By: Resham Singh
अगर आप की चाहते है, की आपका बुढ़ापा पुरे मौज में बीते। तो आप करोड़पति बनने का ये फॉर्मूला 25 साल की उम्र में शुरू जरुर करें।
इसमें आपको लगातार 30 सालों तक निवेश करना होता है। और हर साल इस निवेश की रकम को 5 फीसदी के हिसाब से बढ़ाना पड़ता है।
आपको 25 साल की उम्र में ही निवेश करना शुरू कर देना चाहिए। हर साल 5 प्रतिशत के हिसाब से लगातार निवेश की रकम बढ़ाते जाते हैं।
55 साल तक 5 फीसदी की दर से लगातार निवेश को बढ़ाते जाने की इस स्ट्रैटेजी को 555 का फॉर्मूला कहा जाता है।
इस स्ट्रैटेजी को अपनाकर आप भी 30 साल बाद करोड़ों के मालिक बन सकते हैं। इसके लिए आपको अभी से ही निवेश करना शुरू कर देना चाहिए।
SIP एक ऐसी स्कीम है, जिसमें पिछले कुछ समय में काफी अच्छा रिटर्न मिला है। Experts SIP का औसतन रिटर्न 12 फीसदी मानते हैं।
SIP के माधयम से आप Mutual Funds में निवेश कर सकते है। तो इसे हर साल 5 फीसदी के हिसाब से बढ़ाते जाते हैं।
30 सालों में आप कुल 15,94,532 रुपए का निवेश करेंगे। लेकिन आपको 12 फीसदी की दर से ब्याज के रूप में रिटर्न 89,52,280 रुपए मिलेगा।
इस तरह 55 साल की उम्र पर आप कुल 1,05,46,812 रुपए के मालिक होंगे। अगर आप इस फॉर्मूले के साथ 5000 रुपए से निवेश शुरू करते हैं।
55 साल की उम्र में 2,63,67,030 रुपए के मालिक हो जाएंगे। और बुढ़ापा में आप भी ख़ुशी-ख़ुशी अपना Life Enjoy कर सकते है।