WhatsApp Settings to Avoid Scam : स्कैम से बचने के लिए व्हाट्सप्प की 3 सेटिंग्स – व्हाट्सप्प का उपयोग कौन नहीं करता आज के समय में लोग अपने रिश्तेदारों व फ्रेंड्स से चैट करने के लिए व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं इसी के साथ वह व्हाट्सएप पर वीडियो फोटोस भेज कर इंजॉय करते हैं व्हाट्सप्प से लोगो का काम बहुत ही आसान हो गया हैं। आज हर कोई छोटे छोटे कामों के लिए व्हाट्सप्प का उपयोग करगा है
Google Play Store पर व्हाट्सप्प के 5 बिलियन डाउनलोडस हैं और 182 मिलियन रिव्यु हैं जो व्हाट्सप्प की लोकप्रियता को प्रदर्शित करते हैं व्हाट्सप्प ने लोगो की लाइफ को बहुत ही आसान बना दिया है।
तो दोस्तों क्या आपको पता है की लोग बहुत ज्यादा संख्या में स्कैम्स के शिकार हो रहे हैं और लोगो को व्हाट्सप्प पर हो रहे स्कैम्स के कारण अभी तक पता नहीं हैं यदि आप भी व्हाट्सप्प पर होने वाले स्कैम्स से बचना चाहते हैं तो हमने इस आर्टिकल में आपको व्हाट्सप्प की कुछ सेटिंग्स के बारे में बताया हैं यदि आपने इन सेटिंग्स को ऑन या ऑफ कर दिया तो आप किसी भी प्रकार के स्कैम्स के जाल में नहीं फसोगे इन सेटिंगस के असली मलतब के बारे में अभी तक किसी को पता ही नहीं हैं
इसी के साथ आप खुद भी इन सेटिंग्स को बदले और अपने रिश्तेदारों और फ्रेंड्स को भी यह आर्टिकल ऊपर दिए गए शेयर के बटन पर क्लिक करके शेयर करें ताकि वह भी होने वाले स्कैम्स से बच सकें
यह 03 सेटिंग्स जो आपको व्हाट्सप्प स्कैम से बचा सकती हैं.
हमने निचे व्हाट्सप्प पर हो रहे स्कैम्स से बचने के लिए 3 सेटिंग्स पर चर्चा की हैं जो आपको व्हाट्सप्प में ही छुपी हुई हैं तो उन्हें ध्यान पूर्वक पढ़े –
अपने IP एड्रेस को बचायो
यदि आपने IP एड्रेस के बारे में कभी नहीं सुना तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की IP एड्रेस आपके डिवाइस की लोकेशन होती हैं अगर वो लोकेशन किसी हेकर को पता चल जाये तो आपका फोने या व्हाट्सप्प हैक भी हो सकता हैं जिससे की वह आपके व्हाट्सप्प का उपयोग करके कुछ गलत भी कर सकते हैं
यदि आप इस स्कैम से बचना चाहते हैं तो आपको व्हाट्सप्प में छिपी एक सेटिंग को ऑन करना होगा इसके लिए आपको सबसे पहले व्हाट्सप्प की सेटिंग में जाना हैं और उसके बाद प्राइवेसी के ऑप्शन में जाना हैं वहां आपको एडवांस का ऑप्शन देखने को मिलेगा,उस पर क्लिक करने के बाद आपको protect ip address in calls का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करके ऑन कर देना हैं
इससे होगा क्या,कोई भी व्यक्ति आपकी लोकेशन पता नहीं कर पायेगा और आप स्कैम से बच सकोगे आपको लग रहा होगा को कोई लोकेशन से हमसे स्कैम कैसे कर सकता हैं लेकिन यही वहम और लापरवाही लोगो के साथ होने वाले स्कैम का कारण बनता हैं।
अनजान लोग ग्रुप में ऐड कर देते हैं और स्कैम हो जाता हैं।
आपने ऐसा तो बहुत बार सुना होगा की
“ उसको व्हाट्सप्प पर किसी ने एक लिंक भेजा उसने जैसे ही उस लिंक पर क्लिक किया तो उसके अकाउंट से पैसे कट गए और स्कैम हो गया “
तो आपने बिलकुल सही सुना हैं क्योंकि लोग आपको ग्रुप्स में ऐड कर देते हैं और आप उन लोगो को जानते तक नहीं होते ना ही आप उन ग्रुप्स वालों को जानते हो
और ज़ब कोई ग्रुप में लिंक भेजता है तो उस लिंक पर क्लिक करने पर पेसो या फ्री रिचार्ज का लालच दिया जाता हैं और आपसे किसी ना किसी अकाउंट नंबर और OTP मांग लिए जाते हैं
जिससे देखते ही देखते आपके अकाउंट से पैसे कट जाते हैं इस स्कैम से बचने के लिए आपको अपने व्हाट्सप्प की सेटिंग में जाना हैं और ग्रुप्स की सेटिंग में जाकर एवरीवन की जगह माई कॉन्टेक्ट पर क्लिक करना हैं और इसे सेट कर देना हैं इससे आपको वो लोग ही ग्रुप्स में ऐड कर पायेंगे जिनको आप जानते हो
अननोंन कॉल्स आना
यदि आपके पास ऐसे लोगो के कॉलस व्हाट्सप्प पर आते हैं जिनको आप जानते नहीं और आप चाहते हो की उनके कॉल्स आपके पास ना आये तो आपको अपने व्हाट्सप्प की सेटिंग में जाना हैं और प्राइवेसी के ऑप्शन में जाना हैं वहां आपको अननोंन कॉल्स साइलेंट का ऑप्शन दिखेगा जिससे आपको कभी भी ऐसे लोगो के कॉल्स नहीं आयेंगे जिनको आप नहीं जानते।
यह भी पढ़ें |
WhatsApp New Feature: गजब का फीचर्स जोड़ने जा रहा है WhatsApp अपने यूजर के लिए, होगा बहुत फायदा !
WhatsApp Upcoming Features 2024: अब गूगल को टक्कर देगा व्हाट्सएप
WhatsApp Service: अब WhatsApp इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने पड़ेंगे