Simar Bhatia: बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया में एक नई स्टार अपना परचम लहराने के लिए आ रही है। यह स्टार हैं, सिमर भाटिया, जो बॉलीवुड के महान अभिनेता अक्षय कुमार की भतीजी हैं। सिमर जल्द ही फिल्म ‘इक्कीस’ में अभिनय करते हुए पर्दे पर नजर आएंगी।
फिल्म का निर्देशन प्रसिद्ध फिल्म निर्माता श्रीराम राघवन द्वारा किया जा रहा है और इसमें उनका साथ देंगे बॉलीवुड के नवोदित अभिनेता आगस्त्य नंदा, जो अमिताभ बच्चन के पोते हैं। तो चलिए सिमर भाटिया और अपकमिंग मूवी ‘इक्कीस’ के बारे में जानते हैं।
कौन है सिमर भाटिया, जिसपर अक्षय कुमार ने लुटाया जमकर प्यार?
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सिमर भाटिया की एक फोटोज शेयर की है, जो एक मीडिया पब्लिकेशन ने छापी है। अक्षय कुमार जिसकी तारीफ कर रहे है, वो कोई और नहीं बल्कि अक्षय कुमार की भतीजी है।
अक्षय कुमार ने इस तस्वीर के साथ इमोशनल नोट शेयर करते हुए लिखा है, ‘मुझे याद आ रहा है, जब मैंने पहली दफा अपना फोटो एक न्यूजपेपर में देखा था। मुझे लगा था कि ये मेरे जीवन की सबसे बड़ी खुशी है लेकिन आज मुझे अहसास हुआ कि अपने बच्चे की तस्वीर देखने की खुशी अलग ही होती है, जिसके सामने बाकी सारी खुशियां कम ही हैं। अक्षय कुमार जिसकी तारीफ आकर रहे है, वो कोई और नहीं बल्कि अक्षय कुमार की भतीजी है।
सिमर ने पहली फिल्म के लिए दिया था ऑडिशन?
सोर्स ने ये भी खुलासा किया कि अपनी पहली फिल्म के लिए सिमर बहुत एक्साइटेड हैं। ये भी कहा जा रहा है कि सिमर को अपनी ये पहली फिल्म किसी सिफारिश से नहीं, बल्कि खुद की मेहनत के दम पर मिली है। उन्होंने ऑडिशन दिया, तब जाकर सिलेक्ट हुईं। उड़ती-उड़ती ये भी खबरें सामने आ रही हैं कि वो अगस्त्य नंदा की गर्लफ्रेंड का रोल निभाएंगी और उन्होंने अपने सीन्स की शूटिंग भी पूरी कर ली है।
क्या है फिल्म ‘इक्कीस’ की कहानी?
Ikkis मूवी 1971 में हुए भारत और पाकिस्तान युद्ध के दौरान एक बाप और बेटे के रिश्ते के इर्द-गिर्द बुनी गई है। अगस्त्य को लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के किरदार में देखा जाएगा, वहीं धर्मेंद्र उनके पिता बिग्रेडियर एमएल खेत्रपाल का रोल निभाएंगे।
वही, फिल्म ‘इक्कीस’ का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने की संभावना है, और फिल्म 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। यह फिल्म निश्चित ही बॉलीवुड के प्रेमियों और इतिहास प्रेमियों दोनों के लिए एक खास अनुभव साबित होगी।
ये भी पढ़े ! Deepika Padukone Birthday: भारतीय सिनेमा की ‘क्वीन’, इन फिल्मो के वजह से हुई मशहूर!