रियता प्रदर्शित होती है।
ऐसे में व्हाट्सएप अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए नए-नए फीचर्स लांच करता रहता है जो यूजर्स के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होते हैं और हर एक फीचर को यूजर्स द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है
आजकल लोग कॉल से ज्यादा WhatsApp मैसेज का उपयोग करने लग गए हैं क्योंकि व्हाट्सएप में लोगों का काम बहुत ज्यादा आसान बना दिया है आप सेकंड में संदेश के जरिए किसी से भी कुछ भी पूछ सकते हैं। आपको शायद ऐसा कोई शख्स ना मिले इसके एंड्रॉयड फोन में व्हाट्सएप ना हो।
इसी लोकप्रियता को देखते हुए WhatsApp ने अपना एक नया फीचर हालही में लॉन्च किया है और जब आपको इस फीचर के बारे में पता चलेगा तो आप भी काफी हैरान रह जाएंगे क्योंकि यह फीचर भी पहले वाले फीचर्स की तरह काफी ज्यादा फायदेमंद है। आपकी जानकारी के लिए बताते हैं कि इस फीचर के अनुसार आप अपने किसी भी कांटेक्ट के साथ की हुई पुरानी चैट को सेकंड में निकाल सकते हैं
क्योंकि यह फीचर आपको डेट सेलेक्ट करने का ऑप्शन देता है और आप डेट के अनुसार किसी भी दिन की चैट को सेकंड में निकाल सकते हैं आप जैसे ही डेट को सेलेक्ट करते हैं आपके द्वारा की गई उसे तारीख की सभी डेट आपके सामने आ जाती है। इस फीचर के तहत आपका काफी ज्यादा टाइम भी बचता है तो चलिए इस फीचर के बारे में और ज्यादा जानकारी प्राप्त करते हैं और देखते हैं कि यह फीचर कैसे काम करता है?
ये भी पढ़े: WhatsApp Block Profile Screenshots: अब WhatsApp पे नहीं ले पाएंगे प्रोफाइल फोटो का स्क्रीशॉट
क्या है डेट बाय सर्च( Date by search )ऑप्शन
WhatsApp द्वारा लॉन्च किए गए इस फीचर का नाम डेट बाय सर्च रखा गया है और इसके नाम से ही स्पष्ट होता है कि हमें डेट के अनुसार अपनी चैटिंग खोजने का मौका दिया जाएगा। जिस प्रकार हमें व्हाट्सएप में हर जगह सर्चिंग का ऑप्शन दिखाई देता है जैसे अगर हम स्टेटस ऑप्शन में जाएं तो हमें वहां भी ऊपर की साइड एक सर्चिंग ऑप्शन दिखाई देता है और यदि हम कॉलिंग के ऑप्शन में जाएं तो वहां भी हमें एक सर्चिंग ऑप्शन दिखाई देता है।
यहां तक कि हमें हमारे द्वारा किसी विशेष person से की गई चैट मे थ्री डॉट पर क्लिक करने पर भी सर्चिंग का एक ऑप्शन दिखाई देता है लेकिन इस बार का फीचर सभी से अलग होने वाला है ऑफिस फीचर की मदद से डेट वाइज डेट चैटिंग खोज सकते हैं और अपना काफी समय बचा सकते हैं।
इस सिचुएशन में नहीं करेगा यह फीचर काम
जैसा कि हमने आपको बताया है कि इस फीचर की मदद से आपको हर एक विशेष तारीख में की गई चैट को खोजने का अवसर दिया जाएगा लेकिन इस फीचर की कुछ कमियां भी है जैसे कि अगर आपने किसी के साथ चैट करके उसे डिलीट कर दिया है तो आप इसे फीचर की मदद से वह चैट वापस से नहीं पा सकते और ना ही आप तब इस फीचर का उपयोग कर सकते हैं जब आपका फोन डिसअपियरिंग मोड में हो।
कैसे काम करेगा Date by Search फीचर?
Date by search फीचर के अनुसार जब आप किसी person के साथ की गयी चैटिंग पर क्लिक करेंगे तो आपको पहले वाले सभी फीचर्स के अलावा एक कैलेंडर का ऑप्शन भी देखने को मिलेगा और आप जब उसे कैलेंडर पर क्लिक करेंगे तो आपको एक डेट सेलेक्ट करने को कहा जाएगा और आप जैसे ही डेट सेलेक्ट करते हैं तो आपके सामने उसे दिन की सारी चैट आ जाएगी जो आपने डेट सिलेक्ट की है। इस प्रकार से यह फीचर काम करेगा।पुरानी चैट को ढूंढने के लिए यह एक आसान तरीका है।
ये भी पढ़े: Best WhatsApp Tips: अब बिना फोन के भी चलेगा व्हाट्सएप सुपरफास्ट , आ गया नया फीचर्स, जाने कैसे?
फोटो, वीडियो सर्च कैसे करेंगे?
आपकी जानकारी के लिए बता दें की फोटोस और वीडियो को सर्च करने का ऑप्शन पहले ही chat के ऑप्शन के साथ दे दिया गया है आप जैसे ही किसी विशेष दिन की चार्ट को सर्च करते हैं तो आपको उसे दिन भेजी गई फोटोस और वीडियो भी दिखाई देगी और यदि आप किसी विशेष दिन भेजी गई फोटोस और वीडियो के लिए अलग से फीचर की तलाश में है तो अभी तक ऐसा कोई फीचर लॉन्च नहीं किया गया है।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
ये भी पढ़े: WhatsApp Tips: अब QR कोड से करो अपने व्हाट्सएप डाटा को ट्रांसफर, जाने पूरी जानकारी !