Dhanashree Verma and Yuzvendra Chahal Divorce: युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा की तलाक याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने कल ही फैसला करने का आदेश दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक जस्टिस माधव जामदार की सिंगल बेंच ने कहा कि चहल 21 मार्च से उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि उन्हें IPL 2025 में हिस्सा लेना है। ऐसे में फेमली कोर्ट का कल इस मामले में फैसला आ सकता है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
कई दिनों से चल रही थी अलग होने की बात
पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे चहल ने धनश्री के साथ अपनी तस्वीरें हटा ली थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इससे चहल और धनश्री के बीच तलाक की खबरों को बल मिला। तलाक की खबरों के बीच कई बार चहल और धनश्री ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये फैंस को संकेत दिए हैं और अपनी भावनाएं स्पष्ट की हैं।

धनश्री कई बार स्टेडियम में मैच देखने आई हैं, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में चहल को इस तरह किसी अन्य लड़की के साथ मैच देखने के बाद तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। चहल और महवश की फोटो वायरल होने के बाद धनश्री ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें लिखा, ‘हमेशा महिलाओं को दोष देने का चलन रहा है।’
युजवेंद्र चहल को देने होंगे 4 करोड़ 75 लाख
चहल ने फैमिली कोर्ट में याचिका दायर की थी कि उन्होंने धनश्री को सेटलमेंट की आधी रकम दे दी है। इसलिए उनके 6 महीने का कूलिंग ऑफ पीरियड माफ कर दिया जाए। जिसे अब हाईकोर्ट ने मान लिया है। बता दें कि चहल ने अपनी पत्नी धनश्री को 4 करोड़ 75 लाख रुपये की एलिमनी देने पर सहमति व्यक्त की थी, जिसमें से क्रिकेटर ने अभी तक केवल 2 करोड़ 37 लाख और 55 हजार रुपये ही दिए हैं।
अभी दोनों ने जारी नहीं किया कोई ऑफिशियल बयान
रिपोर्ट आई थी कि दोनों करीब 2 सालों से अलग रह रहे हैं। चहल और उनकी पत्नी धनश्री के तलाक की अफवाहें काफी समय से सोशल मीडिया पर चल रही थीं। हालांकि, चहल और धनश्री का अभी तक ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है।
Dhanashree Verma is educated
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) March 19, 2025
She is empowered
She earns pretty well
There is no child from Marriage
Still she is taking 4.25 Crores Alimony from Yuzvendra Chahal for a marriage that lasted just 18 months
Then feminists have a problem with the word Gold Digger 🤐🤐 pic.twitter.com/7WOfZRG86B
ये भी पढ़े ! Jaat Trailer Release Date: कब और कहां रिलीज होगी Sunny Deol की फिल्म ‘जाट’, यहाँ जानें पूरी जानकारी!