Umasofia Srivastava: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, अमेरिका में Miss Teen USA 2023 के ताज छोड़ने के ठीक दो दिन बाद Miss Teen USA 2023 ने खिताब छोड़ दिया। बताते चले,Miss Teen USA 2023 का ताज नोएलिया वोइगट के सिर सजा था, तो मिस टीन यूएसए 2023 का खिताब भारतीय मूल की उमा सोफिया श्रीवास्तव ने जीता था।
वहीं, नोएलिया वोइगट ने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की बात कहते हुए पिछले सोमवार यानी 6 मई को अपना ताज छोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने बुधवार यानी 8 मई को उमा सोफिया श्रीवास्तव ने Miss Teen USA 2023 की जिम्मेदारी से इस्तीफा दे दिया।
आपको बताते चले कि, भारतवंशी उमासोफिया श्रीवास्तव ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर इस फैसले को लेकर पोस्ट करते हुए लिखा, “उसके व्यक्तिगत मूल्य अब संगठन की दिशा के साथ पूरी तरह से मेल नहीं खाते हैं। महीनों तक इस फैसले को लेकर विचार करने के बाद मैंने Miss Teen USA 2023 के खिताब से इस्तीफे देने का फैसला किया है।
लेकिन, मैं अपने परिवार, अपने स्टेट डायरेक्टर्स, सिस्टर क्वीन्स और अन्य समर्थकों का आभारी हूं, जिन्होंने इस खिताब को जीतने के बाद से मेरा हौसला बढ़ाया है। मिस एनजे टीन यूएसए के रूप में मैं अपने समय को हमेशा याद रखूंगी। राष्ट्रीय स्तर पर मैक्सिकन-भारतीय अमेरिकी के रूप में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करने का अनुभव अपने आप में अलग और संतुष्टदायक था।” तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
उमासोफिया ‘द व्हाइट जगुआर’ पुस्तक की लेखक भी हैं
जानकारी के मुताबिक, आपको बता दें कि उमासोफिया श्रीवास्तव बहुभाषी बच्चों की पुस्तक द व्हाइट जगुआर की लेखक हैं। श्रीवास्तव ने कहा है कि वह लोटस पटेल फाउंडेशन और ब्रिज ऑफ बिुक्स फाउंडेशन के साथ ‘शिक्षा और स्वीकृति’ के लिए एक वकील के रूप में अपना काम जारी रखेंगी।
वहीं, श्रीवास्तव ने लिखा है,” आखिरकार इस तरह के बेहतरीन गैर-लाभकारी संस्थाओं के साथ काम करना और बच्चों पर व्हाइट जगुआर का प्रत्यक्ष प्रभाव ही मेरी विरासत है। यह काम हमेशा से मेरा सच्चा उद्देश्य रहा है।”
हालाँकि, उमासोफिया भारत में वंचित बच्चों को अच्ची शिक्षा, उचित पोषण और स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में मदद करने के लिए लोटस पटेल फाउंडेशन के साथ काम करती हैं।
वैसे तो उमासोफिया की ओर से खिताब लौटाये जाने की घोषणा के तुरंत बाद Miss Teen USA 2023 संगठन ने श्रीवास्तव को आगे के लिए बधाई दी है, साथ ही संगठन ने कहा है कि संगठन की ओर से जल्द ही नए नाम की घोषणा की जाएगी। संगठन की ओर से कहा गया है कि संगठन उमासोफिया के फैसले का सम्मान और समर्थन करता है।
नोएलिया वोइगट Miss Teen USA 2023 के पद से दिया था इस्तीफा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, नोएलिया वोइगट ने सोशल मीडिया पर एक संदेश में लोगों से मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने का आग्रह किया था। वोइगट ने लिखा था कि।
”मैं गहराई से जानती हूं कि यह मेरे लिए एक नए अध्याय की शुरुआत है और मेरी आशा है कि मैं दूसरों को दृढ़ रहने, मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने, आवाज का उपयोग करके अपने और दूसरों के लिए वकालत करने और भविष्य में आने वाली चीजों से कभी भी भयभीत न होने के लिए प्रेरित करती रहूंगी, भले ही वह अनिश्चित लगे।”
मिस यूएसए संगठन ने सोमवार को वोइगट को उनकी सेवा के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें शुभकामनाएं दीं। वोइगट ने बुधवार को श्रीवास्तव की घोषणा पर टिप्पणी की। वोइगट ने लिखा, ”आई लव यू! मुझे तुम पर गर्व है मेरी परी।”
ये भी पढ़े:
Miss Universe 2024: 60 साल की इस महिला ने, मिस यूनिवर्स 2024 की ताज को किया अपने नाम।
Alia Bhatt Met Gala: आलिया भट्ट ने इस इवेंट में लहराया भारतीय संस्कृति का परचम।
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google