WhatsApp Status Tricks: Instant Messaging App Whatsapp अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को और सुहावना और आकर्षित करने के लिए नए-नए फीचर्स को लांच करते रहती है। इस बार भी WhatsApp ने अपने यूजर के लिए कुछ तड़क-भड़क फीचर्स लेकर आया है। जिसके जरिये आप अपने रिश्तेदार, दोस्त या ऑफिस में साथ काम करने वाले लोगों का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
लेकिन कई बार हम चाहते हैं कि हम किसी का स्टेटस चेक कर लें और उसे पता भी ना चले। अगर आपके मन में भी यही सवाल आ रहा है तो आपके सवालों का जवाब मिल चूका है। जी हां, हम आपके लिए एक ट्रिक लेकर आए हैं, जिससे जरिए आप चोरी चुपके किसी का भी स्टेटस देख सकते हैं और किसी को पता भी नहीं चलेगा। तो आइये उन ट्रिक के अच्छे से जानते है।
बिना बताये किसी के भी WhatsApp स्टेटस को ऐसे चेक करें?
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने WhatsApp Setting में जाना होगा। इसके बाद आप Read Receipts के फीचर को डिसेबल कर दें। इतना करने के बाद आपका नाम सामने वाले व्यक्ति की स्टेटस लिस्ट में नहीं आएगा। यानी कि आप किसी का भी आसानी और चुपके से वॉट्सऐप स्टेटस देख पाएंगे और उसको पता भी नहीं चलेगा। यह एक सिंपल तरीका है किसी के भी WhatsApp Status को देखने के लिए, तो अपने मोबाइल में इस ट्रिक को आसानी से कर सकते है।
कैसे करें इस Tricks को डिसेबल?
- इसके लिए सबसे पहले आप अपना WhatsApp App को खोलें।
- राइट साइड में ऊपर की तरफ थ्री डॉट मैन्यू पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद सेटिंग्स पर जाएं और अकाउंट्स वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अकाउंट्स ऑप्शन में प्राइवेसी ऑप्शन पर जाएं।
- यहां Read Receipt ऑप्शन दिखाई देगा, अगर ये पहले एनेबल है तो इसे बंद कर सकते हैं।
डेस्कटॉप यूजर्स के लिए भी लाया है नया फीचर?
अभी हाल ही में WhatsApp ने अपने डेस्कटॉप यूज़र्स के लिए एक आरायमदायक फीचर लॉन्च किया। जिसमे जरिये आप WhatsApp को Desktop को यूनिक तरीका से यूज़ कर सकते है। WhatsApp ने DeskTop यूजर्स के लिए नेटिव ऐप को लांच किया है।
अगर उनके पास आस-पास फोन नहीं है, तो उन्हें बार-बार अपने डेस्कटॉप पर WhatsApp को लिंक नहीं करना पड़ेगा। इससे Windows native app यूजर्स नए अपडेट के तहत चैट के साथ-साथ कॉल्स भी अटैंड कर सकेंगे। तो Desktop यूजर के लिए यह एक बहुत अच्छा फीचर्स है।
यह एक ऐसा फीचर्स है जोकि डेस्कटॉप यूजर के लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है। और आज के इस टेक्नोलॉजी के जनरेशन में कुछ ही दिनों पर तरह-तरह के फीचर्स को लांच करते रहते है। जोकि स्मार्टफोन यूजर के लिए तो लाभदायक होता ही है साथ में लैपटॉप और कम्प्यूटर यूजर को भी बहुत आरामदायक मिलता है। तो आइये इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
कैसे करें इस फीचर्स का उपयोग?
- सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp ओपेन कर लें।
- अब एंड्रॉयड या आईफोन की सेटिंग के ‘More Options’ पर जाएं।
- यहां Linked Devices पर टैप करें।
- अब फोन के कैमरे को वॉट्सऐप डेस्कटॉप ऐप पर मौजूद QR कोड पर ले जाएं।
- इसके बाद आपका व्हाट्सऐप कभी भी डिस्कनेक्ट नहीं होगा।
ये भी पढ़े:
WhatsApp Call Recording: इन स्टेप्स को फॉलो कर, कर सकेंगे WhatsApp पर कॉल रिकॉर्ड !
WhatsApp New Feature हुआ लांच, अब चुटकी में रिकवर करे पुराणी फोटो, वीडियो और चैट !
WhatsApp Block Profile Screenshots: अब WhatsApp पे नहीं ले पाएंगे प्रोफाइल फोटो का स्क्रीशॉट
Best WhatsApp Tips: अब बिना फोन के भी चलेगा व्हाट्सएप सुपरफास्ट , आ गया नया फीचर्स, जाने कैसे?
WhatsApp Tips: अब QR कोड से करो अपने व्हाट्सएप डाटा को ट्रांसफर, जाने पूरी जानकारी !
WhatsApp Sticker: अब बनाये WhatsApp पर अपना खुद का Sticker, करे इस ट्रिक का इस्तमाल !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image