WhatsApp Translation Feature: WhatsApp अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कई अपडेट्स लेकर आता है। WhatsApp अब एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसके माध्यम से आप अब किसी भी भाषा में चैट कर सकते है।
WhatsApp इसका लाइव ट्रांसलेशन करेगा। इस फीचर पर फिलहाल काम किया जा रहा है। अभी ये बीटा टेस्टर्स के लिए तैयार नहीं है। ये गूगल की लाइव ट्रांसलेशन टेक्नोलॉजी की मदद से काम करेगा। तो आइये WhatsApp के इस नए फीचर्स ट्रांसलेट के बारे में विस्तार से जानते है।
WhatsApp का नया Translate Message Feature
WaBetainfo के अनुसार, WhatsApp Google Play Beta Program के माध्यम से 2.24.15.9. वर्जन पर रोल आउट कर रहा है। इस अपडेट के बाद यूजर्स किसी से भी उनकी भाषा में बात कर सकते हैं। ट्रांसलेशन के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होगी।
डाटा को किसी क्लाउड सर्वर पर नहीं भेजा जाएगा, बल्कि डिवाइस पर लोकली स्टोर किया जा सकता है। लीक्स के मुताबिक फिलहाल इसे कुछ ही भाषाएं हिंदी,अंग्रेजी, स्पेनिश, पुर्तगाली और रूसी भाषा में काम करेगा। आने वाले भविष्य में यह फीचर्स दूसरी भाषाओं को भी सपोर्ट करेगा।
कई भाषाओं में कर सकेंगे Translate Message
WhatsApp का Translate Message सिर्फ हिंदी से इंग्लिश या फिर इंग्लिश से हिंदी ही नहीं बल्कि दूसरी कई भाषाओं में मैसेज को ट्रांसलेट कर पाएगा। शुरुआती दौर में इस फीचर में अरबी, स्पेशनिश, पुर्तगाली, हिंदी, रूसी समेंत कई भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी भविष्य में इस फीचर में और कई दूसरी भाषाओं को भी ऐड कर सकती है।
अब WhatsApp यूजर्स का डेटा रहेगा सुरक्षित
एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि, लोकप्रिय चैटिंग एप में भविष्य में यूजर्स चैटिंग के दौरान ही अन्य भाषा में किसी भी मैसेज को ट्रांसलेट कर सकेंगे। इस फीचर को गूगल लाइव ट्रांसलेशन तकनीक के तौर पर जाना जा रहा है।
रिपोर्ट्स में आगे यह भी दावा किया जा रहा है कि चैटिंग के दौरान मैसेज को रियल टाइम में ट्रांसलेट किया जाएगा, मगर यूजर्स के मैसेज को कंपनी के सर्वर पर नहीं भेजा जाएगा। ऐसे में साफ हो गया है कि नए अपडेट में यूजर्स के डेटा सेफ्टी का ध्यान रखा गया है। यूजर्स की कोई भी जानकारी एप से बाहर नहीं जाएगी।
इस फीचर्स में प्राइवेसी रहेगी जबरदस्त
ऐसा माना जा रहा है कि व्हाट्सऐप मैसेज लाइव ट्रांसलेशन के जरिए किसी बाहरी कंपनी नहीं बल्कि अपनी इन-हाउस टेक्नोलॉजी को ला रहा है। उम्मीद है कि यह नई टेक्नोलॉजी भी end-to-end encryption होगी और यूजर्स की सभी चैट ट्रांसलेशन फीचर के साथ भी प्राइवेट होंगी। बाकी इस फीचर के आने के बाद ही इसके बारे में और अच्छे से जानकारी मिल पाएगी। तब तक आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता हैं।
ये भी पढ़े:
WhatsApp AR Feature: अब Audio और Video कॉल करने वालों की होगी मौज, जल्द मिलेगा AR का सपोर्ट।
Whatsapp AI Blue Tick: अब AI के साथ WhatsApp अकाउंट पर मिलेगा ब्लू टिक।
अब WhatsApp पर चैट फिल्टर करना होगा आसान, यूजर्स को चैटिंग के लिए मिलेंगे धांसू फीचर्स।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।