YouTube Se Paise Kaise Kamaye: क्या आप भी YouTube से पैसे कमाने के तरीके ढूंढ रहे हैं? YouTube एक अविश्वसनीय रूप से आकर्षक मंच है, जिसमें कुछ सबसे लोकप्रिय YouTubers छह आंकड़े या उससे अधिक कमाते हैं। लेकिन आप उनकी श्रेणी में कैसे शामिल हो सकते हैं और YouTube से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं?
ऐसे में आपके मन में सवाल उठता है ? कि YouTube से पैसे कैसे कमाए, YouTube Channel से पैसे कैसे कमाये क्योंकि YouTube में Online पैसे कमाने के कई सारे तरीके शामिल हैं, हम किसी भी एक तरीके से या कई तरीकों से YouTube से Online पैसा कमा सकते हैं, और Online पैसे कमाने के कितने तरीके हैं। और क्या हम सच में इस तरह से Online पैसा कमा सकते हैं? और इस Platform पर किसी भी प्रकार का रुपये का खर्च नहीं लगता है।
आज के समय में Internet से Online पैसे कमाना हर Internet User की चाहत होती है, और शायद आपको ये जानकर हैरानी होगी कि Online पैसे कमाने का सबसे बड़ा और सबसे अच्छा तरीका YouTube है, लेकिन आज भी बहुत से लोगो को YouTube से बारे में नही पता है।
लेकिन बिना Video Upload किये दूसरे किसी अन्य तरीके से आप YouTube से पैसे नही कमा सकते है ऐसे में आपके पास Video बनाने की कला होनी चाहिए। तो आप Youtube पर अपना Channel बनाकर उसपर Video Upload करके YouTube से अच्छी कमाई कर सकते है।
YouTube क्या है? YouTube Se Paise Kaise Kamaye
YouTube एक Video Sharing Platform है, जिसको YouTube एक American Video Sharing बनाया गया है। जिसका मुख्यालय सैन ब्रूनो, कैलिफ़ोर्निया में स्थित है। तीन पूर्व Paypal कर्मचारियों– चाड हर्ले, स्टीव चेन व जावेद करीम ने फरवरी 2005 में इस सेवा का निर्माण किया। Google ने नवम्बर 2006 में 1.65 Billion us Dollars में Website खरीद लिया था। YouTube अब Google की सहायक Companies में से एक के रूप में कार्य कर रहा है। Google Company ने YouTube को Videos डालने के लिए बनाया गया है।
Paisa Kamaye YouTube Se इन Best तरीको से आज इस Platform को लाखो करोड़ों लोग YouTube पर Video Upload करके पैसे कमा रहे है। आपको YouTube में कोई पैसा नहीं देना नहीं पड़ता है। YouTube एकदम Free है, पहले तो लोग एक ही Video Upload करके YouTube से पैसे कमाना शुरू कर देते थे। लेकिन अब YouTube ने Rule Change कर दिए है। तो चलिए आपको बताते है। कि YouTube Channel Se Paise Kaise Kamaye जाते है।
YouTube से पैसे कमाने के लिए क्या करना चाहिए?
दोस्तों मुख्य रूप से YouTube से पैसे कमाने के लिए आपके पास YouTube पर एक YouTube Channel का होना जरूरी है अब मैं यहाँ पर ये बात नही करूंगा कि एक Laptop Computer या Mobile और Internet Connection की जरूरत होगी क्योकि ये वो चीजे है जो आपको Internet से Connect होने में मदद करती है जो आपको चाहिए ही चाहिए होता है।
आज कल सभी लोग हर प्रकार की जानकारी लेने के लिए किसी भी Media Platform से Video देख करके जानकारी प्राप्त करते है जिसका उदहारण YouTube Platform है | भारत में सबसे अधिक इस Platform से Video देखते हैं और भारत में YouTube की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही Online लाखो रुपए कमाने का सपना देख रहे हैं। तो कुछ इसमें Career बनाया है। आप YouTube से Online Video Upload करके पैसे कमा सकते हैं।
इस समय देखते हुए सभी के पास Phone उपलब्ध है आप YouTube से Online Video Upload करके पैसे कमा सकते हैं। तो हर कोई Internet पर कुछ न कुछ Upload करके हर रोज कुछ न कुछ जानकारी सीख रहा है। लेकिन अगर आप YouTube को मदद से अपने पास मौजूद जानकारी को Share करते हैं तो आप इसके माध्यम से Online पैसे कमा सकते हैं। YouTube Channel se Paise Kaise Kamaye इन Best तरीको से इसकी जानकारी के लिए आप नीचे दिए से Point को Follow करे।
Free में YouTube से पैसे कैसे कमाए
Paisa Kamaye Youtube Se इन Best तरीको से आज बहुत से लोग अपने Mobile Phone के माध्यम से Internet से Online Platform से पैसे कमाने के लिए तरीके खोज रहे हैं। और इस प्रकार Media Platform पर पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। YouTube पैसे कमाने का सबसे अच्छा Platform है YouTube से Online पैसे कमाने के लिए आपके पास अपना खुद का YouTube Channel होना चाहिए। YouTube Channel बनाने के लिए आपके पास Gmail Account होना जरूरी है।
नहीं है तो आपको एक Gmail Account बनाना पड़ेंगा लेकिन आप YouTube से तभी कमाई कर सकते हैं जब आपके पास एक Youtube Channel हो और उस Youtube Channel पर बहुत सारे Subscriber हों तभी पैसा कमा पाएंगे जब आपके Youtube Channel के Video अच्छे Views आते होंगे।
YouTube Channel शुरू करने के कौन सी चीजें की आवश्यकता होती है?
