WhatsApp Ring Feature: अभी हाल ही में पॉपुलर मेसेंजर ऐप WhatsApp ने अपनी ओर से Meta AI फीचर को लांच किया है,जोकि WhatsApp पर कुछ भी सर्च करने की सुविधा को प्रदान करता हैं। इस फीचर सबसे खास बात यह है कि, इस फीचर्स के माध्यम से कुछ भी सर्च किया जा सकेगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दिनों Meta AI चैटबॉट की काफी डिमांड है, जहां आप कुछ भी जनरेट कर सकते हैं। इसके माध्यम से आप चाहे तो AI-जनरेटेड इमेज बना सकते हैं। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते हैं
WhatsApp का इस्तेमाल
व्हाट्सप्प का इस्तेमाल तो लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से चैट करने के लिए, ऑडियो-वीडियो फाइल शेयर करने के लिए और ऑडियो-वीडियो कॉल करने के लिए करते हैं। और कंपनी भी अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर ऐसे फीचर्स लाती रहती है, जोकि उनके काफी काम आते हैं।
क्या है Meta AI
मेटा AI एक तरह से चैटबॉट है, जोकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है। यह यूजर्स के सवालों का जवाब दे सकता है। इसके आलावा यहां तक कि बातचीत भी कर सकता है। WhatsApp पर Meta AI को एक चैट के रूप में जोड़ा जा सकता है, जिससे यूजर्स इसे किसी भी समय एक्सेस कर सकते हैं।
क्या है नीले गोले जैसा दिखने वाला
कंपनी ने ये रिंग फीचर्स दिखने में एक नीले गोले जैसा होता है। यह आपको होमस्क्रीन पर चैट आइकन के ऊपर मिलेगा। इसके इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा, जहां पर आप इससे बातचीत कर सकते हैं। Meta AI से आप अपने सारे सवालों का जवाब पा सकते हैं।
क्या है Meta AI के फायदे
WhatsApp पर मिलने वाली Meta AI Chatbot फीचर काफी फायदेमंद टूल है, जिसकी सहायता से आप किसी भी टॉपिक के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके आलावा आप आपने सवालो को टाइप करके या माइक्रोफोन की मदद से बोल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ये भी पढ़े ! जानिए क्या है WhatsApp DP पर दिखने वाला QR Code, 90% यूजर हैं अनजान।