Work From Home Jobs: जब कोरोना महामारी ने दुनिया में दस्तक ली थी तो सारा बिज़नेस और जॉब्स थप पड़ गया था। लेकिन उसी वक्त Work From Home Jobs लोगो के लिए वरदान बनकर उभरा था। लोग अब ऑफिस में काम करके खुश नहीं है। वे ज्यादा काम करने को राजी हैं, लकिन घर से। अगर आप भी ऐसी ही कोई जॉब खोज रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का है।
अब लगभग सभी कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम या फिर रिमोट वर्क खत्म कर दिया है। कर्मचारियों को ऑफिस जाना पड़ रहा है। अगर आपको भी लगता है कि अब ऑफिस लोकेशन पर जाकर काम करने या फिर नौकरी छोड़ने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं बचा है तो आप गलत हैं। एक और ऑप्शन है, जोकि आपको घर पर की जा सकने वाली अच्छी नौकरी और अच्छी सैलरी दिला सकता है।
जी हां, आपने सही पढ़ा, आज हम आपको कुछ ऐसी वेबसाइट्स के बारे में बता रहे हैं जहां से आप ढेर सारा काम ले सकते हैं और खूब पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए न तो कहीं जाने की जरूरत है और न ही ऑफिस ज्वाइन करने की। यह काम आप दुनिया में कहीं भी रहकर कर सकते हैं। जहां तक कमाई का सवाल है, भारतीय करेंसी रुपये के बारे में भूल जाइए, सीधे डॉलर में कमाई होगी। इन सभी वेबसाइट पर फ्रीलांस काम आसानी से उपलब्ध है। तो चलिए इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानते है।
जानिए क्या होता है फ्रीलांस?
अभी के जनरेशन में जिन सभी लोगों का भी किसी कंपनी के साथ कोई स्थायी अनुबंध नहीं होता है और वे अलग-अलग लोगों या कंपनियों के लिए काम करते हैं। ऐसा काम करने वालों को फ्रीलांसर कहते हैं। वे कहीं से भी, किसी भी कंपनी या व्यक्ति से काम उठा सकते हैं और उनकी जरूरत के मुताबिक काम पूरा कर सकते हैं। हर काम के लिए उन्हें अलग-अलग पारिश्रमिक की पेशकश की जरुरत होती है। और फ्रीलांसर अपनी योग्यता के अनुसार पैसे के लिए बातचीत भी कर सकते हैं। तो आइये उन वेबसाइट के बारे में भी जान ही लेते है।
Sr no. | Website Name |
1. | वी वर्क रिमोटली (We Work Remotely) |
2. | रिमोट ओके (Remote OK) |
3. | रिमोटिव (Remotive) |
4. | वर्किंग नोमैड्स (Working Nomads) |
5. | फिवर (Fiverr) |
6. | अपवर्क (Upwork) |
7. | फ्रीलांसर (Freelancer) |
8. | फ्रीलांस राइटिंग (Freelance Writing) |
9. | वेलफाउंड (Wellfoundt) |
10. | जस्ट-रिमोट (JustRemote) |
इसमें किस तरह के मिलते है काम?
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, इन सभी वेबसाइटों पर अंशकालिक और पूर्णकालिक नौकरियां पोस्ट के लिए की जाती है। हालांकि, यहां फुल टाइम जॉब के लिए भी ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है। आप कहीं से भी नौकरी कर सकते हैं। इसमें आपको सेल्स, मार्केटिंग, सोशल मीडिया मैनेजर, यूएक्स स्ट्रैटेजिस्ट और लेखन से जुड़ी नौकरियां आसानी से मिल सकती हैं।
इनके अलावा आप किसी को भी ऑनलाइन कोचिंग (ट्यूशन) भी दे सकते हैं। वेब डेवलपमेंट, फोटोग्राफर, ग्राफिक डिजाइनिंग, डेटा एंट्री ऑपरेटर, क्रिएटिव डिजाइनिंग, एसईओ एक्सपर्ट, ऑडियो-विजुअल एडिटर जैसी नौकरियां भी आप इन वेबसाइट पर भी जाकर काम कर सकते है। तो इन सबके जरिये आप घर बैठे जॉब कर सकते है और साथ ही अच्छी-खासी कमाई भी कर सकते है।
ये भी पढ़े:
Earn Money Without Investment: पैसा कमाना हुआ आसान
Earn Money Without Investment: अब बिना इन्वेस्टमेंट के कमाओ लाखों
Earn Money Online: बिना किसी Investment के घर बैठे पैसे कमाने के 07 आसान Tips
Top 5 Earn Money App Online 2024 : जाने घर बैठे पैसे कैसे कमाए
Make Money Online as a Student in 2024: अगर आप एक स्टूडेटंट है तो ये करके कमाए ऑनलाइन पैसे !
Best 50 Online Paisa Kamane Wala App or Real Money App
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।