WhatsApp Update 2024: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, WhatsApp ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आय दिन तरह-तरह के फीचर्स को लांच करते जा रहा है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही Android यूजर्स के लिए UI को रिडिजाइन किया है। जसिमे पिछले कुछ दिनों से WhatsApp पर नया सर्च बार और Meta AI का फीचर के बारे में बताया गया। दरअसल, Meta AI का फीचर अभी सभी यूजर्स को नहीं मिल रहा है।
बता दे कि, अब WhatsApp ने भी एक और नया फीचर अपने सामने प्लेटफॉर्म पर जोड़ा है। यही फीचर Chat फिल्टर का है। जोकि Meta के इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने एक ब्लॉग पोस्ट जारी कर इस फीचर की जानकारी दी है। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
WhatsApp Chat फिल्टर क्या है?
आपको बताते चले कि, Meta के CEO Mark Zuckerberg ने चैट फिल्टर (Chat Filtar) नामक फीचर को लांच करने की जानकारी दी है। इस फीचर के बाद आप बहुत ही आसान तरीको से तमाम मैसेज को फिल्टर कर सकेंगे। इस फीचर की वजह से किसी चैट को ओपन करने में लगने वाला समय कम होगा। कंपनी आपको अलग-अलग तरीको से चैट्स को फिल्टर करने का ऑप्शन भी देगी।
इस फीचर को रिलीज करने की वजह से, लोगों के लिए अलग-अलग WhatsApp Chats का एक्सेस, आसान बनाना हो जाता है। अभी तक में आपको किसी भी WhatsApp Groups और अनरीड मैसेज के लिए इनबॉक्स में चैट्स को स्क्रॉल करना होता था। अब आपको इसके लिए फिल्टर करने विकल्प मिलेंगे, जिससे आप एक जगह पर Groups Chats को देख सकेंगे।
कैसे काम करता है WhatsApp का यह नया फीचर्स?
जानकारी के लिए बता दूं कि, WhatsApp ने तीन डिफॉल्ट फिल्टर को इंट्रोड्यूस किया है, जिससे आप सही कन्वर्सेशन को एक्सेस कर पाएंगे। सबसे पहले आपको iOS या Android स्मार्टफोन पर WhatsApp ओपन करना होगा। एक बात का ध्यान रहे कि आपका WhatsApp Updated हो। अब आपको टॉप में दिए गए तीन फिल्टर पर क्लिक करना होगा।
इसके अलावा टॉप में आपको All, Unread और Groups का ऑप्शन देखने को मिलेगा। All फिल्टर में सभी चैट्स आपको नजर आएंगे। साथ ही ग्रुप फिल्टर का उपयोग करने पर आपको सभी Gropues नजर आने लगेंगे। इसी तरह से आप Unread Chats के फिल्टर को सलेक्ट करते हैं, तो वो सभी चैट्स आपको दिखें शुरू हो जायेंगे, जिन्हें आपने रीड नहीं किया होगा। तो WhatsApp के इस फीचर्स को CEO ने Updated कर दिया है। इसे आप अपने एंड्रॉइड फ़ोन में चेक करके देख सकते है।
जानिए क्या बोले Mark Zuckerberg?
Meta के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CFO) Mark Zuckerberg ने WhatsApp Channel को भी पिछले साल ही लांच किया था। “उन्होंने कहा कि, मैं Meta न्यूज और अपडेट शेयर करने के लिए यह चैनल शुरू कर रहा हूं।” “साथ ही दुनिया भर में आपके साथ जुड़ने के लिए उत्सुक हूं।” Meta के अनुसार, चैनल्स को लॉन्च करने का उद्देश्य एक ऐसी निजी ब्रॉडकास्ट सेवा मुहैया कराना है, जोकि चैनल्स के एडमिन्स और उसके फॉलोवर्स दोनों का ही निजता का ध्यान रख सकें।
ये भी पढ़े:
WhatsApp AI Feature: अब WhatsApp पर भी AI का फीचर्स, मिलेंगे हर सवालों का जवाब !
WhatsApp Status Tricks: किसी का भी चुपके से देख सकते है स्टेटस, Seen List में नहीं आएगा आपका नाम !
WhatsApp Call Recording: इन स्टेप्स को फॉलो कर, कर सकेंगे WhatsApp पर कॉल रिकॉर्ड !
WhatsApp New Feature हुआ लांच, अब चुटकी में रिकवर करे पुराणी फोटो, वीडियो और चैट !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।