- YouTube Video को बनाने के लिए आपके पास एक computer, laptop या Mobile होना बहुत जरुरी है। जिससे आप Video Shoot या Record कर सकते YouTube Channel पर Video को Upload कर सकते हैं आप Laptop, Computer और Mobile के माध्यम से अन्य App के मदद से Video Edit कर सकते है और साथ में Video Shoot या Record कर सकते है।
- YouTube Video को Edit करने के लिए आपके पास एक Video Editing Software होना भी जरूरी है YouTube Video बनाने के लिए video Editing की मदद से उस Part को Cut कर सकते हैं जिस Part को दिखाना नहीं चाहते और अन्य Video को उसमे जोड़ सकते हैं Video Editing Software महत्वपूर्ण Roll Play करता है जिससे आपके Video को एक नया Look मिलाता है। Internet की दिनिया में बहुत अच्छे और HD ,4K Video Editing Software उपलब्ध हैं मैं आपको कुछ Editing Software के नाम बताउंगा। जिन्हें आप YouTube Video बनाने के लिए use कर सकते हैं उदाहरण के लिए, Final Cut Pro , Camtasia ,Filmora, KineMaster, Powerdirector आदि।
YouTube से लाखों रुपए कमाए
Google Adsense के मध्यम से YouTube Channel से पैसे कमाते हैं। जिसमें आपको Google Adsense में अपना Account बनाना है एक बार जब आपका Channel Google Adsense द्वारा Apoorwal हो जाता है, तो आपके हर Video पर Add या Advertisement दिखाई देने लगेंगे और उन Commercials के माध्यम से आपके Google Adsense खाते में जो भी पैसा जमा होता है, वह महीने की 21 से 25 तारीख के बीच में आपके व्यक्तिगत खाते में जमा कर दिया जाता है।
जब भी कोई आपका YouTube Channel पर Upload video देखता है। तो इसके बाद आपको अपने YouTube Channel से ज्यादा पैसे कमाने के लिए अपने Video पर ज्यादा View भी लाना होगा, एक बार जब आप अपने Channel पर Adsense का Approval ले लेंगे | इस के लिए आपको 1000 Subscribe और 4 हजार घंटे Watch Time के बाद Channel Monetize हो जाता है और उस Channel पर सभी Video पर Add दिखाना शुरु कर देता, हमें तकरीबन 1000 से 5000 views के लिए $1 मिलता है।
YouTube Channel बनाने के लिए जरूरी बातें | YouTube Se Paise Kaise Kamaye
- Youtube Channel बनाने के लिए आपके पास एक Email ID का Account होनी चाहिए।
- YouTube Channel बनाने से पहले अच्छी तरह से सोच समझकर और Research करके आसान व छोटा Choose करे।
- अच्छा सा Description Add करे जिससे आपका Channel YouTube Search में आए।
- Logo और Banner के लिए Photos को HD size में होना चाहिए जिससे आपका Channel अच्छा दिखें।
- Channel पर एक ही प्रकार के Videos Upload करे Channel में किसी भी प्रकार का Incongruous न हो।
- Channel पर हमेशा ही याद रखे Video की अच्छे Quality वाले Videos बना कर Upload करे।
YouTube पर Channel कैसे बनाये | YouTube Se Paise Kaise Kamaye
YouTube पर channel कैसे बनाएं इसकी पूरी जानकारी नीचे निम्नलिखित हैं —
- YouTube Platform पर सबसे पहले आप अपना Channel को बनाना होगा।
- इसके बाद आप के पास smartphone या Laptop में Gmail Account बना होना चहिए। अगर न बना हो तो Gmail Account Create कर ले।
- Gmail Account को smartphone या Laptop में Login करने के लिए दाएं ओर Corner पर Click करें।
- इसके बाद आप के सामने नीचे ओर Channel Create पर Click करे ओर अपना नाम दे।
- अब Channel को Verify करें उसके बाद Channel को आप अपने Mobile Number Verify जरुर करें।
- अब अपने YouTube Channel का अच्छा Dashboard दिकने के लिए बैनर और 1 People बनाएं।
- इसके बाद आपने जो भी Video बनाई है उस Video को YouTube channel पर Upload करें।
- आप को अच्छे Views लेन के लिए Video को Social Media पर Share करें।
- आप Channel पर प्रतिदिन Channel Videos को YouTube channel पर Upload करते रहें जिससे आपका Channel Grow होगा और Subscriber बढ़ते जाएंगे और viewer भी बढ़ते जाएंगे |
YouTube से पैसे कैसे कमाए?
