Jasper AI Tools: आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, जैस्पर एक बहुत अच्छा लेखन सहायक सॉफ्टवेयर है, जिसके माध्यम से आप मात्र बटन दबाकर विभिन्न प्रकार के कंटेंट को तैयार कर सकते है। इसके आलावा जैसे कि ब्लॉग पोस्ट, ई-मेल, ई-बुक्स, सोशल मिडिया पोस्ट या अन्य कोई भी चीज को भी बहुत ही आसानी से तैयार कर सकते है।
दरअसल, जैस्पर के बारें में जाननें के बाद कई सारे लोग चिंता में पङ गए है। लेकिन, वे सोच रहे है कि Jasper AI के आ जाने के बाद उनके पैसे कमानें के अवसर खतरें में पङ सकते है। इसके आलावा वास्तविकता में जैस्पर आपके लिए सफल और फायदेमंद व्यवसाय शुरु करने के लिए नए अवसर प्रदान करता है।
इसके साथ जैस्पर आपके आजिविका कमानें की क्षमता को खत्म नही करता है बल्कि यह आपके कार्यो को आसान और तेजी से करवानें में मदद करता है। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
क्या है Jasper AI Tool
आपको बताते चले कि, Jasper AI एक तरह का AI Tool है, जोकि लेखको और सभी क्रिएटर्स की उत्पादकता बढ़ाने और उनके कार्यभार को कम करनें में बहुत हद तक मदद करता है। जैस्पर के माध्यम आप मात्र एक बटन दबाकर विभिन्न विषयों से संबधित कंटेंट तैयार कर सकते है। जैसे कि ब्लॉग पोस्ट, ईमेल, ई-बुक्स, सोशल मिडिया आदि।
इसके आलावा यह आपकी कार्यक्षमता को पहले की तुलना में 10 गुना अधिक तेज कर सकता है। और यह वर्तनी, व्याकरण और विराम चिन्ह आदि चीजो का भी ध्यान रखता है। जिसमे आपको बस अपने विचारो को टाइप करना है और उसके बाद यह AI आपके निर्देशो के आधार पर बहुत ही कम समय में बेहतरीन कंटेंट तैयार करके देता है।
जानिए क्या है Jasper AI Tool के फीचर्स
Jasper AI आपको निम्लिखित प्रकार के फीचर्स को प्रदान करता है, तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
Templates
पहला, Jasper AI आपको लगभग 50 टेम्पलेट्स देता है। इससे आपको ब्लॉग पोस्ट का शुरूआती पार्ट बनानें में, प्रोडक्ट के डिस्क्रिप्शन लिखनें में, ईमेल सबजेक्ट आदि में मदद मिलती है।
Recipes
दूसरा, इस फीचर का प्रयोग करके अप बङी आसानी से ब्लोग पोस्ट का ढांचा तैयार कर सकते है। जैसे कि Body, Introduction, Outline, Call to action Conclusion आदि।
Compose
तीसरा, Jasper AI का यह फीचर आपकी अधूरी पोस्ट को पूरा करनें में मदद करता है। यानि कि अगर आप किसी ब्लोग पोस्ट को अधूरा छोङ देते है तो यह आपके आगे के कंटेंट को लिखनें मदद करता है।
Command
चौथा, यह भी Jasper AI का एक बहुत अच्छा फिचर है।
Jasper AI से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके
01. सोशल मिडिया मैनेजर बनकर
यदि आप एक सोशल मिडिया मैनेजर है तो आपके लिए Jasper AI के पास कुछ बहुत अच्छे टेम्पलेट मौजुद है। जोकि इन टेम्पलेट्स का उपयोग आप Social Media Post की हेडलाइंस, टैगलाइंस सीटीए बनानें के लिए कर सकते है।
इसके आलावा आप चाहे तो सोशल मिडिया के रुप में और अधिक ग्राहको को सेवा दे सकते है क्योंकि ये टेम्पलेट आपकी कार्यक्षमता को काफी ज्यादा बढ़ा देंगे।
02. काल्पनिक कहानियाँ लिखकर
वैसे तो आप Jasper AI का उपयोग करके काल्पनिक कहानियां भी लिख सकते है। आप इन कहानियां को बेंच भी सकते है। आज ऐसे कई सारे प्लेफॉर्म या बाजार मौजुद है जहां पर आप इन कहानियों को बेंच सकते है। इसे PLR कहते है।
03. ग्रीटिंग कार्ड बनाकर
यदि आप एक क्रिएटिव है तो साथ ही पैसे कमानें के लिए एक अच्छी काम करना चाहते है तो ग्रिटिंग कार्ड आपके लिए बेस्ट विकल्प है। इसके आलावा ग्रिटिंग कार्ड बनकर तैयार हो जानें पर आप इसे क्रिएटिव मार्केट या Etsy पर आसानी से बेंच सकते है।
यहाँ तक की ग्रीटिंग बनाने के लिए जैस्पर और कवर बनानें के लिए जैस्पर आर्ट का उपयोग कर सकते है। इसके बाद आप इनका उपयोग कैनवा में एक साथ करके ग्रीटिंग कार्ड बना सकते है।
04. कार्टून बनाकर पैसे कमाएं
जानकारी के लिए बता दूं कि, अगर आप जैस्पर आर्ट का उपयोग करके Cute Characters तैयार कर सकते है। तो इनका उपयोग करके आप स्टिकर बना सकते है, जिन्हे आप अपनी मार्केटिंग सामग्री या ब्लोग पोस्ट में उपयोग कर सकते है। और यह आपके लिए एक सुनहरा विकल्प भी साबित हो सकता है।
