Google Play Store: जैसा कि आप सभी को पता है कि हाल ही में गूगल का बिलिंग सिस्टम विवाद हुआ था जिसके अनुसार गूगल ने एक मार्च को भारत के कई एप्स Google Play Store से डिलीट कर दिए गए थे क्योंकि गूगल ने एप्लीकेशंस के ऑनर्स से सब्सक्रिप्शन चार्ज के भी प्रॉफिट का भी कुछ हिस्सा मांग लिया था जो की काफी गलत तरीका था .
इसके बाद सरकार द्वारा गूगल से बात की गई और इस विवाद के बारे में चर्चा की गई अगले सप्ताह है गूगल को भारतीय सरकार ने मीटिंग के लिए बुलाया है जिसमें इस विवाद से लेकर काफी बातों पर चर्चा की जाएगी और हमारे सारे डाउट क्लियर किए जाएंगे।
सरकार ने गूगल द्वारा Google Play Store से भारतीय एप्लीकेशन से हटाने पर विरोध किया और कहा कि तुम्हें गूगल प्ले स्टोर से भारतीय एप्लीकेशन हटाने की अनुमति नहीं दी जा सकती इसी के साथ आईटी और दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव नए पिए भाषा को एक साक्षातकार दिया और उसमे कहा की स्टार्टअप पारिस्थितिक तंत्र भारतीय अर्थव्यवस्था की एक कुंजी है इसके प्रति हम विरोध नहीं करने देंगे।
इसी के साथ सरकार ने यह भी कहा कि हम आपके साथ हैं हम अपने देश की आर्थिक स्थिति को संकट में नहीं लाने दे सकते।

क्यों किए गए एप्स डिलीट?
दरसल गूगल ने हाल ही में बिलिंग सिस्टम जारी किया था जिसके अनुसार जब हम Google Play Store पर किसी भी एप्लीकेशन को पब्लिशिंग करते हैं तो गूगल को कुछ भुगतान करना पड़ता है अर्थात गूगल हमसे चार्ज करता है लेकिन गूगल ने इस बार इस चार्ज को बढ़ाकर 11% से 26% कर दिया था जो की दुगने से भी ज्यादा था इसी बात को लेकर विवाद चल रहा था और जब एप्लीकेशंस ने गूगल को इतना ज्यादा चार्ज देने पर मना किया तो गूगल ने प्ले स्टोर से काफी भारतीय एप्लीकेशन को डिलीट भी कर दिया था जिसके तहत सरकार द्वारा एक्शन उठाया गया।
एक्शन के बाद गूगल ने क्या कहा?
फाइनेंशियल एक्सप्रेस ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें उन्होंने बताया कि गूगल ने कहा है कि कुछ पॉपुलर एप्लीकेशंस ने उनके बिलिंग सिस्टम को ठुकराया है और गूगल ने यह भी कहा कि कुछ तो ऐसी कंपनियां भी है जिन्होंने अभी तक बिक्री पर लागू होने वाला भुगतान भी नहीं किया है तो इनके बारे में गूगल ने पहले ही बता दिया था कि मैं इन्हें गूगल प्ले स्टोर से हटाने में बिल्कुल भी शर्म नहीं करूंगा और Google Play Store से हटाने के जिम्मेदार यह खुद होंगे।
कौन-कौन सी एप्लीकेशन हटाई गई Google Play Store से?
Google Play Store से निम्न एप्लीकेशन से 1 मार्च को हटाई गई थी
- Shaadi.com
- Matrimony.com
- Bharat Matrimony
- Kuku FM
- Naukri.com
- 19 acres
- Stage
- ALT Balaji’s
- Quack Quack
- आदि
सरकार ने इस मामले के बारे में क्या कहा?
इस मामले को लेकर आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव जी काफी कुछ बोला है उन्होंने कहा कि हम भारतीय स्टार्टअप के साथ हैं और उनकी पूरी तरह से मदद की जाएगी गूगल इस तरह है भारतीय एप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा नहीं सकता और ऐसा कहने के बाद मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने अगले हफ्ते एक मीटिंग तय की है जो डेवलपर्स और गूगल और सरकार के बीच रखी जाएगी इस मुद्दे पर मिनिस्टर ने पहले ही डेवलपर को कॉल करके सब कुछ बताया है और उनके डर को काम किया है।
कंपनियों के मालिकों ने क्या कहा?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत matrimony.com के फाउंडर मुरुगावेल जानकी रमन और shaadi.com के फाउंडर अनुपम मित्तल ने कहा कि गूगल इस प्रकार हमारी एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से नहीं हटा सकता | हमारी एप्लीकेशंस को एक-एक करके हटाई जा रही है उन्होंने यह भी कहा कि आज भारतीय इंटरनेट का काला दिन है और जल्द ही भारतीय स्टार्टअप पर एक बड़ा खतरा मंडराने वाला है।
इस प्रकार गूगल द्वारा भारतीय एप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा देने से स्पष्ट होता है कि गूगल भारत के प्रति बिल्कुल भी सम्मान नहीं रखता। इसी के Quack Quack के फाउंडर रवि मित्तल ने भी कहा कि इस प्रकार अचानक से हमारी एप्लीकेशंस को गूगल द्वारा Google Play Store: से हटा देने से हम हैरान है और जब तक हाई कोर्ट में इस विवाद पर कैसे चल रहा है तब तक गूगल की रणनीतियों का पालन करने के अलावा हमारे पास और कोई चांस नहीं है।
ये भी पढ़े:
WhatsApp New Feature हुआ लांच, अब चुटकी में रिकवर करे पुराणी फोटो, वीडियो और चैट !
Telegram Channel Monetization: अब टेलीग्राम चैनल से होगी मोटी कमाई, Telegram मोनेटाइजेशन हुआ लॉन्च !
Vodafone Idea: जल्द आएंगे वोडाफोन आइडिया के अच्छे दिन, कंपनी द्वारा जुटाया जाएगा 45000 करोड़ रुपये !
Google Layoff: Google द्वारा अचानक छीन ली गई अपने एक कर्मचारी की नौकरी, जाने क्या था कारण !
Gmail Shutdown: अगस्त 2024 तक सच में बंद हो जाएगी जीमेल, Google ने खुद दिया सभी सवालों का जवाब !
Google Gemini: गूगल ने तुरंत किया इस फीचर को बंद, जाने क्या थी गलती !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।