सर्दियों में इन 10 फल को आजमाए, बिना जिम जाए कम होगा आपका बैली फैट

By: Resham Singh

सेब कुछ कारणों से वजन घटाने में सहायता कर सकते हैं वह कैलोरी में कम होते हैं।  एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं और प्राकृतिक रूप से मीठे होते है।

सेब (Apple)

संतरा एक साइट्रस फ्रूट है, जो आपका वजन तेजी से कम करने में मददगार हो सकता है यह शरीर में मौजूद फैट को कम करने में मदद करता है।

संतरा (orange)

सर्दी में अनार खाने से मौसमी बीमारियों से बचाव होने के साथ शेरीर हेल्दी रहता है।

अनार (Pomegranate)

तरबूज वजन कम करने में सहायक हो सकता है। क्योंकि इसमें फैट नहीं होता है और कैलोरी भी कम होती है।

Watermelon

जीवन के इस रेस में हर कोई डिप्रेशन का शिकार हुआ है।अगर आप प्रतिदिन अपने आहार में काले  तिल का उपयोग करते है तो इससे बहुत जल्द छुटकारा पा सकते है।

अमरूद (Guava)

वजन कम करने के लिए ब्रेकफास्ट में पपीता शामिल करना चाहिए। इससे शरीर को एनर्जी मिलती है और एक्स्ट्रा चर्बी कम होती है।

पपीता (Papaya)

शरीफा  में एसीटोजेनिन पाया जाता है। जो मेटाबॉलिज्म बूस्ट करने के कारण यह शरीर की कैलोरी को कम करता है।

शरीफा (Custard Apple)

बड़े हुए वजन और मोटापे को काम करने की जर्नी आसान करने के लिए आप डाइट में अनानास शामिल करें।

अनानस (Pineapple)

केले को खाने से पहले उसे भाप में पका लें । और फिर इसका सेवन करें। यह हाई बीपी को कंट्रोल करने में भी मदद कर सकता है।

केला (Banana)

यह भी पढ़ें |

Lower Abs Workout से बैली फैट को बोले Goodbye