Sony Mirrorless Cameras: अभी हाल ही में अमेजन ने एक सेल जारी किया है, जिसमें कंपनी ने फोटोग्राफी का शौक रखने वाले या फिर प्रोफेशनल तरीके से फोटोग्राफी करने वालों के लिए ब्रांडेड सोनी कैमरा पर शानदार ऑफर्स लेकर आया है। यहां पर आपको Sony Mirrorless Cameras पर अमेजन सेल 2024 के जरिए करीब 13% तक की छूट मिल रही है, जिसकी मदद से आप इन मिररलेस कैमरा को कम दाम में ले सकते हैं।
ये सोनी मिररलेस कैमरा आपको हाई पिक्सल रिजोल्यूशन वाली तस्वीरें खींच कर देता है और साथ ही इसमें आप हाई क्वालिटी के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं। स्मार्ट फीचर्स के साथ आने वाले ये सोनी कैमरा ऑपरेट करने में भी काफी आसान रहते हैं।
यहां पर आपको मिररलेस फीचर के साथ आने वाले आने वाले सोनी कैमरा के अलग- अलग ऑप्शन मिल रहे हैं, जिनमें से आप भी अपनी फोटोग्राफी को शानदार बनाने के लिए एक बेस्ट कैमरा सेलेक्ट कर सकते हैं। वहीं आप Amazon Deals का फायदा उठाकर आप इन सोनी मिररलेस कैमरा पर इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ ही कई बैंक ऑफर्स भी पा सकते हैं। इसके साथ ही ये सोनी कैमरा अमेजन पर बेहतरीन रेटिंग के साथ भी मिल रहे हैं। तो आइये इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
Amazon महा सेल पर ख़रीदे Best Sony Mirrorless Cameras?
यदि आप भी एक बढ़िया ऑफर वाले एक ब्रांडेड मिररलेस कैमरा की तलाश कर रहे हैं तो ये सोनी मिररलेस कैमरा आपके लिए परफेक्ट रहने वाले हैं, जिन पर आप Amazon Offers का लाभ ले सकते हैं। यह कैमरा स्मार्ट फीचर्स और एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आ रही है, साथ ही इसमें, ईजी कनेक्टिविटी ऑप्शन, ऑटो और मैनुअल मोड जैसे कई शानदार फीचर्स के साथ आते हैं।
Sony Alpha Zv-E10 24.2 Mega Pixel Mirrorless Camera- 12% ऑफ
यह कैमरा Interchangeable Lens Technology के साथ आने वाला यह सोनी मिररलेस कैमरा व्लॉगिंग के लिए परफेक्ट रहने वाला है। इसके साथ ही सोनी के इस Mirrorless Cameras में 30 सेकेंड की मैक्सिमम शटर स्पीड और 44565 सेकेंड की मिनिमम शटर स्पीड मिलती है। इस कैमरा में ऑप्टीकल इमेज स्टेब्लाइजेशन और साथ ही मिररलेस फॉर्म फैक्टर भी दिया गया है।
आपको बता दे कि, इस सोनी मिररलेस कैमरा में 24 MP का इफेक्टिव स्टिल रिजोल्यूशन मिल जाता है, जिसकी मदद से आप क्लीयर इमेज और वीडियो कैप्चर कर सकते हैं। वहीं Amazon Sale 2024 के जरिए 12% छूट पर मिलने वाला यह सोनी कैमरा फ्लैक्सिबल कनेक्टिविटी और ईजी शेयरिंग फंक्शन के साथ आता है। इसमें आपको 3D कलर मैट्रिक्स का भी मीटरिंग डिस्क्रिप्शन मिल रहा है। अगर हम इसकी कीमत की बात करे तो यह आपको 52,490 रूपये तक में मिल जायेंगे।
Sony Alpha ILCE-7M3 Mirrorless Digital SLR Camera- 13% ऑफ
यह कैमरा 100 से 51200 की स्टैंडर्ड ISO रेंज के साथ आने वाले इस सोनी मिररलेस कैमरा में आप लो सेंसटिविटी रेंज के साथ 15 स्टॉप डायनमिक रेंज पा सकते हैं। यह Best Sony Mirrorless Cameras ऑटोमैटिक एक्सपोजर कंट्रोल और 24.2 एमपी की मैक्सिमम वेबकैम इमेज रिजोल्यूशन के साथ आ रहा है। वहीं इसमें आपको ऑप्टीकल इमेज स्टेब्लाइजेशन भी मिल जाता है।
