By: Resham Singh
Elon musk की Starlink fast internet के लिए Satellite का उपयोग करने वाली है।
अब Satellite की मदद से User को सीधा Network मिलेगा और इसकी वजह से Fast Internet मिलना भी आसान हो जाएगा।
Elon musk की इस घोषणा के साथ ही Network कंपनियों की चिंता बढ़ गई थी।
मंगलवार को इसकी घोषणा करते हुए Elon musk ने कहा, 'छह Satellite को डायरेक्ट टू सेल कैपेबिलिटी के उद्देश्य से भेजा जाएगा।
इसकी मदद से ग्लोबली कनेक्टिविटी मिलने वाली है और कई ऐसे इलाके जहां पर Network की समस्या रहती है, वहां भी Network आएगा।
Elon musk ने जोर देते हुए कहा कि इसकी मदद से दुनिया के किसी भी कोने में Network मिल जाएगा।
Elon musk बताते है, की Satellite की मदद से Network की समस्या तो दूर हो जाएगी।
इससे 7Mb Per Beam भी मिलेगा और Beams स्पीड के मामले में काफी तेज होता है।
ऐसे में ये ऐसी जगहों के लिए बड़ा सॉल्यूशन हो सकता है जहां पर Network की समस्या रहती है।
Elon musk की घोषणा के साथ ये साफ हो गया है, कि वह Mobile Network पर काफी काम कर रहे हैं।