हम आपको YouTube से पैसा कमाने के उन तरीको के बारे में बताने वाले है जो बहुत आसान है। इन तरीकों के माध्यम से आप YouTube से लाखों रुपये कमा सकते है।आगे जानते हैं उन तरीको को कि YouTube Channel se Paise Kaise Kamaye.
Youtube से पैसे कमाने के कई तरीके हैं जिसमें Google AdSense, Affiliate Marketing, Sponsorship, Refer And Earn, URL Shortener, Product Selling, Course Cell करके और YouTube Channel Cell करके आदि तरीको से आप YouTube से पैसे कमा सकते है।
यह सभी तरीके आप अपने YouTube Channel पर Apply कर सकते है वैसे बहुत से लोगो के Question होते हैं Video Upload करके पैसे कैसे कमाए। तो इसमें भी YouTube से बडा दूसरा कोई तरीका नही है वैसे तो Video Upload करके पैसे कमाने के और भी कई तरीके है लेकिन उन सब में आप Google Adsense से पैसे कमाने का तरीका नही मिलता है।
हम आपको YouTube से पैसा कमाने के उन तरीको के बारे में बताने वाले है जो बहुत आसान है। इन तरीकों के माध्यम से आप YouTube से लाखों रुपये कमा सकते है। आइए जानते हैं उन तरीको को जिससे YouTube Channel se paise kaise kamaye हैं ?
1. Google AdSense के द्वारा
YouTube Channel से पैसे कमाने का सबसे प्रभावी उपाय video Monetization है। यह आपको अपने Video पर Advertisement दिखाने की अनुमति देता है, जिससे आपको हर बार जब कोई Advertisement देखता है।
इसको अगर आसान भाषा में समझे तो आप अपने YouTube Channel पर जो Video Upload करते है उन सभी पर Video पर 4000 घण्टे watch Time और YouTube Channel पर 1000 Subscriber होने पर आप Google Adsense से Approval लेकर अपने Channel को Monetize कर सकते है।
जिसके बाद आपकी Video पर Ads चलती है जिससे आपकी कमाई होती है जिसमें लगभग आपकी Video के 1000 Views पर लगभग 2 से 5 Dollar की कमाई होती है जितना ज्यादा आपकी Video देखी जायेगी आपकी उतनी ज्यादा कमाई होगी। जब आपके Google Adsense Account में 100 Dollar की कमाई हो जाती है तब आप उस कमाये गये रूपयो को अपने Bank Account में Transfer कर सकते है।
2. Sponsorship लेकर
Youtube के माध्यम से Earnings करने का दूसरा सबसे बेहतर तरीका Sponsored Video है जो काफी Popular और बेहतर भी है लेकिन इसके लिए आपको अपने YouTube Channel को काफी Popular बनाना होगा तभी आपको Sponsored Video मिल पायेगा। Sponsored Video आमतौर पर किसी Company या Company के Product की होती है या फिर किसी YouTube Channel की या किसी छोटे – बड़े Blog या Product की भी हो सकती है।
जिसका मतलब है कि आप उस Product या Company का Promotion कर रहे है जिसके बदले ये Company वाले या Company के मालिक आपको पैसे देते है ये पैसे आपको Subscriber के हिसाब से मिलते है जितना ज्यादा आपके Channel पर Subscriber होगे आप उतना ज्यादा उस Company से पैसे Charge कर सकते है जो लॉखो रूपये से ज्यादा हो सकते है। जिसमें बस आपको उनके Product का अपने Channel के माध्यम से प्रचार कर देना है और उनसे पैसे ले लेना है यह भी सबसे बेहतर तरीका है।
3. Affiliate Marketing करके
Affiliate Marketing का मतलब है, किसी Company के Product को अपने Blog/YouTube इस प्रकार के Platform में उस Product Link डाल करके Online Sell करना। इसके लिए वह Company एक Affiliate Program रखती है और उन Seller के लिए Product Link प्रदान करती है। इन Product Link को आप अपने YouTube Channel के Description में लगाकर उन Product की Sell कर सकते है। अगर दिए गए Link के द्वारा कोई भी उस Product को खरीदता है तो बदले में वह Company आपको कुछ Commission देती है। जिससे आपकी एक अच्छी खासी कमाई हो जाती है।
इन Affiliate Link को बनाने के लिए भी आपको कुछ Affiliate Program को Join करना होता है जोकि ये Affiliate Link किसी Company के Product के Link होते है इन Link पर जो कोई Click करके कोई भी Product Buy करता है तो आपको कुछ % Commission मिलता है। आज के समय में तमाम ऐसी Companies है जिसके Affiliate Program को आप Free मे Join कर सकते है जैसे कि Amazon, Flipkart, Snapdeal इत्यादि।
4. कोई सर्विस देकर
आप अपने YouTube के माध्यम से कोई Services देकर पैसे कमा सकते है यदि आप में कोई Skills है जिसकी जरूरत दुसरो को है ऐसी Services आप अपने YouTube पर दे सकते है जैसे Video Content बनाना, Logo Creation, SEO, Site Optimization इत्यादि।आपको ये सभी Services देने के लिए अपने YouTube पर Services की List Offer करनी होगी।
