WhatsApp Privacy Features: आज के समय में लगभग हर कोई मेसेंजर ऐप्प WhatsApp का इस्तेमाल करते है। मगर WhatsApp अकाउंट की प्राइवेसी को लेकर बहुत सारे लोग चिंतित भी रहते है। आपके इसी समस्या को ख़त्म करने के लिए आज हम WhastApp के ऐसे खास फीचर्स के बारे में बताने जा रहे है, जिसके जरिये आप अपने WhatsApp Account को सेव जोन में रख सकते है।
इसके आलावा इस फीचर्स के बारे में बहुत ही कम लोगो को पता, लेकिन जिसे भी पता है वे इस फीचर्स जमकर लाभ उठा रहे है। अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे है तो WhatsApp का यह फीचर्स आपके लिए बहुत खास साबित होगा, तो आइये WhatsApp के इस खास फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी जानते है।
WhatsApp Privacy Settings: तुरंत इन 5 सेटिंग को बदलें
पहली सेटिंग
इसके लिए सबसे पहले आपको Last Seen and Online सेटिंग को बदलना होगा। यदि आप चाहते है तो किसी अजनबी को यह पता न चले कि आप आखिरी बार कब ऑनलाइन थे या अभी ऑनलाइन हैं या नहीं, तब जाकर आप अपने WhatsApp सेटिंग्स में प्राइवेसी में जाएं और यहां लास्ट सीन और ऑनलाइन विकल्प पर क्लिक करें। इसके लिए आप मेरे संपर्क या कोई नहीं ऑप्शन पर क्लिक करें।
दूसरी सेटिंग
अगला है प्रोफाइल फोटो का महत्वपूर्ण फ़ीचर, अगर आप भी चाहते है कि कोई भी अनजान व्यक्तिआपकी प्रोफाइल फोटो न देखें, तो इसके लिए आपको अपने WhatsApp सेटिंग्स के प्राइवेसी सेक्शन में प्रोफाइल फोटो विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आप none या My contact विकल्प पर टैप करें, इसके बाद कोई भी आपका प्रोफाइल फोटो नहीं देख पायेगा।
तीसरा सेटिंग
यह फीचर्स इसलिए भी खास है क्योंकि इस फीचर्स में आप अपने बारे में जो भी जानकारी WhatsApp पर अपलोड किये है, उसके लिए आपका इस फीचर की मदद जरूर लेनी चाहिए। यदि आप चाहते है कि वह जानकारी किसी को भी दिखाई ना दें। इसके लिए आपको WhatsApp सेटिंग्स के प्राइवेसी सेक्शन में अबाउट पर क्लिक करें। इसके बाद आप माय कॉन्टैक्ट्स या नोबॉडी में से कोई भी ऑप्शन चुन सकते हैं।
चौथी सेटिंग
अब बात आती है जब भी कोई यूजर मैसेज भेजते हैं या कोई आपको मैसेज भेजता है तो उसे एक ब्लू टिक देखने को मिलता है। ये फीचर आपको बताता है कि आपने मैसेज पढ़ लिया है। लेकिन यदि आप नहीं चाहते कि किसी को पता चले कि आपने मैसेज पढ़ा है, तो व्हाट्सएप सेटिंग्स के प्राइवेसी सेक्शन में रीड रिसीट्स विकल्प को बंद कर दें, इससे किसी को भी भनक तक नहीं लगेगा कि आपने मैसेज पढ़ा भी है कि नहीं।
पांचवीं सेटिंग
आखिरी और सबसे जरुरी फ़ीचर्स, Disappearing Messages यदि प चाहते हैं कि जो मैसेज आप भेज रहे हैं वो मैसेज सामने वाले व्यक्ति की चैट से कुछ समय में गायब हो जाए तो इसके लिए आपको व्हाट्सऐप सेटिंग्स के प्राइवेसी सेक्शन में Disappearing Messages वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, इसके बाद वजह मैसेज अपने आप गायब हो जायेगा।
ये भी पढ़े ! WhatsApp चैटिंग होगी अब और माजेदार, प्रोफाइल में दिखेगा एनिमेटेड इमेज !