Yeida Plot Scheme 2024: यमुना प्राधिकरण की आवासीय प्लॉट योजना में आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी गई है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रहने के लोगो के लिए प्लॉट लेने वालों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि, यमुना अथॉरिटी आवासीय प्लॉट स्कीम में 1500 नए प्लॉट और शामिल करने जा रही है। सोमवार को इसका फैसला ले लिया गया है।
यीडा के अधिकारियों का कहना है कि इस आवासीय प्लॉट स्कीम में 1861 प्लॉटों पर ड्रा किया जाएगा। हालाँकि, यमुना अथॉरिटी ने इस समय 361 आवासीय प्लॉटों की स्कीम निकाली हुई है। इसमें आवेदन का समय 23 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। इस प्लॉट स्कीम से लोगों को जेवर में तैयार हो रहे एयरपोर्ट के पास घर बनाने का मौका मिल सकेगा।
इसके आलावा इस प्लॉट स्कीम में अभी तक लगभग 85 हजार लोगों ने पंजीकरण करा लिया है और 60 हजार से ज्यादा लोगों ने प्लॉट की कुल कीमत का 10 प्रतिशत पैसा भी जमा कर दिया है। परन्तु, अथॉरिटी इसमें प्लॉटों की संख्या बढ़ाने का प्लान कर रही थी।
अब योजना का लाभ पाने के लिए लोग 23 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। वहीं अब 20 सितंबर के बजाय योजना का ड्रा 10 अक्टूबर को होगा। आवेदकों की मांग के बाद यमुना प्राधिकरण ने यह फैसला लिया है।
दो बार निकाली गई यीडा की यह स्कीम
मिली हुई रिपोर्ट के अनुसार यमुना प्राधिकरण ने पांच जुलाई को 361 आवासीय प्लॉट की योजना निकाली थी। इसमें आवेदन के लिए पांच अगस्त तक मौका दिया गया था। योजना का ड्रा 20 सितंबर को प्रस्तावित था, पर अब इसे बढ़ा दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत सेक्टर 16, 18, 20 व 22 डी में 120, 162, 200, 300, 500, 1,000 व 4,000 वर्गमीटर के प्लॉटों का आवंटन होगा।
CEO डॉ.अरुणवीर सिंह का कहना है कि योजना में आवेदन करने वालों की संख्या काफी अधिक है। आवेदन के लिए एक ही दिन शेष था व लोग समय सीमा बढ़ाने की मांग कर रहे थे। समय सीमा बढ़ाने से अधिक लोगों को योजना में आवेदन का मौका मिलेगा।
I was recommended this web site byy my cousin. I’m now not certain whetherr this put up is written via him as no one else know such specific about my trouble.
You are incredible! Thank you! https://w4i9o.mssg.me/
online gambling sites in are the lake charles casinos open usa, casino age limit uk and united statesn casino guide blackjack chart,
or new casino sites uk no deposit