अपने YouTube में ये Services आपको Video के रूप मे दिखाना होगा जहाँ Video देखने वाले का ध्यान उस पर आसानी से जायें जब आप एक बार इसकी शुरूआत कर देंगे फिर इसे अच्छे से समझने लगेंगे।आपने देखा होगा बहुत से YouTube Video में बहुत से Tool, कुछ Services offer दिये रहते है जिससे वह लोग काफी पैसे कमाते है क्योकि इस Video को देखने के बाद लोगो को जो सही लगता है उसे खरीदते भी है और उसे उपयोग करते है तो इस तरह भी आप YouTube से पैसे कमा सकते है।
5. URL Shortener के द्वारा YouTube से पैसे कमाए
URL Shortener भी URL Shortening है। YouTube से पैसे कैसे कमाएं? यह एक अच्छा तरीका है कि आप Link को कम करके पैसे कमा सकें। आप इसे अपने Account पर भी share कर सकते हैं और दिए गए Link या URL को छोटा करना होगा। ये कई Website हैं। यह करने के लिए आप उन Websites पर एक खाता बना सकते हैं। लेकिन URL Shortener/Link Shortener लाखों रुपये नहीं कमा सकता, YouTube Channel se Paise Kaise Kamaye यह एक अच्छा Option है। लेकिन आप अभी भी कुछ रुपये कमा सकते हैं।
यहाँ पर आप कितना पैसा कमा पायेंगे यह Click के ऊपर Depend है जितना ज्यादा लोग इस URL को Click करेंगे आप उतना ज्यादा पैसे कमायेंगे क्योकि यहाँ Click के हिसाब से ही आपको पैसा मिलता है। बहुत से लोग URL Shortener के बारे में नही जानते होगे तो यह एक तरह की ऐसी Site होती है जो किसी URL को Short करने का काम करती है साथ ही उस Short Tempered किये गये URL में एक 10 सेकेंड की Ads भी लगाती है।
जब यह URL कही पर भी Share किया जाता है तो जो कोई इस URL पर Click करता है तो उसे पहले 10 सेकेंड Ads दिखाई देती है फिर वह URL Open होता है और यही Ads दिखाने का आपको पैसा मिलता है जिसके बारे में हमने इस Articles Post URL Shortener Websites से पैसे कैसे कमाए में विस्तार से बताया है।
6. Refer And Earn करके
Refer And Earn भी Affiliate Program के जैसा ही एक पैसे कमाने का तरीका है जिसमें आपको कोई Product Cell नही करवाना है बल्कि अपने Referral Link के माध्यम से लोगो को उस Company से Join करवा होता है जिसका आपको Commission मिलता है।
आपने शायद Phone Pe, Google Play Grow App, Upstox जैसे Referral के बारे में सुना होगा जिसमें हर Referral के 100 रूपये से 500 रूपये तक मिलते है जिसके लिए बस आपको इन App में Account बनाना है और Referral Link निकाल कर लोगो Join करवाना है।
7. YouTube Course बनाकर
अभी के समय में Youtuber बनके पैसे कमाना चाहते है ऐसे आप एक YouTuber आसानी के साथ कोई YouTube का Course बना सकते है और उसे YouTube के सहायता से Cell करके अच्छा पैसा कमा सकते है।
क्योकि YouTube में ही बहुत सी चीजे है जैसे SEO Course , Video बनाने का Course या YouTube शुरू करने का Course है जिस चीज में आपको अच्छी जानकारी है आप उसके बारे में Course बना सकते है एक ऐसा Course जो लोग खरीदें और उनको उसमें अच्छी जानकारी मिलें।
आज के समय में बहुत से YouTuber ऐसा कर रहे है क्योकि आजकल इसकी Demand भी बहुत ज्यादा है जहाँ बस आपको एक बार Course Launch करना है और उसके बारे में कोई Video बनकर Share करना है लोग आपके Channel पर आयेंगे को Course र्स भी खरीदेंगे जिससे आपकी बहुत अच्छी Income होगी।
8. YouTube को Backlink देकर
आज के समय में Backlink देकर पैसे कमाना एक आम बात है Internet पर हजारो नये Blog या Website बन रही है और एक नये Blog या Website को Google में Rank कराने के लिए Backlink की जरूरत होती है ऐसे में आप इस तरीके को Use करके YouTube से अच्छी कमाई कर सकते है।
लेकिन इस Backlink देकर पैसे कमाने के तरीके में यह तरीका आप तभी Use कर पायेंगे जब आपके YouTube Channel पर अच्छा Views होगा आपका YouTube Channel अच्छा होगा तभी लोग आपके YouTube से Backlink पाना चाहेगे जिसके लिए वह पैसे भी देंगे।
यहाँ आप अपने YouTube के Subscriber और Views के हिसाब से लोगो से पैसे Charge कर सकते है जिसमें लोग एक Backlink के $100 से भी ज्यादा Charge करते है जो Total YouTube Video के Views और पर निर्भर करता है जिस Video से आप किसी को Backlink देगें।
9. कोई Product Cell करके
आजकल बहुत से कोई ना कोई Product बनाते है जो अपने Product को Online Sell भी करना चाहते है ऐसे में आप Direct उनके Product को अपने YouTube के सहायता से Sell करवा सकते है और बदले में उनसे Commission कमा सकते है।
