Xiaomi SU7 And Xiaomi SU7 Max: Xiaomi ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए अपनी पहली Xiaomi SU7 And Xiaomi SU7 Max को लांच कर दिया है, जो की Tesla और Porsche को टक्कर देगी ऐसी जानकारी स्वयं Lie Jun ने दी है, इसकी जानकारी गुरुवार को कर दी गई थी और यह एक लग्जरी टीवी की कैटेगरी में आएगी जो की इस टीवी को और भी ज्यादा बेहतर बनाती है।
आप भी अगर Auto Mobile में दिलचस्पी रखते हैं तो जरूर से आपको भी जानकार हैरानी होगी कि Xiaomi ने अपनी पहली टEV लॉन्च कर दिए और ऐसा बताया जा रहा है कि यह EV टॉप 5 एव कंपनियां में शामिल हो जाएगी और इसके साथ में चीन को बहुत बड़ा फायदा भी होगा और चीन की कंपनी श्यओमी Xiaomi SU7 And Xiaomi SU7 Max के लिए पिछले 15 सालों से काम भी कर रही थी जिसके बाद अब यह EV मार्केट में आ चुकी है, जिसमें तरह-तरह के फीचर्स दे रखे हैं जिसमें आप अपने स्मार्टफोन को भी कनेक्ट कर सकते हैं।
Xiaomi SU7 And Xiaomi SU7 Max हुई लॉन्च
Xiaomi ने अपनी पहली EV के लिए 15 वर्षों से काम किया है और अब इस EV की जानकारी गुरुवार को दे दी गई थी, जिसमे यह बताया गया था की यह चाइनीज कंपनी Xiaomi EV में लीडर बनने की कोशिश में है जिसके लिए Xiaomi SU7 And Xiaomi SU7 Max को लॉन्च किया गया है जिसमे आपको एक बेहतरीन लुक और बिल्ड क्वॉलिटी के साथ Xiaomi HyperEngine V6/V6s भी देखने को मिलता है और इस तरह यह EV और भी ज्यादा खास बन जाती है।
Xiaomi SU7 And Xiaomi SU7 Max देगी Tesla को टक्कर
Lei Jun ने Xiaomi SU7 And Xiaomi SU7 Max की जानकारी देते समय यह बताया है की इस EV में बहुत अच्छे से काम किया गया है और इसको बहुत से फीचर्स के साथ AutoMobile की इंडस्ट्री में लाया गया है जिससे न सिर्फ यह AutoMobile मे टॉप कंपनी बनेगी बल्कि इसके साथ में यह Vehicle Tesla और Porsche जैसी कार को भी आसानी से टक्कर देगी, जिसके लिए इसके लुक को और इसको लक्जरी सेगमेंट में जारी किया गया है जो की इसकी डिमांड को और भी ज्यादा बढ़ा देगा।
Xiaomi präsentiert den SU7: Ein Pekinger Meisterwerk der Geschwindigkeit und Technologie. Der SU7, mit 222 kW und Hinterradantrieb, beschleunigt in 5,28 Sekunden auf 100 km/h, Spitze bei 210 km/h und 670 km Reichweite. Der SU7 Max geht noch weiter: 500 kW, Allradantrieb, 0-100 in… pic.twitter.com/Y13qHwkxnC
— MSTechGuyOn𝕏 (@ms_techguy) December 29, 2023
Xiaomi कैसे बनेगी Best Automaker
आपको बता दे की Xiaomi जो की एक चीन की कंपनी है वह अब अपनी पहली EV लॉन्च कर चुकी है जो की बहुत जल्द आपकी मार्केट में दिख जायेगी जिसकी जानकारी देते हुए यह बताया गया है को इसको खास बनाने के लिए हमने 15 से 20 वर्षों की मेहनत की है जिसके बाद इसमें 21000rpm के साथ Xiaomi HyperEngine V6/V6s जैसे फीचर्स दिए गए है, और इसके साथ में यह कहा गया है की बहुत जल्दी Xiaomi मार्केट में कदम रखते हुए Top 5 Automaker में शामिल हो जाएगी।
Xiaomi SU7 And Xiaomi SU7 Max में क्या है खास ?
आपको पता ही होगा की Xiaomi अपने तरह तरह के स्मार्टफोन और ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए जानी जाती है जिसके बाद अब यह Xiaomi SU7 And Xiaomi SU7 Max को भी लॉन्च कर चुकी है जिसमे आपको सबसे बेहतरीन फीचर के रूप में पॉपुलर फोन को EV से कनेक्ट करने की खासियत रखती है।
Xiaomi करेगी EV में निवेश
आपको जानकर हैरानी होगी की इस चाइनीज कंपनी ने EV की मार्केट को कैल्चर करने के लिए और इसमें अपना कदम जमाने के लिए बहुत बड़े निवेश की घोषणा की है, जिसके अंदर Xiaomi इस EV में लीड करने के लिए 10 बिलियन डॉलर का निवेश ऑटोमोबाइल में करेगी, जिसके साथ यह एक बड़ी कंपनी बनने की फिराक में है हालांकि अभी मार्केट में कई बड़ी कंपनी है जो की EV की मार्केट में पहले से ही नाम बनाए हुए है उनको टक्कर देना इतना आसान नहीं होगा।
यह भी पढ़ें |
OnePlus Nord 3 5G Price Drop : OnePlus का फोन की कीमत में हुआ बहुत बड़ा बदलाव, जाने नई कीमत