YouTube Play Button: आज के समय मे यूट्यूब कमाई के लिए सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म बन चुका है, जिस पर लाखो क्रिएटर्स विडियोज बनाकर अच्छा खासा पैसा कमा रहे है, आपने देखा होगा की जो लोग यूट्यूब पर विडियो बनाते है, उन्हे यूट्यूब की तरफ से प्ले बटन दिये जाते है। जो की यूट्यूब की तरफ से एक तरह का सम्मान पुरस्कार होता है, यह प्ले बटन कई तरह के होते है जैसे – गोल्डन, सिल्वर डायमंड, रेड डायमंड।
आपको बता दे की यह प्ले बटन यूट्यूबर के सब्सक्रिप्शन संख्या के आधार पर मिलते है, आइये जानते है इन्हे पाने के लिए क्या क्राइटेरिया होता है और कितने सब्सक्राइबर की जरूरत होती है।
कितने सब्सक्राइबर मिलता है गोल्ड, सिल्वर, डायमंड और रेड डायमंड प्ले बटन
1. सिल्वर प्ले बटन
यूट्यूब सिल्वर बटन किसी भी क्रिएटर का पहला अवार्ड होता है, इस प्ले बटन को पाने के लिय यूट्यूबर के पास एक लाख सब्सक्राइबर (100,000) होने चाहिए, इसके पहले यूट्यूब द्वारा कोई बटन नही दिया जाता है, यह वह बटन है जो यूट्यूब द्वारा सबसे पहले दिया जाता है। ऐसे मे कई क्रिएटर है जिन्हे यह सिल्वर प्ले बटन मिल चुका है।
2. गोल्डन प्ले बटन
गोल्डन प्ले बटन यूट्यूबर का दूसरा अचिवमेंट होता है, यह प्ले बटन 1 मिलियन सब्सक्राइबर यानि 10 लाख सब्सक्राइबर होने पर मिलता है।
3. डायमंड प्ले बटन
डायमंड प्ले बटन यूट्यूबर को तब मिलता है जब उसके 10 मिलियन सब्सक्राइबर यानि 1 करोड़ सब्सक्राइबर पूरे हो गए हो, इस प्ले बटन को यूट्यूब द्वारा साल 2015 मे लॉन्च किया गया था।
4. रेड डायमंड प्ले बटन
यूट्यूब रेड डायमंड प्ले बटन किसी भी यूट्यूबर का सबसे बड़ा अचिवमेंट होता है, यह प्ले बटन काफी मेहनत के बाद मिलता है, यह प्ले बटन उन्हे दिया जाता है, जिंहोने 100 मिलियन सब्सक्राइबर यानि 10 करोड़ सब्सक्राइबर पूरे कर ले हो, इस प्ले बटन को पान काफी मुश्किल होता है। अभी के समय मे यह प्ले बटन T-Series और Mr. beast जैसे चैनलों ने ये माइलस्टोन अपने नाम हासिल किया है।
ये प्ले बटन किसी भी क्रिएटर के लिए सम्मान और पहचान का प्रतीक है, यूट्यूब प्ले बटन प्राप्त करना हर यूट्यूबर का सपना और लक्ष्य होता है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल मे हमने आपको यूट्यूब प्ले बटन के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुए बताया है की सिल्वर, गोल्ड, डायमंड और रेड डायमंड प्ले बटन कितने सब्सक्राइबर पर मिलता है और रेड डायमंड प्ले बटन किसके पास है इसकी भी जानकारी दी है उम्मीद करते है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूले, धन्यवाद।
ये भी पढ़े:
Instagram ने कमाई के मामले मे YouTube को छोड़ा पीछे, यूजर्स बन रहे मालामाल, जाने कैसे?
YouTube बन गया ATM, पहले ही दिन से दे रहा इतना पैसा
Top 10 Youtubers In India: मिलिए देश के टॉप-10 यूट्यूबर्स से जिनकी कमाई है करोड़ों में
YouTube Se Paise Kaise Kamaye | 15+ Best तरीके YouTube से पैसे कमाने के