Xiaomi 13 Pro Price In India: साल 2023 में Xiaomi ने फ़रवरी के महीने में एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 13 Pro को Launch किया था। ये स्मार्टफोन 2023 में शाओमी का सबसे महंगा स्मार्टफोन रहा है। Xiaomi कंपनी ने इस हाई-एंड Xiaomi स्मार्टफोन की कीमत में 5,000 रुपये की कटौती कि हुई है। Xiaomi 13 Pro एक स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट के साथ आता है। स्मार्टफोन में Leica-संचालित कैमरा है और यह 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। जोकि काफी लाजवाब हैं। तो आइये इसके Price और Features के बारे में जानते हैं।
Xiaomi 13 Pro Price
Xiaomi कि कंपनी ने Xiaomi 13 Pro को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ भारत में 79,999 रुपये में Launch किया गया था। Xiaomi के इस स्मार्टफोन की कीमत में 5,000 रुपये की कटौती के बाद Xiaomi 13 Pro की 74,999 रुपये हो गई हैं। स्मार्टफोन सिरेमिक ब्लैक और सिरेमिक व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है। Updated Price कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन दिखाई दे रही है। तो आप वहां से भी इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं।
Xiaomi 13 Pro Specification
अगर Xiaomi के इस स्मार्टफोन की Specification कि बात करे तो इस फ़ोन में 6.73-इंच क्वाड HD+ डिस्प्ले है, जो 1440×3200 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन देता है। इसकी स्क्रीन में 120Hz तक की वैरिएबल रिफ्रेश रेट और 1900 निट्स की ब्राइटनेस है। खरोंच से सुरक्षा के लिए, डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से मजबूत किया गया है। तो अन्य फ़ोन के मामलो में सबसे बेहतर हैं।
हुड के मुलाबिक, Xiaomi 13 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट पर 12GB रैम के साथ चलता है और 256GB की इंटरनल स्टोरेज प्रदान करता है। फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए, Xiaomi 13 Pro में Leica तकनीक द्वारा संचालित ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इस सेटअप में 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 50MP मुख्य कैमरा और 50MP टेलीफोटो लेंस शामिल है। सामने की तरफ 32MP का सेल्फी कैमरा है। जो भी कैमरा के सोखिन है उनके लिए ये Best Phone हैं।
Xiaomi के डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर (In-display fingerprint sensor) और इन्फ्रारेड सेंसर (infrared sensor) जैसी सुविधाजनक सुरक्षा सुविधाएं हैं। यह डॉल्बी एटमॉस (dolby atmos) द्वारा ट्यून किए गए स्टीरियो स्पीकर (stereo speaker) के साथ आता है। IP68 रेटिंग के साथ, Xiaomi 13 Pro धूल और पानी के प्रति प्रतिरोधी है। इस फोन में 4,820 mAh की बैटरी है, जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग के साथ आता है। यह फ़ोन कुल मिलकार सबसे Best Phone में से एक है।
Display | Camera | Connectivity | General |
6.67 inch, OLED Screen | 200 MP + 8 MP + 2 MP Triple Rear Camera with OIS | 4G, 5G, VoLTE | Android v13 |
1220 x 2712 pixels | 4K @ 30 fps UHD Video Recording | Bluetooth v5.2, WiFi | Thickness: 7.98 mm |
446 ppi | 16 MP Front Camera | USB-C v2.0 | 187 g |
120 Hz Refresh Rate, 240 Hz Touch Sampling Rate | ISOCELL HP3 Sensor | IR Blaster | In Display Fingerprint Sensor |
Xiaomi 13 Pro Features
- ये अपने बजट रेंज फोन के लिए पॉपुलर है लेकिन कंपनी अब प्रीमियम रेंज के फोन भी Launch करने लगी है।
- कंपनी के फ्लैगशिप फोन शाओमी 13 प्रो 89,999 रुपये के बजाए 74,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है।
- स्पेशल बोनस के तहत ग्राहक 5 हज़ार रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं, जिसके बाद फोन की कीमत कम होकर 69,999 रुपये हो जाएगी।
- Xiaomi 13 Pro 6.73-इंच के 2K OLED डिस्प्ले के साथ आएगा। ये डॉल्बी विजन और HDR10 + को सपोर्ट करता है।
- इस फोन का डिस्प्ले 240Hz तक के टच सैंपलिंग के साथ आता है, और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है।
- ये स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस है और MIUI 14 पर काम करता है, जो Android 13 पर बेस्ड है।
- खास बात ये है कि यूज़र्स को फन में गजब का Dolby साउंड मिलता है, जो कि आमतौर पर टीवी में सुना गया है।
- Xiaomi 13 Pro के इंडियन वेरिएंट में अपने चीनी वेरिएंट की तरह ही ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।
- Xiaomi 13 Pro फोन 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
- Xiaomi के इस फ्लैगशिप फोन में ग्राहकों को 120W हाईपर चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 4,820mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि 19 मिनट में ये फोन फुल चार्ज हो जाता है।
यह भी पढ़ें |
Poco C51: अब Poco का ये फ़ोन हुआ सस्ता, ऑफर जानकर कर देंगे अभी ही ऑर्डर
200MP कैमरा और 120W के चार्जर के साथ Launch हुआ Redmi Note 13 Pro Plus
Xiaomi 360 Home Security Camera 2k: भारत में Launch हुआ शाओमी 360 होम सिक्योरिटी का धांसू कैमरा