WhatsAapp Shut Down in India: इन दिनों भारत में इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp को बंद करने की अटकलें शीर्ष पर चढ़ा हुआ है। वहीं, दूसरी ओर आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में राज्यसभा में बताया कि WhatsApp और इसकी पैरेंट कंपनी Meta ने भारत में अपनी सर्विसेज बंद करने की किसी योजना के बारे में सरकार को सूचित नहीं किया है।
ऐसे में आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक लिखित जवाब में बताया कि, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने शेयर किया है, कि WhatsApp और इसकी पैरेंट कंपनी Meta ने सरकार को ऐसी किसी योजना के बारे में नहीं बताया है।
राज्यसभा में कांग्रेस के सांसद विवेक तन्खा ने सवाल किया था कि क्या WhatsApp, सरकार के यूजर्स संबंधित डिटेल शेयर करने के निर्देशों के कारण भारत में अपनी सर्विसेज बंद करने की योजना बना रहा है। तो चलिए इसके बारे ने विस्तार से समझते है कि, क्या सच में Whatsapp भारत से चला जायेगा?
सरकार ने दिया इसका जवाब
IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसका जवाब देते हुए कहा कि WhatsApp और उसकी पैरेंट्स कंपनी Meta की ओर से भारत में अपनी सर्विस को बंद करने की कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। मंत्री ने संसद में लिखित में इस सवाल का जवाब दिया है।
अश्विनी वैष्णव का यह जवाब कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा के उस सवाल के जवाब में आया हैं, जिसमें तन्खा ने आईटी एक्ट, 2000 की धारा 69ए के तहत WhatsApp से यूजर डिटेल लेने और उसके भारत में बंद होने को लेकर सवाल पूछा था।
सरकार और WhatsApp के बीच हुआ विवाद
वैसे तो सरकार ने खुद पर लगने वाले आरोप के बीच कहा कि वो सोशल मीडिया पर कोई कंट्रोल नहीं करना चाहती है। ऐसी उनकी कोई मंशा नहीं है। दरअसल, केंद्र सरकार राष्ट्र की एकता और संप्रभूता के मामले में कोई समझौता नहीं करना चाहती है।
सरकार और WhatsApp के बीच विवाद नया नहीं है। इस साल की शुरुआत में WhatsApp ने दिल्ली कोर्ट से कहा था कि वो भारत में काम करना बंद कर देगा, अगर उन पर सरकार की ओर से एन्क्रिप्शन बेस्ड मैसेज को तोड़ने का दवाब डाला जाता है।
Hey There. I found your blog using msn. This is a really neatly written article.
I’ll be sure to bookmark it and come back to read extra of your useful
information. Thank you for the post. I’ll certainly comeback. https://hot-Fruits-glassi.blogspot.com/2025/08/hot-fruitsslot.html