Ray-Ban Smart Glasses: Meta जो की बड़े-बड़े सोशल मीडिया प्लेट्फ़ोर्म्स जैसे WhatsApp, Facebook और Instagram को हेंडल करता है, और इनको खरीद चुका है, ऐसे ही मेटा ने अपना एक धमाकेदार प्रोडक्ट मार्केट मे लॉन्च किया था जिसका नाम Ray-Ban Smart Glasses है, और अब मेटा ने इन चश्मो (Glasses) मे एक धमाकेदार अपडेट लेकर आया है.
जिसकी मदद से आप इन चश्मो से WhatsApp और Messenger जैसी मशहूर चेटिंग एप्स पर वीडियो कॉल कर सकेंगे, यह नया फीचर आपके अनुभव को और मजेदार बना देगा, अब अप कॉल के दौरान सामने वाले इंसान को इन चश्मो की मदद से लाइव देख सकेंगे।
यह चश्मा आपके लिए कैसा साबित होने वाला है, Meta ने इसमे और क्या-क्या फीचर्स एड किए है, किस तरह से इस चश्मे से आप वीडियो कॉल कर पाएंगे इन सभी की जानकारी आपको इस आर्टिकल मे मिलने वाली है जिससे मदद से आपको यह पता चल जाएगा की आपको यह चश्मा खरीदना चाहिए या नही, यदि आपको इस मजेदार चश्मे से जुड़ी जानकारी जननी है तो आपको इस आर्टिकल को तक जरूर पढ़ना होगा।

Ray-Ban Smart Glasses से कर सकेंगे कॉलिंग
मेटा ने रे-बैन स्मार्ट ग्लासेस मे अब वीडियो कॉलिंग का फीचर एड कर दिया है, बिना हाथ लगाए आप अपने दोस्तो और परिवार को वो सब दिखा सकते है, जो आप देख रहे है, यह न सिर्फ खा Ray-Ban Smart Glasses से कर सकेंगे WhatsApp पर वीडियो, जाने इसके बारे मे जानकारी !
स मोको को शेयर करने के लिए लाजवाब है, बल्कि रोज़मर्रा के कामो के लिए भी बहुत मददगार है, अब चाहे शॉपिंग के दौरान देखना हो की कौन सी चीज आपके लिए अच्छी है, या फिर आप फल पके हुए है या नही यह सब आप वीडियो कॉल पर आसानी से दिखा सकते है।
Ray-Ban Smart Glasses मे 12MP का मिलेगा कैमरा
रे-बैन के स्मार्ट ग्लासेस मे ढेर सारी नई टेक्नॉलॉजी है, इनमे इनबील्ट माइक और स्पीकर लगे हुए है, ताकि आप वीडियो कॉल पर आसानी से बात कर सके, इसके साथ ही आपको इसमे 12MP का एक बहुत अच्छा कैमरा दिया गया है जो छोड़े ऐरिया की भी फोटो ले सकता है, अमेरिका और कनाडा मे रहने वालों के लिए यह एक खास फीचर है –
‘Meta AI’ का नाम एक स्मार्ट असिस्टेंट है, यह आपकी आवाज सुनकर आपकी मदद करेगा जैसे कोई चीज ढूंढनी हो, कनेक्शन बनाना ह, या विदेश मे घूमते वक्त किसी रेस्टोरेन्ट के मेन्यू को पढ़ने मे भी आपकी मदद कर सकता है, कुल मिलकर यह चश्मा आपके कामो को आसान बनाएगा और आपका घूमने का मजा भी बढ़ा देगा।
Ray-Ban Smart Glasses की चल रही है टेस्टिंग
मेटा रे-बैन ग्लासेस को जल्द ही मार्केट मे लाने वाली है, फिलहाल यह अभी टेस्टिंग फेज मे है, इसमे दिया गया अपडेट आपकी आवाज और आप जो देख रहे है वो दोनों समझ सकता है, घूमते वक्त किसी रेस्टोरेन्ट के मेन्यू का अनुवाद करना हो या घूमने की तस्वीरों पर इंस्टाग्राम कैप्शन लिखना हो, यह सब इस चश्मे का नया फीचर आसान बना देगा।
ये भी पढ़े:
WhatsApp Update 2024: WhatsApp पर आया एक और कमाल का फीचर, CEO ने खुद दी इसकी जानकारी।
WhatsApp AI Feature: अब WhatsApp पर भी AI का फीचर्स, मिलेंगे हर सवालों का जवाब !
WhatsApp Status Tricks: किसी का भी चुपके से देख सकते है स्टेटस, Seen List में नहीं आएगा आपका नाम !
WhatsApp Call Recording: इन स्टेप्स को फॉलो कर, कर सकेंगे WhatsApp पर कॉल रिकॉर्ड !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google
Greetings! This iss my first visit to your blog! We are a group of volunhteers and starting
a new project in a community in the same niche. Your blog provided us valuable inforation to work on. You have done a outstanding job! https://Glassi-Freespins.Blogspot.com/2025/08/how-to-claim-glassi-casino-free-spins.html