समर्टफोने की जगह  लेने जा रही है Apple VR Headset

By: Resham Singh

Apple के CEO टिम कुक ने Apple VR Headset को लॉन्च कर दिया है, जिसमे आपको असल जिंदगी और वर्चुअल जिंदगी को जोड़ने का काम किया गया है।

यह एक Virtual Reality का Headset है जिसको हम अपने आंखों के सामने यानी की चश्मे के रूप में पहन सकते है।

इसके अन्दर हमको कई सारे फीचर्स और सेंसर्स देखने को मिलते है, जिससे हम आसानी से इसको Voice के साथ भी कंट्रोल कर सकते है।

Apple VR Headset में जो डिस्प्ले होती है वह हमको Virtual दुनिया का पूरा मजा दिलाती है।

आपको हैरानी होगी की भारत में Apple VR Headset की कीमत 2.88 लाख रुपए है, जो की एक सामान्य व्यक्ति के लिए खरीदना बहुत मुश्किल है।

लेकिन आने वाले समय में इसकी तरह कई कंपनियां ऐसे प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी और आने वाला समय भी हो सकता है की VR Headset का ही हो।

VR Headset आने वाले समय में बहुत प्रसिद्ध होने वाले है।  और यह हर वह कार्य आसानी से कर सकता है।

जोकी एक स्मार्टफोन के द्वारा संभव है।  और आने वाले समय में संभव है की लोग Smartphone से VR Headset में शिफ्ट हो जाए।

आने वाला समय VR Headset का ही है, जिसमे न सिर्फ Apple ने अपना VR HEADSET लॉन्च किया है।

बल्कि इसके साथ में आने वाले समय में Microsoft अपना Helo नाम से VR Headset लॉन्च करेगी।

यह भी पढ़ें |

Apple VR Headset Price in India