WhatsApp Sticker: WhatsApp आज चैटिंग के लिए उपयोग किए जाने वाले प्लेटफार्म में से एक नंबर पर है आज के हिसाब से देखें तो WhatsApp को मार देने वाला कोई भी प्लेटफार्म अवेलेबल नहीं है क्योंकि WhatsApp को दुनिया का हर एक person use करता है हालांकि टेलीग्राम स्नैपचैट जैसे चैटिंग प्लेटफार्म बे अवेलेबल है लेकिन उन पर WhatsApp से ज्यादा संख्या में दर्शकों की भीड़ नहीं है यदि हम गूगल प्ले स्टोर पर WhatsApp के डाउनलोड की बात करें तो इसकी संख्या पूरे 5 बिलियन से भी ज्यादा है और इसी के साथ इस पर 182 मिलियन रिव्यू भी है जो इसकी दुनिया भर में पापुलैरिटी को दर्शाती है।
इंडिया ही नहीं बल्कि पूरे पृथ्वी के देशों में WhatsApp का उपयोग किया जाता है WhatsApp से लोग अपने परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों को फोटो, वीडियो और संदेश भेज सकते हैं और WhatsApp ने लोगों के काम को बहुत ही आसान बना दिया है अब घंटे के काम मिनटों में भी होने लगे हैं।
जाहिर सी बात है कि जब कोई गेम या एप्लीकेशन इतनी पापुलैरिटी में आ जाती है तो वह हर दिन कोई ना कोई नए-नए अपडेट्स निकलती रहती है जिससे उनके ग्राहकों एक्सपीरियंस और रुचि में बढ़ावा आए। और ज्यादा से ज्यादा लोग उसे प्लेटफार्म या गेम पर ज्यादा समय तक टिके रहे। हर एक एप्लीकेशन या गेम कंपनी इसी बात पर ज्यादा गौर करती है कि उसे उपयोग करने वाले यूजर्स ज्यादा समय तक एप्लीकेशन या गेम पर टिके रहे ताकि उनको होने वाले प्रॉफिट में बढ़ावा आए।
खैर चलो हम बात करते हैं कि WhatsApp हर दिन नए-नए अपडेट्स ला रहा है इसी के साथ WhatsApp ने अभी-अभी अपना नया फीचर लॉन्च किया है जिसके अनुसार हम अपना खुद का sticker अपनी संसार बना सकते हैं और हम इसमें अपनी फोटो भी ऐड कर सकते हैं इसी के साथ हम इसे और खूबसूरत बनाने के लिए इसमें इमोजी वगैरा भी ऐड कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि इस पिक्चर का उपयोग करके हम अपने पसंदीदा sticker कैसे बनाएं।
हमारे द्वारा बताई गई जानकारी बिल्कुल सही होती है क्योंकि हम हर एक टॉपिक पर पूरी रिसर्च करके आपके सामने रिजल्ट लाते हैं इसलिए आप अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ इस एक्सपीरियंस को शेयर करें ताकि उन्हें भी कुछ मदद मिल सके। तो चलिए शुरू करते हैं
WhatsApp पर Sticker कैसे बनाएं? (How to Make a Sticker on WhatsApp?)
यदि आप भी अपने दोस्तों या फैमिली मेंबर्स के साथ WhatsApp के पुराने इमोजीस और sticker शेयर कर करके थक चुके हैं और आपको कुछ नया करना है तो यह पिक्चर खास आपके लिए ही है क्योंकि इस पिक्चर के अनुसार आप अपने पसंदीदा sticker क्रिएट कर सकते हैं और जब चाहे जिसे चाहे शेयर कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि किस प्रकार से sticker को WhatsApp पर ही बनाया जा सकता है।
WhatsApp पर स्टीकर बनाने के लिए हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया बताइ है जिसे फॉलो करके आप आसानी से WhatsApp पर अपने पसंदीदा stickerबना सकते हो।
- सबसे पहले आपको WhatsApp ओपन करके किसी भी दोस्त की चैटिंग खोलना है और इमोजी के आइकॉन पर क्लिक करके सारे इमेज वाला इंटरफेस खोल लेना है।
- यहां पर आपको make your own sticker का ऑप्शन दिखेगा जिसे WhatsApp पर द्वारा हाल ही में ऐड किया गया है उसे पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने क्रिएट स्टिकर का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें
- WhatsApp ने AI का उपयोग करके यह sticker बनाने का फीचर लॉन्च किया है जिसके अनुसार इसमें हमें अपने stickerके अनुसार प्रॉन्प्ट लिखना होता है यानी कि हमें अपने sticker में क्या कुछ चाहिए वही आपको यहां लिखना है
- इतना लिखने के बाद कुछ ही सेकंड में आपके सामने WhatsApp रिजल्ट दिखायेगा आप जिस भी sticker को रखना चाहते हैं उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं इसी के साथ आपको WhatsApp अपनी फोटो अपलोड करके sticker बनाने का अभी ऑप्शन देता है जिससे आप आसानी से अपने फोटो का sticker बना सकते हैं।
हाई क्वालिटी स्टिकर कैसे बनाएं?
यदि आपको WhatsApp द्वारा बनाए गए स्टिकर पसंद नहीं आते तो आप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध sticker मेकर एप्लीकेशंस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिन पर sticker बनाना बहुत ही आसान है आप उनमें अपनी मांग के अनुसार sticker बना सकते हैं, इमोजीस टेक्स्ट इत्यादि ऐड कर सकते हैं और इसे जब चाहे अपने फ्रेंड्स के साथ WhatsApp पर ही शेयर कर सकते हैं आपको बस अपना sticker बनाकर उस एप्प से डाउनलोड कर लेना है।
यह भी पढ़ें |
WhatsApp New Feature: गजब का फीचर्स जोड़ने जा रहा है WhatsApp अपने यूजर के लिए, होगा बहुत फायदा !
WhatsApp Upcoming Features 2024: अब गूगल को टक्कर देगा व्हाट्सएप
WhatsApp Service: अब WhatsApp इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने पड़ेंगे