Yuzvendra Chahal Net Worth 2025: भारत टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा तलाक हो गया है जिसके कारन चहल लगातार सुर्ख़ियों में बने है, चहल जिन्होंने लगातार भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारतीय क्रिकेट में अपना नाम ऊपर रखा है। वर्तमान में निजी जीवन में काफी उतार चढ़ाव का सामना करना पर रहा है।
जाने युजवेंद्र चहल की संपत्ति के बारे में
विभिन्न स्रोतों के अनुसार, युजवेंद्र चहल की कुल संपत्ति लगभग ₹45 करोड़ आंकी गई है। इसमें उनके क्रिकेट करियर, आईपीएल से आय, ब्रांड एंडोर्समेंट और निवेश शामिल हैं।
आईपीएल से कमाई: भारत के स्टार स्पिनर चहल ने अब तक आठ आईपीएल सीज़नों में ₹37.7 करोड़ से अधिक धन राशि कमाए हैं। जिसमे 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने उन्हें ₹18 करोड़ में खरीदा है, जो उनकी बढ़ती लोकप्रियता और क्रिकेट प्रदर्शन को आधार पे दिया गया है।
बीसीसीआई अनुबंध: चहल के पास बीसीसीआई का ग्रेड (C) अनुबंध है, जिसके तहत उन्हें हर साल भारतीय क्रिकेट बोर्ड के तरफ से ₹1 करोड़ मिलता है।
ब्रांड एंडोर्समेंट: चहल विभिन्न ब्रांड्स के साथ जुड़े हैं और एक एंडोर्समेंट के लिए ₹1 करोड़ तक चार्ज करते हैं, जिसमे Acuvue, Boom 11, VIVO, Nikeऔर Fanta जैसे बरी ब्रांड कंपनी शामिल है।
निवेश: चहल ने CheQmate, Grip ऐप और YUZO जैसे ब्रांड्स में निवेश किया है। गुरग्राम हरयाणा में एक आलिशान घर के भी मालिक है जंहा वो अपने पुरे परिवार के साथ रहते है।
महंगे कारों के है शौकीन है यूजी चहल
युजवेंद्र चहल अपने लक्ज़री लाइफ स्टाइल के लिए भी काफी पॉपुलर है, चहल के के पास पोर्श कैयेन एस और मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास जैसी लक्ज़री कारें शामिल हैं.

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का हुआ तलाक
20 मार्च 2025 को, मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट ने युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक की याचिका स्वीकार की, जिससे उनकी शादी आधिकारिक रूप से समाप्त हो गई। इन दोनों की शादी 22 दिसंबर 2020 को हुई थी और 2025 के सुरुवात में कहानी ख़तम हो गयी। अब कोर्ट द्वारा दोनों के बीच एलिमनी पर जो सहमति बनी है, उसके मुताबिक, युजवेंद्र चहल को 4.75 करोड़ की एलिमनी देना पड़ेगा। जिसमे की चहल ने 2.37 करोड़ की राशि पहले ही धनश्री को दे दिया था।
ये भी पढ़े ! Mumbai Indians Squad 2025: जाने कितना मजबूत मुंबई की टीम, क्या बुमराह की खलेगी कमी। …