Zee Sony Merger: आज के समय में हर किसी को मनोरंजन का बहुत शौक है, जिसमे लोग अपने मनोरंजन के लिए तमाम OTT और Channels को देखते है। इन चैनल्स और ओटीटी पर हमको तमाम नाटक,फिल्मे, वेब सीरीज आती रहती है, लेकिन अब कुछ बड़े बदलाव और बड़े कंपेटिटर्स जैसे Netflix, Amazon और Reliance की वजह से अब Zee और Sony को विलय होना पड़ रहा है, जिसमे अभी कोई खास फैसला सामने नही आया है, लेकिन Zee Sony Merger से जुड़ा बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है।
आप भी अगर Zee और Sony जैसे OTT पर मनोरंजन करना पसन्द करते है, तब आप भी जरूर इन सबसे जुड़ी खबरों को जानना चाहते होंगे तो आपके लिए एक बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है, और फिर आपने भी काफी समय से Zee Sony Merger News देखी और सुनी होगी, तो आपको बता दे की काफी लंबे समय से यह खबर सामने आ रही थी, लेकिन अभी तक इसका कोई बड़ा फैसला सामने नही आ पाया था,
लेकिन आज इसका एक बड़ा फैसला आया है, जिसकी संपूर्ण जानकारी हम आपको अपने लेख में देंगे जिसके बाद आपको भी बहुत सी बड़ी खबरों के बारे में पता चलेगा, और आपके मन के सारे सवालों के जबाव भी आपको पता चल जायेंगे, जिसके लिए हमारा लेख अंत तक पढ़ते रहे।
Zee Sony Merger News
आपको बता दे की Zee और Sony जो की काफी लंबे समय से इस इंडस्ट्री में कार्यरत है, और इन दोनो के कंपेटिटर भी एक ही है जिसमे सोनी और जी दोनो ही एक साथ विलय होने के विचार में है, लेकिन इन दोनो की मीटिंग भी पहले हो चुकी है और काफी लंबे समय से यह Zee Sony Merger News की तैयारी चल रही है। लेकिन अब इसमें आज बोर्ड की मीटिंग होने जा रही है, जिस फैसले का हर किसी को इंतजार है और हर कोई इसके बारे में पूरी खबर जानना चाहता है।
Zee Sony Merger क्या होगा फैसला ?
आपको बता दे की Sony Group और Zee दोनो ही एक साथ कंपनी विलय होने वाली है, जिसके बारे में काफी लंबे समय से खबर सामने आई थी और 2021 से ही यह बात चल रही थी, लेकिन इसका फैसला अभी तक अटका हुआ था। अब आपको बता दे की Sony Group ने आज अपनी बोर्ड मीटिंग का आयोजन किया है, जिसका फैसला आज आने को है। लेकिन अभी तक इसका फैसला सोनी की वजह से अटका हुआ है, जिसका फैसला सोनी ग्रुप मना करने के विचार है यानी की यह फैसला Sony Group की वजह से रद्द हो सकता है।
Zee Sony Merger क्यों होगा रद्ध ?
आज इनकी बोर्ड की मीटिंग हो रही है, जिसमे मुख्य भूमिका Sony Group की होगी क्योंकि सोनी ग्रुप जब जी में विलय होगी तब उसका CEO कौन होगा, इस फैसले पर सारा फैसला अटका हुआ है, क्योंकि विलय होने के बाद कंपनी की कमाल किसको शौपी जायेगी और फिर इसकी कमान और CEO पुनीत गोएनका के हाथ में जाने को है, जिसके बारे ही अभी सब विचार कर रहे है, क्योंकि पुनीत गोएनका जी के सीईओ है, और इनके हाथ में कमान जाए तो इसमें सोनी ग्रुप के एतराज है जिस वजह से यह फैसला रद्द हो सकते है।
क्यों सोनी ग्रुप को नही है जी पर भरोसा
आपकी जानकारी के लिए बता दे की सोनी ग्रुप पहले से ही अपना फैसला लगभग तय कर चुका था, लेकिन इसके बाद SEBI की तरफ से बहुत बड़ा आरोप पुनीत गोएनका पर लगाया गया था। जिस की वजह से उन पर पैसे की हेरा फेरी का आरोप लगाया गया था, जिस वजह से ही सोनी ग्रुप को जी पर अब भरोसा नही रहा है।
यह भी पढ़ें |
Jio Netflix Plans: अब आप भी रिचार्ज के साथ पा सकते है Netflix का सब्सक्रिप्शन
Direct-To-Mobile: बिना सिम और इंटरनेट के फोन में देख लाइव TV, जाने कैसे काम करेगी D2M Technology
कौन है Tripti Dimri? “Animal मूवी” में रणबीर कपूर और तृप्ति के इंटीमेट सीन पर मचा तहलका
Amazon Flipkart Sale 2024: 500 से कम में मिलेंगे सारे प्रोडक्ट
Hi I am sso grateful I foujnd your blog page,
I really found youu by error, while I was browsing
on Askjeeve for something else, Anyways I aam here now and would just like to say
thanks a lot for a fantastic post and a all round exciting blog (I
also love thhe theme/design), I don’t have time to go through it alll at the moment but
I have book-marked it and also added in your RSS feeds, so when I
have time I will be back to read a great deal
more, Please do keep up the awesome job. https://hallofgodsinglassi.wordpress.com/