Xiaomi Electric Scooter 4 Pro Max: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, चीनी टेक दिग्गज Company Xiaomi ने यूरोप में Xiaomi Electric Scooter 4 Pro Max को लॉन्च कर दिया है। यह बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि इस साल की शुरुआत में ही Xiaomi Electric Scooter को लांच कर दिया गया है, जोकि एक स्लीक फोल्डेबल स्कूटर, एडवांस टेक्नोलॉजी और शानदार डिजाइन प्रदान करता है। तो आइये Xiaomi के इस सुपरफास्ट Xiaomi Electric Scooter 4 Pro Max के बारे में पूरी जानकारी जानते हैं।
Xiaomi Electric Scooter 4 Pro Max के फीचर्स
पिछले साल की तुलना में Xiaomi ने Xiaomi Electric Scooter 4 Pro Max के कई अपग्रेड लांच किए हैं, जोकि इलेक्ट्रिक स्कूटर के परफॉर्मेंस को बेहतरीन बनाते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 960W पीक पावर मोटर है, जोकि तीन-स्पीड सेटिंग्स और 25 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करती है। Xiaomi Electric Scooter 4 Pro Max एक ज्यादा पावरफुल 400W मोटर का दावा करता है।
Xiaomi Electric Scooter 4 Pro Max में 10.2 AH की बैटरी दी गई है, जोकि एक बार चार्ज होकर 60 किमी तक की रेंज प्रदान करती है। बैटरी को फुल चार्ज होने में 9 घंटे का समय लगता है। यानी कि रात भर चार्ज करके स्कूटर को पर्यावरण-अनुकूल इस्तेमाल किया जा सकता है। तो Xiaomi Company ने एक तरह से इस Electric Scooter 4 Pro Max अच्छे बैटरी बैकअप के साथ लांच किया है।
Xiaomi Electric Scooter 4 Pro Max में डायरेक्शन इंडीकेटर, ई-एबीएस, ड्रम ब्रेक और फ्रंट/रियर में 10 इंच टायर जैसे फीचर्स की बदौलत राइडर्स आसानी से नेविगेट कर सकते हैं। फ्रंट में ड्यूल सिलेंडर सस्पेंशन दिए गए हैं जो कि कठिन रास्तों में मददगार साबित होते हैं। यह कॉम्बिनेशन कंफर्ट बढ़ाने के साथ बेहतर साइड भी प्रदान करता है। मॉडल का वजन 21.3 किलोग्राम है, इसका थोड़ा बड़ा और भारी फ्रेम स्टेबिलिटी प्रदान करता है जोकि इसे रोजाना उपयोग के लिए बेहतरीन ऑप्शन बनाता है।
Xiaomi Electric Scooter 4 Pro Max की कीमत क्या है?
Xiaomi Electric Scooter 4 Pro Max को वर्तमान में जर्मनी में MediaMarkt पर €599.99 (लगभग 53,967 रुपये) में देखा गया, हालांकि यह फिलहाल आउट ऑफ स्टॉक है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अन्य देशों के बाजारों में कब आएगा फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन हां, Xiaomi की यह Scooter यानि की Xiaomi Electric Scooter 4 Pro Max कुल मिलकर एक अच्छे वैरियंट भारत में भी उपलब्ध कराइ जाएगी।
जानें क्या कुछ कहा Xiaomi की Company
Xiaomi Electric स्कूटर 4 Pro Max का खुलासा ब्रांड की वेबसाइट और जर्मनी में Media Markt पर किया गया है, हालाँकि यह अभी बिक्री पर नहीं है। नया मॉडल Xiaomi Electric Scooter 4 Pro Max के समान है, जिसका इस साल की शुरुआत में अनावरण किया गया था। हालाँकि, नवीनतम संस्करण अधिक आरामदायक सवारी के लिए सामने सस्पेंशन जोड़ता है। Xiaomi ने अपनी वैश्विक वेबसाइट पर Xiaomi Electric Scooter 4 Pro Max का निवारण किया है।
ये भी पढ़े:
Xiaomi 13 Pro Price: अरे बाप रे! इतने कम रूपये में मिल रहा हैं Xiaomi का यह 12GB रैम वाला स्मार्टफोन
Xiaomi SU7 And Xiaomi SU7 Max : Xiaomi की ये EV देगी Tesla और Porsche को टक्कर
Xiaomi 360 Home Security Camera 2k: भारत में Launch हुआ शाओमी 360 होम सिक्योरिटी का धांसू कैमरा
Maruti Suzuki दे रही है इन गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट, इस मॉडल खरीदने वालों की होगी अच्छी बचत !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image