यहाँ आप दूसरे के Product Cell करने के साथ अपना खुद का Product Cell कर सकते है या फिर Meesho App जैसी Company से Product Buy करके भी Cell कर सकते है जहाँ आप अपनी मर्जी से जो Profit चाहे वो रख सकते है जितना में आप Product बेच सके उतना आपका फायदा होगा।
यहाँ Meesho App आपको इस तरह की सुविधा देता है जहाँ आप Product Buy करके तो Sell कर ही सकते है लेकिन अगर आप Product Buy नही करना चाहते है तो भी Meesho App के Product बेचकर आप जितना चाहे उतना Commission कमा सकते है।
उदाहरण के लिए Meesho में कोई 100 रूपये का Product है तो आप चाहे तो उसे 150 रूपये में बेच सकते है या 200 में भी बेच सकते है ये आपके बेचने की बहादुरी है यहाँ आप जितना ज्यादा में बेचेगे वो Commission आपका होगा Meesho को बस 100 रूपये से मतलब है।
10. अपना YouTube Channel बेचकर
ये काम भी YouTube में काफी जोरो से चल रहा है जब आप एक YouTube Channel बनाकर पैसे कमा सकते है तो जाहिर सी बात है आप जितने चाहे उतने YouTube Channel बना सकते है और उन Channel को बेचकर बहुत सारा पैसा कमा सकते है।
YouTube Channel बेचकर के मामले में आजकल बहुत से लोग YouTube Channel खरीद रहे है जिसपर आप अपने YouTube Channel की बहुत आसानी से बेंच सकते है जिसमें आपके YouTube के Subscriber के हिसाब से आपको Buyers मिलते हैं यदि आपका YouTube Channel पर Adsense Approved है।
11. Brand Ambassador बनकर
Content Creators के लिए अपने YouTube Channels का Monetization करने के लिए Brand Ambassador एक तेजी से लोकप्रिय तरीका है। एक Brand Ambassador के रूप में, YouTubers अपने दर्शकों के लिए Products या Services को Publicity कर सकते हैं, जबकि वे जिस Brand का Support कर रहे हैं, उससे पैसे कमा सकते हैं।
एक Brand Ambassador बनने के लिए, एक Creator को एक मजबूत Brand पहचान बनाने और अपने Niche में खुद को एक प्रभावशाली व्यक्ति के रूप में स्थापित करने की आवश्यकता होती है। उन्हें उस Product या Service के लाभों को स्पष्ट करने में भी सक्षम होना चाहिए जिसका वे Publicity कर रहे हैं जो उनके Audience के साथ Echoed हो।
Brands के साथ Partnerships करके, YouTube Content Creator न केवल पैसा कमा सकते हैं बल्कि Exposure, Credibility भी प्राप्त कर सकते हैं और अपने दर्शकों और उनके द्वारा Supported Companies के साथ लंबे समय तक चलने वाले Relation बना सकते हैं।
इसे प्राप्त करने के लिए, Creators को अपने Audience की Interests और Preferences की स्पष्ट समझ होनी चाहिए। यह समझ उन्हें बढ़ावा देने के लिए सही Products या Services को चुनने में मदद करेगी जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा Income होगी।
12. Superchat प्राप्त करके
Superchat YouTube द्वारा प्रदान की जाने वाली एक सुविधा है जो Content Creators को उनकी Live Stream के माध्यम से पैसे कमाने की अनुमति देता है। Viewer Live Stream के दौरान Superchat संदेश खरीद सकते हैं, जिसे Chat में Highlight किया जाएगा और निर्धारित समय के लिए Top पर Pin किया जाएगा।
यह सुविधा Eligible Channels के लिए उपलब्ध है और Creators के लिए अपने दर्शकों से जुड़कर अतिरिक्त आय अर्जित करने का एक शानदार तरीका हो सकता है। Superchat के माध्यम से कमाई शुरू करने के लिए, Content Creators को योग्यता आवश्यकताओं को पूरा करना होगा और अपने Channel पर सुविधा को सक्षम करना होगा।
एक बार सक्षम होने के बाद, वे अपने Live Stream के दौरान दर्शकों द्वारा की गई Superchat खरीदारी के माध्यम से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि YouTube Superchat के माध्यम से Earned Revenue का एक प्रतिशत लेता है, इसलिए Creators को अपनी कमाई में इसका ध्यान रखना चाहिए। सही Strategies और Engaging Content के साथ, Superchat Creators के लिए Youtube पर पैसे कमाने का एक आकर्षक तरीका हो सकता है।
13. Crowdfunding करके
Crowdfunding व्यक्तियों और Occupations के लिए विभिन्न Projects और Ventures के लिए धन जुटाने का एक लोकप्रिय तरीका है। YouTube Creators ने भी अपने Channel से कमाई करने के लिए इस तरीके का उपयोग करना शुरू कर दिया है। Crowdfunding Creators को अपने Audience और Customers से High Quality वाले Material बनाने, Device खरीदने या अन्य Creative Endeavors के लिए Financial सहायता का अनुरोध करने की अनुमति देता है।
