Microsoft Bing AI Image Creator से एक झटके में AI Image कैसे बनाये?

By: Resham Singh

इसके लिए User को सबसे पहले बिंग की ऑफिशियल वेबसाइट (www.bing.com) पर विजिट करना होगा।

यहां Images ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद पेज में दायीं ओर, AI-Image creator पर क्लिक करना होगा।

यहां पर User को Microsoft Account से Sign Up करना होगा।

हालांकि, Sign Up नहीं करना चाहते तो केवल एक इमेज के लिए इसका इस्तेमाल फ्री में किया जा सकता है।

इसके बाद, सवाल दर्ज करने के बाद Create Button पर Click करना होगा।

Bing AI द्वारा AI Image के लिए कुछ समय इंतजार करना होगा।

Image Generate  होने के बाद इसे Download किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें |

Bing AI Image Creator क्या है? AI से शानदार Image कैसे बनाएं?