Srinivas Pallia: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, Wipro के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) थिएरी डेलापोर्ट ने शनिवार को ही इस्तीफा दे दिया है। साथ ही Wipro के नए CEO और MD श्रीनिवास पल्लिया को प्रबंध निदेशक बनाने का एलान किया है।
कंपनी ने यह भी कहा है कि, निदेशक मंडल ने 6 अप्रैल, 2024 से थिएरी डेलापोर्टे के इस्तीफे को नोट कर लिया है। CEO श्रीनिवास पल्लिया 7 अप्रैल से नए CEO और MD का पद संभालेंगे। तो चलिए इसके बारे में पुरे विस्तार से जानते है।
जानें श्रीनिवास पालिया की कहानी, Wipro की जुबानी?
- आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, विप्रो की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार , श्रीनिवास पल्लिया के पास भारतीय विज्ञान संस्थान बैंगलोर से इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री और प्रौद्योगिकी में स्नातकोत्तर की डिग्री दोनों ही है। और उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के लीडिंग ग्लोबल बिजनेस प्रोग्राम और मैकगिल कार्यकारी संस्थान के उन्नत नेतृत्व के कार्यक्रम को भी पुरे सिद्धांत से पूरा किया।
- यहां तक कि, श्रीनिवास पल्लिया 1992 में विप्रो में शामिल हुईं और उन्होंने कई नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभाईं, जिनमें विप्रो की कंज्यूमर बिजनेस यूजर्स के अध्यक्ष और बिजनेस एप्लिकेशन सर्विसेज के वैश्विक प्रमुख भी शामिल हैं।
- कंपनी का दावा है कि अपने पूरे कार्यकाल के दौरान, पल्लिया ने विप्रो के बिजनेस परफॉर्मेंस को मजबूत किया है, और विकास को गति को बढ़ावा दिया है। पल्लिया ने विप्रो की अमेरिका 1 इकाई के सीईओ और विप्रो कार्यकारी बोर्ड के सदस्य के रूप में कार्य किया, यह भूमिका उन्होंने जनवरी 2021 में ग्रहण की।
- साथ ही वर्ष 2008 में, बिजनेस टुडे ने श्रीनी पल्लिया को भारत के टॉप 25 युवा बिजनेस अधिकारियों में से एक के रूप में मान्यता दी। वह विप्रो के ग्रुप एग्जीक्यूटिव काउंसिल एंड इंक्लूजन एंड डायवर्सिटी काउंसिल के सदस्य भी रहे हैं।
श्रीनिवास पल्लिया ने अपने बारे में क्या कुछ कहा?
उन्होंने अपनी नियुक्ति पर टिप्पणी करते हुए बताते है कि, Wipro उन कंपनियों में से एक है, जोकि एक खास उद्देश्य के साथ लाभ को जोड़ने का कार्य करती है और इस प्रतिष्ठित संस्थान का नेतृत्व करने के लिए चुने जाने पर मैं वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूं। आगे ये भी कहते है कि, वह कंपनी के प्रति मजबूती की राह पर काम करने के लिए उत्साहित हैं। कंपनी का बी ही यही दावा है कि अपने पूरे कार्यकाल के दौरान पल्लिया ने विप्रो के परफॉर्मेंस को मजबूत किया है और लगातार कंपनी को आगे बढ़ाया है। वे हमेशा कंपनी के प्रति उसका नेतृत्व करते रहे है।
पुराने CEO डेलपोर्ट आखिरी 31 मई, 2024 तक जुड़े रहेंगे Wipro से?
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, Wipro ने BSE को दी एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि थियरी डेलपोर्ट विप्रो के साथ 31 मई, 2024 तक जुड़े रहेंगे। साथ ही डेलपोर्ट ने अपने कार्यकाल को लेकर संतुष्टि जताते हुए कहा कि मुझे पूरी टीम का समर्थन मिला, इसका में शुक्रयादा करता हु।
इस दौरान कंपनी कई बड़े बदलाव के दौर से भी गुजरी. हमने साथ मिलकर कई मोर्चों पर सफलता हासिल की. विप्रो के साथ करना मेरे लिए सम्मान का विषय रहा है। CEO और MD के पद पर काम करते हुए हमने न सिर्फ कंपनी की वित्तीय स्थिति को आगे बढ़ाया बल्कि हमारे सहयोगियों, क्लाइंट और स्टेकहोल्डर्स को भी आगे बढ़ने का मौका दिया है। डेलपोर्ट भी Wipro के लिए काफी समर्थन किया है।
Meet #SrinivasPallia: #Wipro’s new CEO and MD – Everything you need to know@Wipro @WiproCareers @WiproDOP @FeLeisure https://t.co/71r837azUo
— Financial Express (@FinancialXpress) April 7, 2024
जानें विप्रो के वर्तमान CEO थियरी डेलपोर्ट से जीवन का फार्मूला?
- आपको बता दे कि, थियरी डेलपोर्ट फुटबॉल फैन हैं। वे हमेशा यही बताते है कि, आप शानदार खिलाड़ी हो सकते हैं. लेकिन, अगर साथ काम नहीं करेंगे तो टीम नहीं बन पाएंगे।
- आगे बताते है, हम लोगों के लिए बिजनेस करते हैं। क्योंकि हमारा सब कुछ लोगों पर निर्भर है। हमें समझना होगा कि वो क्या चाहते हैं।
- मैं लोगों से बात करना पसंद करता हूं, एक CEO के तौर पर मैं ऑफिस में होने वाली बातचीत, कॉफी मशीन, हंसी और मजाक को मिस करता हूं।
- लोग फैसले लेने से डरते हैं, फैसला न लेना भी एक बड़ी गलती होती है।
- अगर आप कुछ करना चाहते हैं तो अभी कर डालिए, क्योंकि खुद की सुनिए और मौके को कभी हाथ से नहीं जाने दीजिए।
- अगर आप एक दूसरे से सीख रहे हैं और मदद कर रहे हैं तो सभी की जीत होगी।
- मेरा परिवार मेरा गर्व है, हमें अपने पर्सनल और प्रोफेशनल रिश्तों को मजबूत करने पर काम करना चाहिए।
- आप कुछ ऐसा सिस्टम बनाइए, जो खुद ब खुद काम कर सके। इसे किसी की जरूरत न पड़े, यही मेरा मोटिवेशन है।
ये भी पढ़े:
मिलिए दुनियां की सबसे कम उम्र की अरबपति Livia Voigt से, इसकी नेट वर्थ जान रह जायेंगे दंग !
RBI MPC Meeting: MPC बैठक के फैसलों का आज होगा एलान, बढ़ेगी या घटेगी लोन की EMI?
RBI MPC Meeting: MPC बैठक के फैसलों का आज होगा एलान, बढ़ेगी या घटेगी लोन की EMI?
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Magnificent goods from you, man. I’ve understand your
stuff previious to and you’re just extremely magnificent.
I actually like what you have acquired here, certainly like what you’re
saying and the way in which you say it. You make it entertaining and you still take care of to
keep iit wise. I cant wait to read much more ffrom you.
Thiss is actually a grsat website. https://Glassi-freespins.blogspot.com/2025/08/how-to-claim-glassi-casino-free-spins.html