Jio Affordable Plan: लगभग देश की सभी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें में बढ़ोतरी किया हैं। ऐसे में हर मोबाइल फोन यूजर के लिए फोन में रिचार्ज करवाना पहले से कई गुना महंगा पड़ रहा है।
लेकिन, आज हम आपको Jio के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे है, जिसके लिए आपको रोजाना 7 रु से भी कम खर्च करना पड़ेगा, उसके बदले कंपनी अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड अनलिमिटेड और 2GB डाटा बिल्कुल मुक्त में दिया जा रहा है, तो आइये इस प्लान के बारे में विस्तार से जानते है।
Jio का सबसे सस्ता प्लान
दरअसल, Reliance Jio के द्वारा एक नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया गया है, जिसमें यूजर को पूरे 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ दिया जा रहा है। साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड इंटरनेट और रोजाना 100 SMS का भी लाभ मिलता है।
अगर हम बात करें इस प्लान की कीमत की तो इसके लिए यूजर को महीने के 189 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। इतना ही नहीं, जियो यूजर्स को इस प्लान के साथ डेटा बेनिफिट भी दिए जाते हैं।
यूजर को मिलेंगे जबरदस्त फायदे
Reliance Jio इस रिचार्ज प्लान के जरिये अपने ग्राहकों को सस्ता में कई लाभ प्रदान कर रहे है। इसके लिए ग्राहकों को प्रतिदिन के हिसाब से 7 रूपए से कम के खर्च में अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 2GB इंटरनेट डाटा ऑफर किया जा रहा है। इसके आलावा इस प्लान में अनलिमिटेड 5G का भी एक्सेस मिल जाता है। वहीं, रोजाना 100 SMS का भी लाभ मिलता है।
ये भी पढ़े ! लांच हुआ Unlimited 5G डेटा और 13 से ज्यादा OTT Subscription वाला Jio का नया प्लान, जानें बेनिफिट्स।
It’s an remarkable post designed for all the internrt users; they will obtain benefit
from it I am sure. https://glassi-info.blogspot.com/2025/08/deposits-and-withdrawals-methods-in.html
chukchansi casino reopen, best deposit bonus betting sites
new zealand and online casino mania (Sherlyn)
usa free bonus no deposit, or safe online casino australia