Patreon, Kickstarter और GoFundMe जैसे Platform ने Creators के लिए Crowdfunding अभियान स्थापित करना और उनके Supporters से दान प्राप्त करना आसान बना दिया है। Crowdfunding की मदद से, YouTube निर्माता अपने Loyal Audience से पैसा कमाते हुए Engaging Content बनाना जारी रख सकते हैं।
लेकिन Creators के लिए Crowdfunding के अपने उपयोग के बारे में Transparent होना और यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि उनके Content उनके दर्शकों के लिए Authentic और Valuable बने रहे। हाल के वर्षों में, YouTube Content Creators के लिए अपने Skills दिखाने और Followers की एक Community बनाने के लिए एक लोकप्रिय Forum बन गया है।
14. Media Houses को Video का License
Media Houses अपने Video का License देकर Youtube से पैसा कमा सकते हैं। YouTube एक लोकप्रिय Video-Sharing Platform है जो उपयोगकर्ताओं को Video Upload करने, देखने और Share करने की अनुमति देता है।
Media Houses व्यापक दर्शकों तक पहुंचने और YouTube पर अपनी Content Upload करके Revenue Earned करने के लिए इस Forum का लाभ उठा सकते हैं। अपने Video का License देकर, Media House Ownership और नियंत्रण बनाए रखते हुए दूसरों को अपने Content का उपयोग करने की अनुमति दे सकते हैं।
YouTube का Monetization कार्यक्रम भी Content Creators को उनके Video पर Displayed होने वाले Commercials से पैसे कमाने की अनुमति देता है। इसलिए, YouTube पर अपने Video का License देकर, Media House Ownership के एक नए स्रोत का लाभ उठा सकते हैं और Global Audience तक अपनी पहुंच बढ़ा सकते हैं।
15. Online Business करके
Online Business एक आकर्षक विकल्प है जिससे आप YouTube से पैसे कमा सकते हैं। YouTube एक प्रसिद्ध Video Share करने की Website है, जिसमें आप अपनी Video Content को Share कर सकते हैं।
यदि आपके पास एक Youtube Channel है जिसमें आपके द्वारा बनाए गए Video Content उपलब्ध है, तो आप Youtube के Advertising Program से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए, आपको अपने Youtube Channel पर अधिक से अधिक दर्शकों को आकर्षित करना होगा जो आपकी Video Content को देखना चाहते हैं।
आप अपने Youtube Video में Brand के प्रचार कर सकते हैं, Products का प्रदर्शन कर सकते हैं और Internet Marketing से संबंधित विषयों पर Video बना सकते हैं। YouTube पर Video Operation आसान होता जाता है जब आप अधिक दर्शकों को आकर्षित करते हैं और उन्हें वास्तविक Valuable Material प्रदान करते हैं। इस सभी प्रयोगों का उपयोग करके आप Youtube पर Online Business से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
16. E-commerce Business के द्वारा
E-commerce Business हाल के वर्षों में तेजी से लोकप्रिय हुए हैं, और YouTube की शक्ति का लाभ उठाकर अपनी Online Income बढ़ाने का एक तरीका है। YouTube दुनिया का सबसे बड़ा Video-Sharing Platform है और इसके 2 अरब से अधिक Monthly Active Users हैं।
यह Occupations के लिए अपने Products या Services को बढ़ावा देने और बड़े दर्शकों तक पहुँचने के लिए एक अत्यधिक प्रभावी Device है। अपने E-commerce Business से संबंधित आकर्षक और Informational Video बनाकर, आप एक Loyal Followers बना सकते हैं और अपने Brand की Visibility बढ़ा सकते हैं।
आप YouTube सहयोगी कार्यक्रम में शामिल होकर भी अपने YouTube चैनल का Monetization कर सकते हैं, जिससे आप Advertising, Sponsorship और अन्य माध्यमों से पैसा कमा सकते हैं।
17. YouTube Premium के द्वारा
YouTube Premium YouTube द्वारा दी जाने वाली एक Paid Subscription Service है जो Exclusive content, Ad-free Streaming और अन्य सुविधाओं तक पहुंच प्रदान करती है जो Non-Subscribers के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
YouTube पर एक Content Creator के रूप में, आप Platform के Advertising Program के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं, जो आपको आपके Video पर Displayed होने वाले commercials द्वारा उत्पन्न आय के एक हिस्से का Payment करता है। हालाँकि, YouTube Premium ग्राहकों के लिए विशेष Content बनाकर, आप संभावित रूप से और भी अधिक पैसा कमा सकते हैं।
YouTube Premium Members इस Content तक पहुंच के लिए Monthly fee का भुगतान करते हैं, और YouTube उस Revenue का एक हिस्सा इसे बनाने वाले Creators के साथ Share करता है। यह Content Creators के लिए अपने Content को नए तरीकों से Monetized करने और Wide
YouTube Channel को Monetize कैसे करें?
