NPS Calculator: अगर आप भी आपने भविष्य को लेकर चिंतित है, तो आपको NPS स्कीम मे अभी से निवेश शुरू करना देना चाहिए। क्योंकि, इस स्कीम मे गारंटी के साथ पेंशन मिलती है, यदि आप हर महीने एक निश्चित राशि का निवेश इस स्कीम मे करना शुरू कर दे तो आने वाले समय मे यह आपको एक अच्छी पेंशन देगी।
तो चलिये जानते है, इस स्कीम मे कितना निवेश करके आप कितनी पेंशन प्राप्त कर सकते है और बुढ़ापे मे होने वाली परेशानियों से छुटकारा पा सकते है।
NPS स्कीम मे कौन कर सकता है निवेश?
NPS जिसका पूरा नाम ‘नेशनल पेंशन सिस्टम’ है यह केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई पेंशन स्कीम है। जिसमे रिटायरमेंट को ध्यान मे रखकर निवेश किया जाता है, क्योंकि यह गारंटी के साथ पेंशन सुविधा देती है। इस स्कीम मे कोई भी भारतीय नागरिक 18 साल से 70 साल की उम्र तक अकाउंट खुलवा सकता है, एंव NRI यानि विदेशी नागरिक भी इस स्कीम के लिए पात्र है।
अकाउंट खुलवाने के बाद 60 साल की उम्र तक या मैच्योरिटी यानि 70 साल तक इसमे कंट्रीब्यूट करना होता है। अगर इस स्कीम की रिटर्न हिस्ट्री देखें तो इसने अब तक 8% से 12% सालाना रिटर्न दिया है।
NPS स्कीम के लाभ
- बड़ा रिटायरमेंट फंड बनाने के लिए है बेहतर ऑप्शन
- इस स्कीम मे इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपए तक ओर धारा 80CCD (1B) के तहत अलग से 50,000 रुपए यानि कुल 2 लाख रुपए तक के निवेश पर टैक्स की छूट मिलती है।
- कम लागत मे फंड की मैनेज करने की सुविधा होती है और NPS मे कमाउंडेंड रिटर्न का लाभ भी मिल जाता है।
- आप अपने फंड को आसानी से मैनेज कर सकते है, क्योंकि इसमे ऑनलाइन एक्सेस की सुविधा भी है।
- इस स्कीम मे पोर्टेबिलिटी नाम का एक खास फीचर है जो निवेशको को जॉब और लोकेशन के हिसाब से फंड ट्रांसफर की अनुमति देता है।
कैसे बनेगी 2 लाख रुपए की मंथली पेंशन
अगर आप इस स्कीम से हर महीने 2 लाख रुपए की पेंशन लेना चाहते है तो आपको क्या करना होगा? मान लीजिये की आप 30 साल की से NPS स्कीम मे निवेश की शुरुआत की है, और अपनी सेविंग से हर महीने 25 हज़ार रुपए अपने NPS खाते मे लगाए है, और आपने इसे अगले 30 सालो तक किया तो इस दौरान आपको औसतन सालाना 10% का रिटर्न मिला, 60 की उम्र होने तक यानि 30 सालो के लगातार निवेश पर कुल अनुमानित रिटायरमेंट कॉर्पस 5.69 करोड़ बन रहा है। तो चलिये नीचे कैलकुलेशन समझते है:-
NPS मे निवेश शुरू करने की उम्र | 30 साल |
NPS मे मंथली निवेश | 25 हज़ार रुपए |
30 साल मे कुल निवेश | 90 लाख रुपए |
निवेश पर रिटर्न | 10 फीसदी सालाना |
30 साल बाद कुल कॉपर्स | 5.69 करोड़ रुपए |
अब आपको बता दे की NPS मे निवेश करने वालों को कम से कम 40 फीसदी हिस्से से एन्यूटी खरीदना जरूरी होता है, ऐसे मे अगर कोई शक्स 55 फीसदी एन्यूटी खरीदता है तो….
एन्यूटी प्लान मे निवेश | 55 फीसदी |
एन्यूटी रिटर्न | 8 फीसदी |
लैम्प सम वैल्यू | 3.13 करोड़ |
मंथली पेंशन | 2 लाख रुपए से अधिक |
तो इस प्रकार आप NPS स्कीम मे हर महीने 25 हज़ार रुपए निवेश करके मंथली 2 लाख रुपए से अधिक की पेंशन पा सकते है, धन्यवाद।