Sai Ketan Rao: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए टीवी का मॉस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो बिग बॉस ओटीटी शुरू हो गया है। इस बार शो को सलमान खान की जगह अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं।
बीती रात शो का ग्रैंड प्रीमियर हुआ जिसमें एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट ने घर में एंट्री ली। शो के होस्ट ने एक एक करके सबका परिचय दर्शकों से कराया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो सदस्य इस बार कौन है जिसे शो पर लाने के लिए मेकर्स को अपनी जेब से सबसे ज्यादा पैसे खर्च करने पड़े हैं, तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
कौन है सई केतन राव
जानकारी के लिए आपको बता दूं कि, सई केतन राव का जन्म 10 जुलाई 1994 को लोनावला में हुआ था और फिलहाल वो 29 साल के हैं। सई के पिता एक आर्किटेक्ट हैं और मां हैदराबाद में न्यूट्रिशनिस्ट हैं। सई ने अपनी स्कूल की पढ़ाई सोलापुर से की है और आगे की पढ़ाई के लिए पुणे चले गए।
बाद में सई का पूरा परिवार हैदराबादशिफ्ट हो गया और फिलहाल वो मुंबई और हैदराबाद दोनों ही जगह रहते हैं। हैदराबाद से इन्होंने बीटेक की पढ़ाई की और बाद में MBA भी की। पढ़ाई के अलावा सई स्टेट लेवल बॉक्सर भी रह चुके हैं। सई ने अपनी एक्टिंग डेब्यू ‘अग्नि साक्षी’ की है और इसके बाद इन्हें कई सारे शो और सीरियल ऑफर हुए।
कितनी है सई केतन राव की कुल नेटवर्थ
टीवी के फेमस एक्टर साई केतन राव भी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ में दांव-पेंच लड़ाने जा रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो एक्टर होने का साथ-साथ बॉक्सर भी हैं, और तो और, 29 साल की उम्र में उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है।
बता दें कि, पेशे से सई केतन राव एक ऐक्टर, एंटरप्रेन्योर और प्रोड्यूसर हैं। फिलहाल उनकी एक्सेक्ट नेटवर्क की कोई खास जानकारी नहीं है, लेकिन अच्छे एक्टर, एंटरप्रेन्योर एवं प्रोड्यूसर होने के कारण अंदाजे में इनका नेट वर्थ करोड़ों में है।
बिग बॉस ओटीटी 3 के सबसे महंगे कंटेस्टेंट में से एक हैं सई
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आपको बता दूं कि, Filmibeat की रिपोर्ट के अनुसार इस बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन में सई केतन राव को मेकर्स की ओर से मोटी रकम मिल रही है। इस शो में सई को लाने के लिए बिग बॉस के मेकर्स ने एड़ी चोटी का जोर लगाया था, जिसके चलते सई ने भी शो में हिस्सा लेने के लिए मना नहीं किया।
बताते चले साई बिग बॉस में आने से पहले सई स्टार प्लस के पॉपुलर शो इमली में लीड रोल प्ले कर रहे थे। इसके अलावा यह तो हर साल का है, जब कलर्स अपने पॉपुलर शो बिग बॉस के लिए स्टार प्लस के किसी न किसी हिट सीरियल के एक्टर या एक्ट्रेस को जरूर लेकर आते हैं।
इसके आलावा सालों से स्टार प्लस के स्टार बिग बॉस में आ रहे हैं और मेकर्स से मोटी रकम वसूल रहे हैं। इस बार और कोई नहीं इमली के लीड स्टार सई ने बिग बॉस ओटीटी 3 में हिस्सा लिया है।
टीवी शो के ‘हार्टरोब’ साई केतन ने भी लिया हिस्सा
बताते चले कि, इस सीजन में मेहंदी है रचने वाली, इमली 2.0 जैसे सीरियल्स से दर्शकों को इंप्रेस करने वाले अभिनेता साई केतन ने भी घर के अंदर एंट्री की है। साई केतन की बहुत ज्यादा फैन फॉलोइंग है। साई केतन के चाहने वाले उनके बिग बॉस में पार्ट लेने से काफी खुश हैं।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शो में जो काम बड़े बड़े सेलेब्स नहीं कर पाए वो साई केतन ने कर दिखाया है। साई केतन ने इस मामले में बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी, लव कटारिया, दिल्ली की वायरल वड़ा पाव गर्ल तक को पीछे छोड़ दिया है। चलिए अब आपको बताते हैं आखिर साई ने ऐसा क्या किया है जिसके बाद उन्होंने बड़े बड़े फैनडम वाले लोगों को भी पछाड़ दिया है।
क्या वजह थी सबसे ज्यादा रकम मिलने की
जानकारी के लिए बता दें कि, बिग बॉस से पहले आखिरी सीरियल जिसमें साई केतन काम कर रहे थे वो स्टार प्लस का पॉपुलर शो इमली 2.0 था. अब ये बात तो हर कोई जानता है कि कलर्स हर सीजन में स्टार प्लस के हिट सीरियल्स में से किसी न किसी को शो पर लेकर जरूर आते हैं
और वहीं एक्टर या एक्ट्रेस बनते हैं सीजन के सबसे महंगे कंटेस्टेंट। यही वजह रही कि इस बार साई केतन को स्टार प्लस का शो करने का फायदा मिला और उन्हें मेकर्स ने ऑफर कर दी एक बड़ी रकम।
ये भी पढ़े:
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस में एंट्री लेगी दिल्ली की वायरल ‘वड़ा पाव वाली चंद्रिका’, प्रोमो हुआ वायरल।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
If you wqnt to grow ypur familiarity simply keep visiting this website and be updated
wiuth the hottest gossip posted here. https://Glassi-india.mystrikingly.com/