Xiaomi Pad 7: गलोबल मार्केट के साथ-साथ भारत में भी Xiaomi ने अपना मिड रेंज टैबलेट Xiaomi Pad 7 को लांच कर दिया है। Xiaomi ने पिछले साल लॉन्च हुए टैबलेट पैड 6 को अपग्रेड किया है। इस टैबलेट के साथ Stylus और कीबोर्ड फोलियो भी को भी उतारा गया है। शाओमी का यह टैबलेट लेटेस्ट HyperOS पर काम करता है। इस टैबलेट को 13 जनवरी से ईकॉमर्स साइट Flipkart,Amazon और कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट के जरिये ख़रीदा जा सकता है।
Xiaomi Pad 7 के मुख्य फीचर्स
ब्रांड कंपनी Xiaomi ने अपना मिड रेंज टैबलेट Xiaomi Pad 7 में 11.2 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 3200 x 2136 पिक्सल है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 3:2 है। यह डिस्प्ले 30Hz से 144Hz तक वेरिएबल रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है, इसमें टच सैंपलिंग रेट 240Hz और HDR10 और Dolby Vision तकनीक दी गई है।
यह डिवाइस Qualcomm Snapdragon 7+ Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। जो 4nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Adreno 732 GPU दिया गया है, जिससे गेमिंग और ग्राफिक्स-इंटेंसिव ऐप्स में स्मूथ अनुभव मिलता है। Xiaomi Pad 7, Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है, जो लेटेस्ट फीचर्स और सुरक्षा अपडेट के साथ आता है।
इसके साथ Xiaomi का HyperOS 2 यूजर इंटरफेस है। डिवाइस के रियर में 13MP का कैमरा दिया गया है, जो 1/3.06″ सेंसर और f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। यह PDAF से लैस है। वहीं, फ्रंट कैमरा 8MP का है, जिसमें OV08D सेंसर, 1.12μm पिक्सल साइज और f/2.28 अपर्चर है। Xiaomi Pad 7 में 8850mAh / 8650mAhबैटरी है, जो लंबे समय तक इस्तेमाल की अनुमति देती है। इसमें 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
Xiaomi Pad 7 की कीमत
कंपनी ने Xiaomi Pad 7 को तीन अलग-अलग वैरियंट पर लांच किया है, जिसमे 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 26,999 रुपये है। दूसरे 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है। और नैनो-टेक्सचर ग्लास डिस्प्ले के साथ आने वाले 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 31,999 रुपये रखी गई है।
ये भी पढ़े ! सस्ते में खरीदें Oneplus 13 5G फ़ोन, यहाँ जानें ऑफर डिटेल्स!