Content Writing Scope: आज आप हर रोज विभिन्न कंपनियों द्वारा भेजे गए कई नोटिफिकेशन्स, मैसेज और व्हाट्सअप मैसेज और ईमेल्स को देखते हैं। जो की अपनी कंपनी के उत्पाद का प्रचार करने के लिए आपको भेजे जाते है, जिसके कंपनी मे काम कर रहे कंटेंट राइटर द्वारा लिखा जाता है, एक सर्वे के अनुसार किसी भी कंपनी को तेजी से ग्रो होने के लिए कंटेंट राइटर की जरूरत होती है, कंटेंट के जरिये ही किसी बिजनेस को लोगो के बीच पहचाना या ब्रांड बनाया जा सकता है,
यही कारण है की आज हर कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए कंटेंट राइटर हो हायर करती है, यही वजह है की कंटेंट मार्केटिंग का सेक्टर 2026 तक अपने वार्षिक रिवेन्यू को डबल करने जा रहा है, 2022 मे कंटेंट मार्केटिंग के रिवेन्यू की बात करे तो 66 बिलियन यूएस डॉलर केवल कंपनियो ने कंटेंट मार्केटिंग के जरिये गेन किया है।
यदि आप मे भी कंटेंट राइटर बनने की चाह है और आप इस फील्ड मे अपना करियर बनाना चाहते है तो इस स्थिति मे यह आर्टिकल आपकी काफी मदद करने वाला है क्योंकि आज हम आपको कंटेंट मार्केटिंग मे कितना स्कोप है, कई कंपनियों के नाम जो अपने कंटेंट राइटर के लिए सालाना कितना पैकेज जारी करती है, कंटेंट राइटर की सैलरी और आप कहां से कंटेंट राइटिंग सीख सकते है इसके बारे मे बताने वाले है जो आपको इस फील्ड मे करियर बनाने के लिए काफी उपयोगी है इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
क्या है कंटेंट मार्केटिंग मे स्कोप
1. आज के समय मे हर कंपनी को कंटेंट राइटर की जरूरत है।
2. हर क्षेत्र की कंपनियां अपने ग्राहको को कनेक्ट करने के लिए कंटेंट का सहारा लेती है।
3. 80% कंपनियां कंटेंट के जरिये 2019 से मार्केटिंग कर रही है।
4. 2021 मे 97% कंपनियां कंटेंट के जरिये बिजनेस करना शुरू कर चुकी है।
5. कंटेंट मार्केटिंग मे भविष्य बनाने जा रहे युवाओ को लगातार आगे बढ्ने का मौका मिल रहा है, क्योंकि अनुभव के साथ सैलेरी भी बढ़ती जा रही है।
कंपनियों के नाम और सैलरी पैकेज
एप्पल | 12 लाख |
मेटल | 9 लाख |
इंफोगेन | 5 लाख |
निसवे | 5 लाख |
एबीसी | 3 लाख |
ऑटोडेस्क | 4 लाख |
प्रोडक्ट के बारे मे ग्राहको को कंटेंट के जरिये कैसे जानकारी दे
आज के समय मे हर कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रचार करने के लिए इंफोग्रॉफिक, वीडियो, जीआईएफ, ब्लॉग पोस्ट, ईमेल न्यूजलेटर आदि का सहारा लेती है। एक कंटेंट राइटर कंपनी की वेबसाइट पर ब्लॉग पोस्ट के रूप मे ग्राहको को प्रोडक्ट के बारे मे जनकरी दे सकता है या फिर किसी विडियो की स्क्रिप्ट तैयार कर सकता है।
कंटेंट राइटर की सैलेरी कितनी होती है?
एक कंटेंट राइटर की सैलेरी 20 हज़ार से 35 हज़ार रुपए महिना के बीच मे होती है जो समय से साथ बढ़ती जाती है।
जाने प्रोफेशन डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम की खूबी
डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स सिखने के लिए आप सफलता डॉट कॉम से जुड़े रह सकते है, जहां आपको डिजिटल मार्केटिंग कोर्स बाकी संस्थानो की अपेक्षा कम कीमत मे मिलता है, यहां आप Professional डिजिटल मार्केटिंग के कोर्स का चुनाव करते है तो आपको 40 से ज्यादा टूल्स और मोड्युल्स सिखाएं जाते है, साथ ही आपको कंटेंट राइटिंग, ई-मेल मार्केटिंग, गूगल एड, SEO एक्सपर्ट, सोशल मीडिया मार्केटिंग, फेसबूक एड ग्राफिक डिजाइन आदि कोर्स भी सिखाये जाते है जिनमे आप अपना करियर बना सकते है।
ये भी पढ़े:
Social Media चलाने मे है इन्टरेस्ट, तो Social Media Marketing सिखकर कमाएं लाखो रुपए !
Digital Marketing Jobs: SEO एक्सपर्ट बनकर हर महीने कमाएं लाखो रुपए, जाने क्या होता है SEO और कैसे बनेगा इसमे करियर !
जाने किस तरह Digital Marketing Agency स्थापित कर, आप कर सकते है लाखो मे कमाई !
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google