Technology की दुनिया में होंगे बेहतरीन बदलाव

By: Resham Singh

आपने 2023 में फोल्डेबल स्माटफोन देखे ही होंगे, लेकिन फोल्डेबल स्माटफोन कुछ ही कंपनियां है, जो की बना पा रही हैं।

Foldable Smartphone

जिस वजह से 2023 में फोल्डेबल स्माटफोन को लेकर बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला।

लेकिन आने वाले समय में यानी की 2024 में हमको बहुत से ऐसे Smartphone देखने को मिलेंगे, जो की फोल्डेबल होंगे।

2024 की Technology में जो सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, वह Ai की दुनिया में ही होगा।

AI Assistant

क्योंकि इस Ai की बढ़ती हुई डिमांड और Ai की क्षमताओं का आकलन लगा पाना बहुत ज्यादा मुश्किल है।

इसी तरीके से हमको अपने Smartphone में भी Ai की सुविधा और भी बेहतरीन तरीके से देखने को मिलेगी।

जोकि हमको न सिर्फ एक सामान्य डाटा दिखाएगा, बल्कि हमारे शरीर या फिर हमारे हेल्थ से जुड़ी कई सारी जानकारी भी हमको देने में सक्षम होगा।

अभी तक आपको सिर्फ Ai सिर्फ Digital Technology में ही देखने को मिला था।

AI Hardware

आपको कुछ devices में, Smartphone में, वेबसाइट पर, ऐप पर, देखने को मिला था। लेकिन 2024 में Ai में नया बदलाव होगा।

यूं कहें कि Ai नए क्षेत्र में आगे बढ़ेगा। जिसमें हार्डवेयर के साथ Ai को जोड़ा जाएगा, जो की LG ने भी कर दिखाया है।

यह भी पढ़ें |

पूरी दुनिया में Launch हुई SuperFast Internet, Elon Musk ने Launch की पहली सैटेलाइट