Nitanshi Goel in Hindi: दरअसल, IIFA अवार्ड्स 2025 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री श्रेणी में बहुत सी हसीनाएं शामिल थी। आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ जैसी लोकप्रिय और पावरहाउस एक्ट्रेस भी इस कैटेगरी के लिए नॉमिनेट की गई थीं। इनकी एक्टिंग का बॉलीवुड पहले ही लोहा मान चुका है। इसके बावजूद भी ये अवॉर्ड नहीं जीत सकीं। इन्हें हराकर 17 वर्षीय नितांशी गोयल ने इस अवॉर्ड को अपने नाम किया है, तो आइये इसके बारे में जानते है।

17 साल की उम्र में नितांशी गोयल ने रची इतिहास
IIFA Awards 2025 में जब नितांशी गोयल का नाम बेस्ट एक्ट्रेस के रूप में घोषित किया गया, तो पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा। उनकी पहली फिल्म ‘लापता लेडीज’ में निभाए गए फूल कुमारी के किरदार ने न केवल दर्शकों बल्कि समीक्षकों का भी दिल जीत लिया था।
काफी भावुक दिखी नितांशी गोयल
IIFA Awards 2025 लेने के दौरान नितांशी अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाईं और उनकी आँखों से खुशी के आँसू छलक पड़े। अनुभवी अभिनेता बोमन ईरानी और बॉबी देओल ने उन्हें यह अवॉर्ड सौंपा। इस खास मौके पर उन्होंने एक खूबसूरत रूबी-रेड गाउन पहना था, जिसमें वे बेहद आकर्षक लग रही थीं।

माँ और किरण राव को दिया सफलता का श्रेय
अवॉर्ड मिलने के बाद नितांशी ने सबसे पहले अपनी माँ और फिल्म की निर्देशक किरण राव को गले लगाया। उन्होंने कहा, “सबसे पहले मैंने खुशी से रोना शुरू किया और फिर सोचा कि मुझे एक छोटा सा भाषण देना चाहिए। उसके बाद, मैंने अपनी माँ को एक बड़ी जादू की झप्पी दी और फिर किरण मैम को गले लगाया। यह सब खुशी के आँसू थे।”
ANI मीडिया रिपोर्ट को बताई ये बात
जीत के बारे में एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी, मुझे उम्मीद थी कि लापता लेडीज़ बड़ी जीत हासिल करेगी, लेकिन मुझे नहीं लगा कि मैं खुद जीत जाऊंगी। अन्य नामांकित एक्ट्रेस अविश्वसनीय थीं और मैं उन सभी की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। मुझे जो प्यार मिला है, उससे मैं वास्तव में अभिभूत हूं।’
नितांशी ने अपने भविष्य को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि वो कई मेगा सितारों के साथ काम करना चाहती हैं। एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरी सूची में बहुत से लोग हैं, लेकिन शाहरुख सर चार्ट में सबसे ऊपर हैं, उसके बाद कार्तिक आर्यन हैं। उनमें से किसी के साथ भी काम करना अद्भुत होगा।’
ये भी पढ़े ! जाने कोंन है Barkha Madan? ऐश्वर्या राय से भी अधिक सुन्दर, क्यों छोड़ा बॉलीवुड – जाने पूरी जानकारी !