By: Resham Singh
Soap Dispenser यह एक 2 इन 1 Kitchen Gadgets है जिसमे आपको Soap और डिस्पेंसर रखने की अलग अलग जगह दी होती है।
Filter Spoon इसमें आपको Spoon कुछ इस तरह मिलती है जिसमे आप अगर किसी स्नैक्स को तेल से बाहर निकालते है तो आप उसको आसानी से निकाल सकते है।
Washing Bowl आप वॉशिंग बाउल का इस्तेमाल भी कर सकते है जिसमें आप अपनी सब्जियों, चावल, फल को आसानी से धो सकते है।
Fruit Slicer आप Kitchen Gadgets में Fruit Slicer का इस्तेमाल कर सकते है, जिसमे आप बहुत सरलता से हर एक फल को काट सकते है।
Egg Cooker आप Egg Cooker Kitchen Gadgets का इस्तेमाल कर सकते है, जिसमे आप एक साथ 6 अंडे उबाल सकते है।
Airtight Pot स्वाद लंबे समय तक चले इसके लिए आपको अपने Kitchen Gadgets में Airtight Pot को शामिल करना चाहिए जो की आपके किचन को खास बना देगा।
Multi Chopping Cutter सब्जियां काटने में तकलीफ होती है तो Multi Chopping Cutter का उपयोग कर सकते है जिसमे आप हर एक सब्जी को आसानी से काट सकते है।
Cold Drink Dispenser Cold Drinkको आसान बनाने के लिए Cold Drink Dispenser का उपयोग कर सकते है जिसके सहायता से अपनी कोल्डड्रिंक निकाल सकते है।
Sos Gun यह एक बेहतरीन Kitchen Gadgets है जिसमे आप अपने सॉस को भर सकते है और इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको Trigger दबाना होगा।
Citrus Sprayer इसके इस्तेमाल के लिए अब आपको नींबू निचोड़ने की जरूरत नही है बल्कि इसके लिए आप सिट्रस स्प्रेयर Kitchen Gadgets के रूप से इस्तेमाल कर सकते है।