अगर आपने हाल ही में एक नया YouTube Channel बनाया है या फिर आप कुछ समय से YouTube पर Video बना रहे हैं, लेकिन आपको यह समझ में नहीं आ रहा है कि अपने Channel को Monetize कैसे किया जाता है। तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम अपने Article के इस भाग में आपको YouTube Channel को Monetize करने के बारे में सारी जानकारी देंगे।
- अपने YouTube Channel को Monetize करने के लिए आपको YouTube के Rules के हिसाब से चलना होगा।
- अपने YouTube Channel पर Monetization को ON करने के लिए आपके एक हजार Subscribers और 4 हजार घंटो से ज्यादा का watch time होना चाहिए।
- फिर आप YouTube.com पर जाकर अपने Channel के अंदर Creator Studio की Settings में जाकर Monetization की Option का उपयोग कर सकेंगे।
अब आपको पता चल गया होगा कि अपने YouTube Channel को Monetize करने का तरीका क्या होता है और अब आप अपने YouTube Channel से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। लेकिन YouTube और Blogging में से पैसा कमाने का ज्यादा बढ़िया तरीका कौन सा हैं।
YouTube और Blogging में से पैसा कमाने के लिए ज्यादा अच्छा option कौन सा है?
अगर आपने Blogging करी है, तो आपको पता होगा कि Blogging में आपको कई तरह के खर्चे करने पड़ते हैं जो कि YouTube में नहीं करने पड़ते, जैसे कि–
YouTube में Domain और Hosting की Investment नहीं है
YouTube का सबसे बड़ा फायदा यही है कि एक चैनल बनाने के लिए आपको अपनी जेब से 1 रुपए भी लगाने की जरूरत नहीं है, जबकि Blogging करने के लिए आपको Website की जरूरत पड़ती है। जहां पर लोग आपके लेखों को पढ़ने आते हैं और आपको Domain और Hosting दोनो में ही पैसे लगाने पड़ते हैं।
जबकि YouTube Career शुरू करने के लिए आपको केवल Internet की जरूरत पड़ती है, जो आजकल हर किसी के पास होता है।
YouTube में आप शुरुआत से ही पैसा कमा सकते हैं
जब आप कोई नया Blog शुरू करते हैं या फिर नई Website शुरू करते हैं, तो आपको उस Website पर कई लेख लिखने पड़ते हैं और कई तरह की Template Set करनी पड़ती है और keywords का
Use करना पड़ता है, तभी आपकी Website पर लोग Article पढ़ने आते हैं और आप Ads की मदद से पैसे कमाते हैं।
जबकि YouTube में अगर आपकी पहली ही Video बढ़िया हुई और आप Adsense की कोई भी
Conditionको violet नहीं करते हैं, तो आप पहली ही Video से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं जो कि Blogging में करना लगभग नामुमकिन है।
YouTube में AdSense का Approval ज्यादा जल्दी मिल जाता है।
एक Blogging Website को Adsense का Approval मिलने में 4 महीने से लेकर 5 महीने तक लग जाते हैं, जबकि YouTube में आपको बहुत ही जल्दी Approval मिल जाता है और YouTube में Adsense Account के अंदर ‘AdSense for Content Host’ का Option होता है, जो कि Blog के Traditional Aids के मुकाबले अलग तरीके से काम करता है।
YouTube में बहुत ज्यादा Reach और सबसे बड़ा Platform मिलता है
जैसा कि आपको मालूम ही होगा कि YouTube दुनिया के सबसे बड़े Platform में से एक है और कई बड़े-बड़े celebrities भी इस Platform का उपयोग करते हैं और यहां पर आपकी Video बहुत जल्दी Viral हो जाती हैं।जबकि एक नए Blog की Site को आपके अलावा कोई भी नहीं जानता है और Blogging में Reach पाने के लिए बहुत ज्यादा Time लग जाता है जबकि youTubers के लिए Reach पाना बहुत ज्यादा आसान होता है।
YouTube से पैसे कैसे कमाए के इस भाग में हमने आपको बताया कि एक YouTube Channel बनाना Blogging के मुकाबले ज्यादा बेहतर option क्यों हैं, लेकिन CPM, ISPM RPM क्या होता है।
CPM, RPM And ECPM क्या है?