Sony का यह मिररलेस कैमरा APS-C fps फोटो सेंसर साइज के साथ आता है और साथ ही इसमें 4D फोकस का फीचर भी दिया गया है, जिसके जरिए आप वाइड और फास्ट इमेज कैप्चर कर सकते हैं। शानदार Amazon Deals वाले इस कैमरा में 30 सेकेंड की मिनिमम शटर स्पीड और साथ ही 1/8000 सेकेंड की मैक्सिमम शटर स्पीड मिल जाती है।
Sony Alpha ZV-E10L 24.2 Mega Pixel Mirrorless Camera- 12% ऑफ
अगर आपको बेहतरीन इमेज और वीडियो क्वालिटी देने वाला यह सोनी अल्फा मिररलेस कैमरा ऑप्टीकल इमेज स्टेब्लाइजेशन और मिररलेस फॉर्म फैक्टर के साथ आता है। इस Sony Mirrorless Cameras में आपको लो लाइट में भी क्लीयर पिक्चर क्लिक करने के लिए 30 सेकेंड की मैक्सिमम शटर स्पीड मिल रही है। इसमें आपको ईजी कनेक्टिविटी फीचर भी मिल जाते हैं। यह आपको 79,690 रूपये तक में मिल जायेंगे।
Sony की अल्फा सीरीज का यह मिररलेस कैमरा विंड स्क्रीन और 3 डायरेक्शनल वाले कैप्सूल माइक सप्लाई के साथ आ रहा है। वहीं Amazon Sale के ऑफर में आने वाले इस सोनी कैमरा में इंटरचेंजेबल लेंस और लाइटवेट डिजाइन भी मिल रही है, जो व्लॉगिंग करने वालों के लिए परफेक्ट रहेगी।
Sony Alpha Ilce-6400L 24.2Mp Mirrorless Camera- 12% ऑफ
रियल टाइम आई AF और रियल टाइम ट्रैकिंग के साथ आ रहा यह सोनी कैमरा आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। Sony के इस मिररलेस कैमरा में मिलने वाला फास्ट हाइब्रिड ऑटोफोकस आपको रेपिड, क्लीयर और ग्रेट फोटोग्राफी एक्सपीरियंस देता है। वहीं इसमें आप ईजी कनेक्टिविटी फंक्शन जैसे वाई- फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी और HDMI पोर्ट के जरिए डिवाइसेस कनेक्ट कर सकते हैं। इसकी कीमत लगभग 79,690 आस-पास रहेगी।
इस Sony मिररलेस कैमरा में 180 डिग्री तक घूम जाने वाली टच एलसीडी स्क्रीन मिल रही है, जो कि काफी स्मूद और स्टेबल रहने वाली है। वहीं शानदार Amazon Offers पर मिल रहा यह सोनी कैमरा 24.2MP के CMOS सेंसर वाले ऑटो फोकस के साथ आता है, जिसमें आप लो लाइट में भी क्लीयर फोटो और वीडियो ले सकते हैं। यह ऑटोमैटिक एक्सपोजर कंट्रोल के साथ आता है।
Sony Alpha ILCE-7M4K Full-Frame Hybrid Camera- 12% ऑफ
इस कैमरा में आपको 35mm के फुल फ्रेम फोटो सेंसर साइज के साथ मिल रहा यह सोनी मिररलेस कैमरा ऑटोमैटिक एक्सपोजर कंट्रोल के साथ आता है। आपको इस Mirrorless Cameras में 33 एमपी का मैक्सिमम वेबकैम इमेज रिजोल्यूशन मिल रहा है और साथ ही इसमें ऑप्टीकल और सेंसर शिफ्ट वाला इमेज स्टेब्लाइजेशन दिया गया है। इसकी शरुआती कीमत 2,30,989 रूपये है।
यह Sony अल्फा मिररलेस कैमरा 4K 60p के वीडियो फॉर्मेट में आता है, जिसके जरिए आप हाई क्वालिटी की वीडियो कैप्चर कर सकते हैं। Amazon पर बेहतरीन रेटिंग के साथ आ रहे इस मिररलेस कैमरा में 759 AF तक की वाइड रेंज पावर मिल जाती है। वहीं इसमें ईजी कनेक्टिविटी फंक्शन और 30 सेकेंड तक की मिनिमम शटर स्पीड मिल जाती है।
ये भी पढ़े:
Realme C53 Price: 108 MP Camera वाला फोन मात्रा 9,999 रुपए में, जाने कैसे खरीदना है ?
तगड़े फीचर्स के साथ लांच हुआ GR III HDF और GR IIIx HDF धांसू कैमरे, यहां देखें Specifications
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit – Google Image