05. YouTube Video Script करके
वैसे तो जैस्पर के पास आपके लिए एक YouTube Descriptions नामक टेम्पलेट है। यदि आपको यूट्यूब विडियो बनानें के लिए विचारों से संबधित सहायता की आवश्यकता है तो आप इसका उपयोग बहुत ही आसानी से कर सकते है।
कहने का सीधा मतलब यह है कि, आप इस टेम्पलेट का इस्तेमाल करके विडियो के लिए स्क्रिप्ट बनवा सकते है। इससे आप पहले की तुलना में जल्दी विडियो बना पाएंगे और अधिक पैसे कमा पाएंगे।
06. ई-बुक लिखकर पैसे कमाएं
जानकारी के अनुसार, अगर आप एक किताब लिखनें में रुचि रखते है तो Jasper AI आपकी किताब लिखनें में मदद कर सकता है। दरअसल, ऐसा अनुभव किया गया है कि जैस्पर एआई आपकी बच्चो की किताबें लिखने ज्यादा अच्छे से मदद करता है। इसके साथ ही एक बार किताब पूरी तरह से तैयार हो जानें के बाद आप उसे अमेजन या अन्य प्लेफॉर्म पर भी बेंच सकते है। तो आजकल स्टूडेंट के लिए यह विकल्प बहुत ही ज्यादा फायदेमंद रहा है।
07. Facebook विज्ञापन तैयार करके आपसे कमाएं
यदि आप भी अपनी इनकम बढ़ाना चाहते है तो इसके लिए आपको Facebook विज्ञापन एक अच्छा तरीका है। परन्तु, सामान्यत: कॉपीराइटर्स विज्ञापन तैयार के लिए काफी ज्यादा चार्ज करते है। अगर आप बिजनेस में नए है तो आपके पास इतना अधिक पैसा नही होता है कि आप अपने फेसबुक विज्ञापन के लिए कॉपीराइटर्स को हायर करें।
और हां, अब आप Jasper AI की मदद से फेसबुक विज्ञापन बना सकते है। यह आपको दो टेम्पलेट प्रदान करता है जिनका उपयोग करके आप अनुकूलित शीर्षक और टेक्स बना सकते है।
08. एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाएं
अगर हम बात करे Jasper से पैसे कमाने के तो Jasper AI से पैसे कमाना अभूत ही ज्यादा पॉपुलर तरीका माना गया है। साथ ही एफ्लिएट प्रोडक्ट के बारें में लिखना काफी उबाऊ और थकाऊ होता है। दरअसल, अब आप Jasper AI की मदद से आप काफी जल्दी से प्रोडक्ट विवरण लिख सकते है।
इसके आलावा इस AI Tool में आपको Product Description नामक टेम्पलेट्स मिलता है। इन जैस्पर टेम्पलेट्स का इस्तेमाल करके घंटो के काम को केवल कुछ मिनटों में पूरा कर सकते है।
09. कंटेंट राइटिंग करके
यदि आपको अलग अलग विषयो पर लिखना पसंद है, मगर आप ब्लोगिंग नही करना चाहते है तो फ्रीलांसर बन सकते है। फ्रीलासिंग घर बैठे पैसा कमानें का एक लोकप्रिय तरीका है। साथ ही फ्रीलांसर बनकर आप दुसरो को कंटेंट राइटिंग की सेवा प्रदान कर सकते है। फ्रीलासिंग करके पैसे कमानें के लिए आपको कुछ जरुरी कदम उठानें होंगे।
इसके लिए सबसे पहले यह तय करें कि आप किस प्रकार का लेखन करना चाहते है। इसके बाद फ्रीलांसर पर अकाउंट बनाएं। इस पर आपको एक पोर्टफोलियो बनाना होगा जो विभिन्न ग्राहको को आपकी सेवा के बारें में बताता है।
किसी परियोजना को पूरा करनें लगा समय और मेहनत के अनुसार अपनी सेवा के लिए उचित मूल्य का निर्धारण करें। कङी मेहनत और धैर्य के साथ काम करके आप फ्रीलासिंग से अच्छे पैसे कमा सकते है। इसमें Jasper AI आपकी उच्च गुणवत्तापूर्ण लेखन करनें में मदद करता है।
10. पुस्तक डिज़ाइन करके पैसे कमाएं
आपको बताते चले कि, अपने विचारों के बारें में जैस्पर को बता सकते है और अपनी पुस्तक के लिए कवर डिजाइन कर सकते है। इसके अलावा आप अपने ग्राहको को पुस्तक कवर डिजाइन की सेवा लांच कर सकते है, जोकि आजकल के जनरेशन में खूब चलती है।
ये भी पढ़े:
AI Se Paise Kaise Kamaye 2024: AI से पैसे कमाने के 10 आसान तरीके, कमाओ हर महीने लाखों !
AI Se Video Banakar Paise Kaise Kamaye: अब AI के जरिये वीडियो बनाकर हर महीने कमाएं लाखों रुपए !
Instagram Se Paise Kaise Kamaye: Instagram से भर के आएंगे पैसे, इन Tips को करे Follow
YouTube Se Paise Kaise Kamaye | 15+ Best तरीके YouTube से पैसे कमाने के
नमस्कार दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले ताजा News Update मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या Business Ideas या फिर Technology , मनोरंजन व लाइफ स्टाइल से जुड़ी जानकारी।
अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
Image Credit: Google