अगर आप सच में YouTube से Earning के बारे जानना चाहते है तो आपको इन सभी के बारे में जरूर जानना चाहिए क्योकि इसी के हिसाब से आपको Google Adsense में पैसे मिलते है।
वैसे तो सिर्फ Google Adsense ही Youtube से पैसे कमाने का तरीका नही है लेकिन फिर भी इसको YouTube से पैसे कमाने का एक मुख्य तरीका कह सकते है जो सबसे आसान है जिसमें आपको ज्यादा Effort लगाने की जरूरत नही होती है। आइए सबसे पहले जानते है CPM क्या होता है और यह किस प्रकार काम करता है।
CPM
CPM का Full Form है Cost Per Thousand Ads Impression मतलब आपकी Video पर जो Ads आती है उसपर आपको Impression के हिसाब से पैसे मिलते है जो count होती है प्रति हजार के रूप मतलब एक हजार Impression पर कोई Fixed Dollar पैसे नही मिलते है।
यह समय के हिसाब से निर्धारित होता है जैसे एक हजार Impression तो आया है लेकिन Ads कितना समय देखा गया है बहुत से लोग Ads को कट करके हटा देते है मतलब कम Ads देखी गयी कम पैसे मिलेगे। बहुत लोग Ads को भी पूरा देखते है वहाँ पर आपको ज्यादा पैसा मिलता है CPM .50 cents से $10 तक Per Thousand Impressions में Vary करता है।
RPM And ECPM
RPM का full Form है Revenue Per Thousand Views इसमें Youtube आपकी कमाई का 45% खुद अपने पास रख लेता है आपको सिर्फ 55% ही मिलता है। वैसे तो RPM and ECPM दोनों सेम एक जैसे काम करते हैं ECPM = Earnings ÷ Monetized Playbacks × 1000 YouTube Earning को पूरी तरीके से समझने के लिए आपको अपने YouTube Analytics समझना होगा।
Conclusion | YouTube Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों, हमारे आज के इस Article में हमने आपको बताया कि YouTube से पैसे कैसे कमाए या फिर YouTube से पैसे कमाने के तरीके क्या होते हैं और साथ ही में हमने आपको YouTube से पैसा पैसे कैसे कमाए के विषय से जुड़ी हुई सारी जानकारी भी देने की कोशिश की है। लेकिन अगर आपके मन में अभी भी YouTube से पैसे कैसे कमाए के विषय से जुड़ा हुआ कोई सवाल है।
तो उसके बारे में हमें Comment Box में जरूर बताएं ताकि हम आपको उस सवाल का जवाब दे सके। हमारे आज के इस Article Post को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद। आशा है की आपको YouTube से जुड़े सारी जानकारी समझ में आ हुआ है।
FAQs:
YouTube पर 1000 Views पर कितने पैसे मिलते हैं?
औसत की बात करें तो YouTube Creators की लगभग 1000 Views पर 18 Dollar तक कमाई होती है। किसी भी Creators की कमाई उनके Content, Audience, Views और Subscribers पर निर्भर करती है। Users YouTube Shorts के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं।
YouTube में पैसा कमाने के लिए क्या करना पड़ेगा?
आपके YouTube Channel पर कम से कम 1000 Subscribers होने चाहिए।
YouTube पर 1 दिन में कितने Video Upload कर सकते हैं?
आप 2000 Video तक बिना किसी दैनिक सीमा के Upload कर सकते हैं। एक बार जब आप 2000 Video तक पहुँच जाते हैं, तो आप प्रति दिन Upload किए गए 50 Video तक सीमित होते हैं।
भारत में कुल कितने YouTuber है?
आज भारत में 1,200 भारतीय YouTube Channel ऐसे हैं जिनके Subscribers की संख्या 10 लाख के पार है कुल उपयोक्ताओं में से 85 फीसदी YouTube को Mobile पर देखते हैं।
YouTube का मालिक कौन है?
YouTube अमेरिका की एक Video देखने वाला Platform है। इसे Paypal के तीन पूर्व कर्मचारियों, Chad Hurley, Steve Chan औरJaved Karim ने मिल कर फरवरी 2005 में बनाया था। जिसे नवम्बर 2006 में Google ने 1.65 अरब अमेरिकी Dollar में खरीद लिया।
यह भी पढ़ें |
12 Mahine Chalne Wala Business | 25+ तरीके जानें 12 महीने चलने वाला Business के बारे में