Best Courses After 12th Science: 12वीं साइंस के बाद स्टूडेंट्स के पास सक्सेस पाने के लिए और अपनी जिंदगी संवारने के लिए बहुत सारे रास्ते होते हैं, साइंस की डिमांड दुनिया में बढ़ती ही जा रही है साइंस एक डिफिकल्ट और हार्ड सब्जेक्ट है जिस कारण से इसे कम ही लोग क्लियर कर पाते हैं जिस कारण से साइंस के फील्ड की जॉब मे बहुत ज्यादा पे किया जाता हैं क्योंकि इसकी मांग भारत मे ही नहीं बल्कि पूरी दिनिया में है।
ऐसे ट्रेंड को देखते हुए यदि आपने भी 12th साइंस स्ट्रीम से पास कर ली है और आप एक अच्छा कोर्स करना चाहते हो जिसमें जॉब अपॉर्चुनिटी काफी ज्यादा हो और सैलरी भी अच्छी खासी हो क्योंकि 12th साइंस पास कर लेने के बाद आगे क्या करें इस बात का काफी ज्यादा कन्फ्यूजन रहता है |
तो हम इस कंफ्यूजन को दूर करने के लिए आपके लिए साइंस के बाद किए जाने वाले टॉप फाइव कोर्सेज के बारे में जानकारी लेकर आए हैं ।
वैसे तो 12th साइंस के बाद करने के लिए बहुत सारे कोर्सेज हैं लेकिन 12th साइंस के बाद किए जाने वाले कोर्सेज में से टॉप फाइव कोर्सेज की एक लिस्ट बनाई है यदि आपने इनमें से एक भी कोर्स कर लिया तो आपकी लाइफ सेट है और आप काफी अच्छे सैलरी पैकेज पर अच्छी जॉब का सकते हैं।
तो चलिए जान लेते हैं कि कौन-कौन से वह है टॉप फाइव कोर्सेज हैं जिन्हे हम 12th साइंस के बाद कर सकते हैं।
12वीं साइंस के बाद किए जाने वाले 05 Best Courses
Bachelor of Science ( BSC)
बैचलर ऑफ साइंस यानी कि बीएससी एक ऐसा कोर्स है जो 12th साइंस के बाद किये जाने वाले कोर्सज मे से पहले नम्बर पर हैं बीएससी का कोर्स पूरे 3 सालों का एक डिग्री कोर्स होता है जिसे आप भारत के किसी भी कॉलेज है या यूनिवर्सिटी से कर सकते हो। यूपीएससी को करने के बाद आपके लिए एक स्थाई जब पाना बहुत आसान हो जाता है । और जॉब पाने के लिए काफी रास्ते खुल जाते हैं।
Commercial Pilot ( कमर्शियल पायलट)
कमर्शियल पायलट सबसे ज्यादा high पैइंग जॉब में से एक है इस कोर्स को करने के लिए काफी ज्यादा खर्च आता है और जब आप इसको कंप्लीट कर लेते हैं तो आप एक पायलट के रूप में चुने जाते हैं जिसे काफी समय तक ट्रेनिंग दी जाती है आपको बता दे कि इस कोर्स को करने के बाद आपकी सैलरी 50 लाख से एक करोड रुपए तक होती है जो की बहुत ज्यादा रकम है। लेकिन इसे करना काफी कठिन है और इसके लिए काफी ज्यादा बजट होना जरूरी है आप इसके बारे में और ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते है।
MBBS (मेडिकल)
एमबीबीएस का कोर्स एक ऐसा कोर्स है जिनकी डिमांड कभी काम नहीं होने वाली क्योंकि यह एक मेडिकल कोर्स प्रोग्राम हैं जिसे करने के बाद आप एक सक्सेसफुल डॉक्टर के रूप में प्रस्तुत होते हो एमबीएस 5.5 साल का एक कोर्स है जिसके बाद 2 साल का डिप्लोमा कोर्स है यानी कि लगभग 7 साल का यह एक पूरा कोर्स हैं जिसे करने के बाद आपको एक high पेइंग जॉब पा सकते हैं.
एक एमबीबीएस डॉक्टर की हर महीने की सैलरी 5 लाख से 10 लाख रुपए होती है लेकिन यह एग्जाम दुनिया के सबसे हार्ड और मुश्किल एग्जाम में से एक है जिसे हर कोई क्क्लियर नहीं कर पाता। इसके बारे में और जानकारी आप गूगल व यूट्यूब पर प्राप्त कर सकते हैं।
Engineering Course (इंजीनियरिंग कोर्स)
इंजीनियरिंग नाम को सुनकर आपको कुछ हैरानी हो रही होगी लेकिन हम और सिंपल इंजीनियरिंग कोर्स के बारे में बात नहीं कर रहे हम बात कर रहे हैं साइंस के केमिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग आदि की।
इन कोशिश को करने के बाद आप एक काफी ज्यादा पे करने वाली जॉब बता सकती है इन्हे बड़ी-बड़ी कंपनियां हायर करती है 12th साइंस के बाद इंजीनियरिंग का कैसे करें इसके बारे में आप यूट्यूब या गूगल से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इस फील्ड में अपना कैरियर बना सकते हैं।
Pharmacy (फार्मेसी)
12th science के बाद सबसे ज्यादा किए जाने वाले कोर्सेज में ऐसे ही फार्मेसी काफी पॉप्युलर है यदि आप इसे 12th साइंस के बाद करने का विचार बनाते हैं तो आपको अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं इस कोर्स मे आपको दवाइयां कैसे बनती है इत्यादि सिखाया जाता है और कैसे-कैसे जनसंख्या बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे बीमारियां भी बढ़ती जा रही है ऐसे में कभी भी बीमारियां कम नहीं होने वाली और दवाइयों की मांग हमेशा बढ़ती रहेगी एक बिगनर फार्मेसी स्टूडेंट को सलाना 3-16 लाख रुपए का पैकेज दिया जाता हैं।
हमने आपको 12th साइंस के बाद किए जाने वाले मे पूरी जानकारी बताई हैं अगर आपने इनमें से किसी भी एक कोर्स को कर लिया तो आपकी लाइफ सेट हैं और आपको कभी भी पीछे मुड़कर देखने की ही कोई जरूरत नहीं है। इनमें से किसी भी एक कोर्स को करो और अपने साथ-साथ अपनी फैमिली का भी भविष्य उज्जवल करो। धन्यवाद!
यह भी पढ़ें |
12th के बाद की चिंता अब खत्म, जिंदगी में सफलता प्राप्त करने के लिए ये कोर्स रहेंगे आपके लिए बेस्ट !
ICSI CS Results 2024 DATE: ICSI CS का परिणाम हुआ जारी, अभी करें चेक ! DIRECT LINK