Deepti Sadhwani: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, इस साल का दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित कांस फिल्म फेस्टिवल कल यानी 14 मई से ही शुरू हो गया है। यह 25 मई 2024 तक फ्रांस के कांस शहर में आयोजित किया जाएगा।
बता दें, साल 1946 में शुरू हुए इस फिल्म फेस्टिवल में दुनिया भर के फिल्मकार अपनी-अपनी फिल्में लेकर पहुंचते हैं, जिनमें से सबसे अच्छी फिल्म को चुनाव किया जाता है और उसका जश्न मनाया जाता है। पर क्या आप जानते हैं कि आज जो कांस शहर अपनी अमीरी और लग्जरी के लिए प्रसिद्ध है, उसका नाम किसी जमाने में कैनुआ था। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
जानिए कैसे लिखी गई कांस के बसने की पटकथा
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, बात ईसा पूर्व की है कि, दूसरी शताब्दी की है। लियुरियन ऑक्सीबी जनजाति ने एक बस्ती बसाई थी, जिसे एजिट्ना के नाम से जाना जाता था। वैसे तो इस नाम के मतलब को लेकर इतिहासकार और भाषा के जानकार बहुत मुतमइन नहीं हैं कि इसका अर्थ क्या है।
लेकिन, इतना माना जाता है कि इसका संबंध लहरों से हो सकता है। इसके बगल में ही एटोलियन शहर था और यह पूरा क्षेत्र मछली पकड़ने वाले गांव के रूप में जाना जाता था। इस क्षेत्र का उपयोग तब लेरिंस द्वीप समूह के बीच बंदरगाह के रूप में भी किया जाता था।
पहली नजर में ही जीत लिया दिल
वैसे तो कान्स में दीप्ति की एंट्री ऐसी थी जैसे मानो कोई प्रिंसेस हो, और भला ये हसीना भी भारत की राजकुमारी ही है। केसरी रंग के इस गाउन के साथ लखनऊ की इस बाला ने लॉन्ग ट्रेल वाले श्रग को बहुत ही खूबसूरत तरीके से कैरी किया था जो दीप्ति के लुक में फ्लो को एड कर रहा था।
स्लिट कट गाउन में मचाया धमाल
बताते चले कि, फ्रांस के फेमस फिल्म फेस्टिवल में दीप्ति ने शिमरी सी थ्रू फैब्रिक से बना गाउन पहना था, जिसके अंदर की साइड ऑरेंज कलर के फैब्रिक की इस्तेमाल किया गया था। इस ड्रेस के अपर पोर्शन को कोर्सेट डिजाइन में ऑफ शोल्डर रखा गया था। साथ ही हाई थाई वाले इस स्लिट कट गाउन में ये बाला अपनी टोन्ड लैग्स को फ्लॉन्ट करती चार्मिंग पोज दे रही थीं।
दीप्ति अपने लॉन्ग ट्रेल गाउन को किया कैरी
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, दीप्ति ने अपने इस गाउन में एक्स्ट्रा एलिमेंट को जोड़ते हुए लॉन्ग ट्रेल श्रग कैरी किया था, जो इतना ज्यादा लम्बा था कि रिकॉर्ड ब्रेक कर दे। नेट को रफल करके बनाया गया ये फुल स्लीव्स गाउन देखने में गेंदे के फूल की तरह दिख रहा था, जिसे इस गॉर्जियस ने डाउन फॉल स्टाइल में कैरी किया था।
दीप्ति अपने कानों में पहनी थी ऑरेंज एमराल्ड
इस एक्ट्रेस ने अपनी ड्रेस से मैच करते हुए दीप्ति ने ऑरेंज कलर के स्टड ड्रॉप इयररिंग्स को कैरी किया था। साथ ही अपने प्रीटि हैंड्स को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए दोनों हाथों में एक-एक रिंग और सीधे हाथ में छोटी-छोटी पेटल्स डिजाइन वाला ब्रेसलेट कैरी किया था। मिनिमल जूलरी में भी ये हसीना कम कहर नहीं ढा रही थी।
दीप्ति ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में तोड़ा ये रिकॉर्ड
वैसे तो दीप्ति सधवानी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अब तक का सबसे लॉन्ग टेल गाउन पहना है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने पोस्ट में दी है। दीप्ति का गाउन डिजाइनर आंचल डे ने तैयार किया है। वहीं, इस खूबसूरत ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने कानों में हैंगिंग डायमंड ईयररिंग्स और हाथ में एक ब्रेसलेट पहना है। ऑरेंज शेड के साथ डार्क आइ मेकअप में दीप्ति बहुत सुंदर दिख रही हैं। दीप्ति की ये तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर हर तरफ छाई हुई
ये भी पढ़े:
IRCTC Tour Package: पूरा करें Statue Of Unity घूमने का सपना, IRCTC लाया है एक सुनहरा मौका।
Ayodhya-Kashi Tour Package: अब सिर्फ इतने में कर पाएंगे, काशी-आयोध्या और अंडमान की करें सैर।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google